कम दाम में अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। पिछले दिनों रेडमी 4 (64 जीबी) के दाम घटाने के बाद श्याओमी ने रेडमी 4 (16 जीबी) के कीमत में बड़ी कटौती कर दी है।
मी4 का 16 जीबी मॉडल अब 14,999 रुपये में मिलेगा, जबकि कंपनी ने इसी साल जनवरी में फोन को 19,999 रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि, इसका लेटेस्ट प्राइस टैग 17,999 था। कंपनी ने अप्रैल महीने मे दो हजार रुपये की कटौती की थी।
श्याओमी इंडिया ने यह कदम मी4 के 1 करोड़ बिक्री के टार्गेट को पूरा करने के लिए उठाया है। अगर आप इस भारी छूट के साथ इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो ई-कॉमर्स साइट या कंपनी की MI.COM से खरीद सकते हैं।
कंपनी ने यह भी वादा किया है कि घटे हुए दाम के साथ यह स्मार्टफोन जल्द ही दूसरी ई-कॉमर्स साइट्स और रिटेल स्टोर्स पर भी मिलने लगेगा। दिलचस्प बात यह है कि अब मी 4 15000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। हालांकि, इससे आपका फायदा होगा। बता दें कि श्याओमी ने पिछले दिनों इसी फोन के 64 जीबी वेरियंट की कीमत चार हजार रुपये घटा दी थी।