चंडीगढ- शहर के सेक्टर- 18 में बुजुर्ग दंपति को बेरहमी से पीटने वाले युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है जिसमें युवक बुजुर्ग दंपति को बेदर्दी से पीट रहा है। जानकारी के अनुसार पीड़ित दंपति की सेक्टर-18 में मोबाइल की दुकान है।
दुकान के बाहर कैमरे की फुटेज देखने पर नजर आता है कि युवक दुकान में आया और दंपति को पीटने लगा। मारने वाले युवक की पहचान जिब्बी नाम के युवक के तौर पर हुई है जो कि उनके पड़ोस में ही रहता है। इस मारपीट में बुजुर्ग पुरुष के हाथ में चोट आई और वहीं बुजुर्ग महिला का दांत टूट गया।
पीड़ित महिला ने बताया कि पहले आरोपी युवक ने आकर गाली गलौच शुरू की और फिर जब उन दोनों ने विरोध किया तो उन्हें पीटने लगा। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरेपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस मारपीट के पीछे असली वजह क्या थी?
Video– ANI News