कर्नाटक : भाजपा के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के अचानक किए गए हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बनी है।
इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी। येदियुरप्पा ने कहा कि दिनों-दिन भाजपा के पक्ष में लहर बनती जा रही है।
चित्रदुर्ग में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि इसने नौजवानों में जोश भर दिया है। इससे हमें (कर्नाटक में) लोकसभा की 22 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी कैंपों को बर्बाद करने के कल के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है और इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है।
कुमार विश्वास ने की येदियुरप्पा के बयान की निंदा
येदियुरप्पा के इस बयान के बाद कवि डॉ. कुमार विश्वास ने निंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर इस खबर को कोट करते हुए लिखा है कि सियासी भेड़ियों थोड़ी बहुत गैरत जरूरी है, तवायफ भी किसी मौके पर घुंघरू तोड़ देती है!