अपनी प्ले सीरीज में भारतीय स्मार्टफोन कंपनी जोलो ने एक और स्मार्टफोन जोड़ा है। खासतौर से गेम्स के शौकीन व बेहतरीन फोटोग्राफी पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए प्ले 8एक्स-1100 स्मार्टफोन लांच किया गया है। इस नए स्मार्टफोन के लांच होने के साथ अब प्ले सीरीज में कुल 3 स्मार्टफोन हो गए हैं।
जोलो ने प्ले 8एक्स-1100 स्मार्टफोन को 14,999 रुपए की कीमत पर मार्केट में उतारा है। स्मार्टफोन में 5 इंच आईपीएस डिस्प्ले, 1.7 गीगा हर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 700 मेगा हर्ट्ज माली जीपीयू व एंड्रायड 4.4 किटकैट मौजूद है। स्मार्टफोन को खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाए जाने पर ध्यान देते हुए इसमें ‘जायरोस्कोप’ सिस्टम डाला गया है जिसकी बदौलत सिक्स-एक्सिस मोशन गेमिंग का आनंद उठाया जा सकता है।
यह बाकी तकनीकों से काफी अच्छा माना जा रहा है। स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ जोलो का प्ले स्टोर भी है जिसकी मदद से ग्राहक ढेर सारे गेम्स को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। मुफ्त गेम्स के अलावा कुछ गेम्स पर कीमत भी अदा करनी होगी लेकिन वो भी जोलो की ओर से कुछ प्रतिशत की छूट के साथ मौजूद हैं। गेम्स के अलावा फोटोग्राफी का भी कंपनी ने काफी ध्यान रखा है।
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एक्समॉर सेंसर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह सभी विशेषताएं आपके फोटोग्राफी अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए काफी हैं। इसके साथ ही कंपनी की ओर से फाइल शेयर करने की एक खास तकनीक ‘फॉटनॉट’ भी उपलब्ध कराई गई है।
जिसकी मदद से दो स्मार्टफोन को साथ में रखने पर साधारण ब्लूटूथ से फाइल शेयर की स्पीड की तुलना में 5 गुणा तेजी से डाटा ट्रांसफर हो जाता है। इसके अलावा स्मार्टफोन 2100 एमएएच लीथियम आयन बैटरी, 16जीबी इंटरनल मेमोरी व कनेक्टिविटी की सभी सुविधाएं से लैस है।