नई दिल्ली – राजनाथ सिंह ने कहा कि योग किसी के लिए अनिवार्य नहीं है। हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी से शामिल होने की अपील कर रहे हैं। योग को किसी जाति-पंथ से जोड़कर न देखें। स्वास्थ्य के नजरिए से इसकी अहमियत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मान्यता दिलाई, उससे हम सबका मस्तिष्क ऊंचा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर दुनिया में मान्यता मिली है, उसकी गाइडलाइन में सब साफ है कि योग में क्या-क्या होगा?
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि लखनऊ में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को बड़ा आयोजन किया जाएगा। मैं खुद भी उसमें रहूंगा। इसके लिए हमने कई लोगों को शामिल होने की अपील की है। इसमें करीब 50 हजार लोग शामिल हो सकते हैं।