नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर के खतौली में हुए ट्रेन हादसे ने 23 लोगों की जान ले ली है जबकि इस भीषण दुर्घटना में 150 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे है।
CM Yogi Adityanath at a Gaushala in Gorakhpur pic.twitter.com/3fvNrG589n
— ANI UP (@ANINewsUP) August 20, 2017
इस हादसे को लेकर जहां रेलवे मंत्रालय की लापरवाही सामने आई है तो वहीं इस हादसे पर दुख जताने के बाद आज जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ घटना स्थल पर पहुंचने के बजाय गोशाला पहुंचे तो सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा बुरी तरह से उन पर फूट पड़ा।
लोगों ने जमकर सीएम पर भड़ास निकाली, एक यूजर ने लिखा कि ‘कितने बच्चे मर गए, ट्रेन हादसे में कितने घर उजड़ गए, लेकिन CM साहब को इंसानों से ज्यादा गायों की चिंता है। CM हाउस में एक तबेला ही खुलवा लो।
बच्चों को बचा नही पये।
गाउ साल जाकर लोगो को बेवकूफ बना रह हो
बाकि तो आप से कुछ होने वाला नही है।— Sawant rana (@sanjay13898) August 20, 2017
आप से कुछ होने वाला नहीं है… @सावंत राना नाम के यूजर ने लिखा- ”बच्चों को बचा नहीं पाए। गौशाला जाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हो। आप से कुछ होने वाला नहीं है।”
This man is not capable of being CM of Up
Bhai wake Ek gaushala Ka chukidar bana do— श्याम कंसारा (@Avidyogii) August 20, 2017
@दिल्ली वाले नाम से एक यूजर ने लिखा- ”इनको किसी जंगल में काम करना चाहिए था। कहां यूपी थमा दिया।”
इनको किसी जंगल में काम करना चाहिए था । कहा up थमा दिया
— दिल्लीवाला (@bhatt_anil) August 20, 2017
-@पंकज ने लिखा- ”रेल हादसों के परिवारों के साथ होने के बजाए योगी गायों में chilling out. @एकलव्य नाम नाम से एक यूजर ने लिखा- ”हद हो गई अब।”
गौरतलब है कि ये रेल हादसा शनिवार शाम 5 बजकर 46 मिनट पर तब हुआ जब ट्रेन संख्या 18477 कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरे डिब्बे ट्रैक के पास बने मकानों और स्कूल इमारत में घुस गए। ये हादसा इतना दर्दनाक था कि शव, डिब्बे में बुरी तरह से फंस गए जिन्हें क्रेन से काटकर निकाला गया।
Read more at: http://hindi.oneindia.com/news/india/yogi-adityanath-gets-trolled-not-visiting-utkal-express-train-derailment-site/articlecontent-pf89946-419452.html