मुंबई – आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हाल ही में सस्पेंड हुईं दो टीमों चेन्नै सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के भविष्य पर फैसला करने के लिए रविवार को मुंबई में बैठक की।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस मामले की रिपोर्ट के अध्ययन के लिए एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया है। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि यह कमिटी आईपीएल के मुद्दे पर दिए गए निर्णय का अध्ययन करके छह हफ्ते में अपनी सिफारिशें गवर्निंग काउंसिल को सौंपेगी।
बीसीसीआई ने आज जारी अपनी मीडिया विज्ञप्ति में कहा है कि वह लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों का सम्मान करती है और उनके निर्णय के आधार पर काम करेगी।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला को एक वर्किंग कमिटी के गठन करने के लिए अधिकृत करती है। यह कमिटी इस निर्णय के प्रमुख मुद्दों का अध्ययन करेगी और छह हफ्ते बाद अपनी सिफारिशें आईपीएव गवर्निंग काउंसिल को सौंपेगी।