नई दिल्ली- अरविंद केजरीवाल के पंजाब विधानसभा में जीत के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री पद छोडऩे की खबरों का आम आदमी पार्टी(आप) ने खंडन किया है। पार्टी का कहना है कि केजरीवाल दिल्ली सीएम पद पर बने रहेंगे, वे कहीं नहीं जा रहे हैं। इससे पहले एक अंग्रेजी अखबार ने रिपोर्ट दी थी कि केजरीवाल पंजाब में पार्टी की जीत के लिए दिल्ली सीएम पद छोड़ सकते हैं। इसके अनुसार मनीष सिसोदिया को दिल्ली की गद्दी सौंपी जा सकती है। पंजाब में 2017 में विधानसभा चुनाव होना है।
आप के लिए पंजाब राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण भी है और जीत के लिए आसान जगह भी है। पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में आप को चार सीटें मिली थी और चारों पंजाब से मिली थी। पंजाब में वर्तमान में अकाली दल-भाजपा की सरकार है जो कि 2017 में अपने 10 साल पूरे करेगी। आप वहां पर एंटी इंकमबैंसी को सहारा बनाकर बड़ा अभियान चला रही है।
रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल के लिए विधानसभा चुनाव लडऩे को सीट भी तलाशी जा रही है। वे 14 जनवरी को एक रैली को भी संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार केजरीवाल को लगता है कि बिहार में हार से साफ है कि पीएम नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता कम हुई है। इसे देखते हुए पंजाब में आप मजबूत विकल्प बन सकती है।
पंजाब में आप के शानदार प्रदर्शन करने पर केजरीवाल खुद को भाजपा और कांग्रेस विरोधी नेता के रूप में पेश कर सकते हैं।
वर्तमान में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पास कोई मंत्रालय नहीं है। उन्होंने वित्त, शिक्षा, योजना और शहरी विकास जैसे सभी मंत्रालय मनीष सिसोदिया को दे रखे हैं जो कि उपमुख्यमंत्री का पद भी संभाल रहे हैं।