चीन की बहुचर्चित कंपनी शाओमी के दो स्मार्टफोन रेडमी 4 और Mi नोट 2 जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगें. चीनी सोशल मीडिया साइटस पर दोनो स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हुई हैं इसके बाद इनके कुछ खास फीचर्स का खुलासा हुआ है। तस्वीर में जो खास दिख रहा है वो है मेटल यूनीबॉडी डिजाइन, फिंगरप्रिंट सेंसर।
रेडमी 4 में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो MIUI8 बेस्ड हो सकता है. इसकी डिस्प्ले साइज फुल एचडी के साथ 5 इंच तक हो सकती है. 2 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर इसे खास बनाता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16 जीबी तक हो सकती है और इसमें कैपिसेटिव नेविगेशन बटन भी होगा।
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर शाओमी रेडमी 4 की तस्वीरें लीक हुई थी जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी होने का दावा किया गया था. नई खबरों के मुताबिक इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते है।
कनेक्टविटी फीचर में 4G VOLTE, Wifi 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और GPS भी है. बैटरी की क्षमता 4100mAh तक होगी. रेडमी नोट 4 की कीमत 699 युआन यानी लगभग 7,000 रुपये होगी।
mi नोट 2 को लेकर पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Mi नोट2 की डिजाइन काफी कुछ Mi 5 की तरह ही होगी. स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल कर्व्ड होगा और इस पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ टोम बटन होगी. Mi नोट2 Type-C पोर्ट के साथ आएगा. अगर ये तस्वीरें सच साबित होती हैं तो Mi नोट2 कंपनी का पहला ऐसा फ्लैगशिप होगा जिसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा।
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो नए Miनोट2 में 5.7 इंच की QHD स्क्रीन होगी. ये डिवाइस अपकमिंग स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. ये फोन तीन मैमोरी वैरिएंट 32 जीबी (4 जीबी रैम), 64 जीबी (6 जीबी रैम) और 128 जीबी (6 जीबी रैम) के साथ आता है. इस फैबलेट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. 4,000mAh की बैटरी वाला ये फोन क्विकचार्जिंग सपोर्ट करेगा।