खंडवा : सीएए कानून आज से पुरे देश में लघु हो गया हैं। हालांकि अभी भी पुरे देश में सीएए को लेकर विरोध और समर्थन में प्रोटेस्ट हो रहे हैं। खंडवा में भी शनिवार को सीएए के समर्थन में संघ और भाजपा से जुड़े संगठनों ने धारा 144 का उलंघन कर एक मौन जुलुस निकला। बिना इज्जात निकाले गए इस जुलुस में शामिल भाजपा पे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान और पूर्व सरकार में मंत्री रहे विधायक विजय शाह सहित 50 लोगों पर पुलिस ने नामजद प्रकरण दर्ज कर 300 लोगों पर मामला पंजीबद्ध किया। गौरतलब है की बुरहानपुर में बीते दिनों निकली तिरंगा यात्रा में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस सहित अन्य पर केस दर्ज हो गया था।
धारा 144 लागू होने की वजह से जूलूस की वीडियो और फोटो ग्राफी कराई गई थी । धारा-144 जिले के खंडवा, हरसूद, पंधाना, मूंदी और ओंकारेश्वर नगरों की सीमा के भीतर लागू है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साइबर कैफे संचालकों को आदेशानुसार दस्तावेजों का रिकॉर्ड व अन्य नियमों का पालन करना होगा।
सांसद नंदकुमारसिंह, तीन विधायकों के सहित 300 लोगों पर केस दर्ज देखे सूची