संसद टीवी के यूट्यूब चैनल(YouTube channel-Sansad TV) को मंगलवार को कुछ हैकर्स ने हैक कर लिया। संसद टीवी ने जानकारी दी कि Youtube चैनल में सुरक्षा से जुड़ा खतरा सामने आया है। हालांकि, इसे जल्दी ठीक किया जाएगा। इस चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग सहित 15 फरवरी, 2022 को सुबह 1 बजे कुछ हैकर्स द्वारा गलत गतिविधियों के कारण संसद टीवी के YouTube चैनल को बंद करना पड़ा। हैकर्स ने चैनल का नाम बदलकर ‘एथेरियम’ कर दिया।
हालांकि, संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने तुरंत इस मामले पर ध्यान दिया और सुबह करीब 3:45 बजे संसद टीवी चैनल दोबारा प्लेटफोर्म पर आ गया। हालांकि, यह अभी काम नहीं कर रहा है। भारत में साइबर सुरक्षा की घटनाओं पर नजर रखने वाली नोडल एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-एलएन) ने भी संबंधित घटना की सूचना दी और बताया गया कि उसके द्वारा संसद टीवी को सतर्क कर दिया गया था।
संसद टीवी ने बयान जारी कर कहा कि YouTube ने सुरक्षा खतरों के संबंधित मुद्दों को ध्यान में रख इसपर काम करना शुरू कर दिया है। इसे जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा। बता दें कि संसद टीवी के YouTube चैनल पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही व रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाता है।
हालांकि, हैकर्स द्वारा चैनल पर गलत गतिविधियों के कारण यूट्यूब ने चैनल को बंद कर दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि YouTube चैनल द्वारा किन दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया था। वहीं, Google को इस संबंध में जो मेल भेजा गया है, उसका भी अब तक कोई जवाब नहीं आया है। सुबह में, YouTube चैनल पर 404 शो होने लगा, जिसमें कहा गया कि ये पेज उपलब्ध नहीं है