बड़ौदा : भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने बुधवार को दिवाली के मौके पर ऐसा कुछ किया कि अब ट्विटर पर उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेलने में व्यस्त यूसुफ ने बुधवार को बड़ौदा एयरपोर्ट पर जवानों के साथ मिठाई का आदान-प्रदान कर उन्हें दिवाली की बधाई दी।
यूसुफ इन दिनों भाई इरफान पठान के नेतृत्व में रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा टीम की तरफ से खेल रहे हैं। यूसुफ ने इस सत्र की धमाकदेार शुरुआत करते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में दोनों पारियों में शतक जमाए थे। वैसे वे इसके बाद आंध्रप्रदेश के खिलाफ मैच में मात्र 1 रन बना पाए थे।
यूसुफ ने बुधवार को ट्विटर पर फोटोज शेयर किए जिसमें वे बड़ौदा एयरपोर्ट पर जवानों के साथ मिठाई का आदान-प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने इसका कैप्शन दिया, ‘जवानों को सलाम। वे फेस्टिवल के दिन भी ड्यूटी कर रहे हैं। हमने दिवाली के मौके पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।’
यूसुफ ने जवानों के साथ समय बिताने के कुछ फोटोज भी शेयर किए।
यूसुफ द्वारा इस पोस्ट के तुरंत बाद ट्विटर पर उनकी तारीफ होने लगी। शगुफ्ता यास्मिन ने लिखा, ‘यूसुफ आप शानदार काम कर रहे हो।’
फनी तेजा का ट्वीट, ‘यूसुफ भाई को बधाई, आपने जवानों का ध्यान रखा।’
दीपिका पादुकोण का ट्वीट, टीवी प्रोग्राम में खुद को बिजी रखने की बजाए लोगों से मिलकर दिवाली की बधाई दो।