देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को तेजी का रुख रहा। अच्छे वैश्विक संकेतों के दम पर भारतीय बाजार भी तेजी के साथ खुलने में कामयाब हुए हैं। शुक्रवार को बाजार 400 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ था और आज भी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहा है।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे 14.66 अंकों की तेजी के साथ 24,885.35 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 3.50 अंकों की तेजी के साथ 7,560.05 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.53 अंकों की तेजी के साथ 24,982.22 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.95 अंकों की तेजी के साथ 7,589.50 पर कारोबार करते देखे गए। के साथ कारोबार हो रहा है।
बाजार में चढ़ने वाले सेक्टर्स में इंफ्रा में 1.29 फीसदी की तेजी है। फार्मा और रियल्टी शेयरों में 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी और ऑटो 0.08 फीसदी की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि एफएमसीजी शेयरों 0.35 फीसदी और मेटल शेयरों में 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
निफ्टी 50 के दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में ग्रासिम 4.37 फीसदी और एलएंडटी 3.63 फीसदी ऊपर हैं। ल्यूपिन 1.97 फीसदी और सिप्ला 1.709 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा भारती एयरटेल, हिंडाल्को, केर्न इंडिया, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक 1.30-1.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
दिग्गज गिरने वाले शेयरों में वेदांता 2.44 फीसदी और गेल 2.14 फीसदी फिसले हैं। आईसीआईसीआई बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। ओेएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, जी एंटरटेनमेंट, एसबीआई और एनटीपीसी में 1.86-0.91 फीसदी की गिरावट [आईएएनएस]