आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में किराना की दुकानों में प्लास्टिक चावल बेचने जाने की अफवाह ने लोगों को परेशानी में डाल दिया।
हैदराबाद के सरूरनगर में एक बिरयानी शॉप पर एक ग्राहक ने पाया कि वहां प्लास्टिक चावल का इस्तेमाल किया जा रहा है। उसके बाद मीरपेट की स्थानीय पुलिस ने दावा किया कि किराने की दुकान से खरीदा गया चावल दरअसल प्लास्टिक चावल था।
शाम को सिविल आपूर्ति विभाग के टास्क फोर्स के अधिकारियों ने मीरपेट में दुकान पर छापा मारा और चावल के नमूने जब्त किए जिसकी जांच की जा रही हैं। इस बीच, अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं कि आंध्र प्रदेश के विभिन्न दुकानों पर बड़े पैमाने पर प्लास्टिक चावल बेची जा रही थी जिससे जनता में आतंक पैदा हो गया।
इतना ही नहीं प्लास्टिक चावल की अफवाहों को सोशल मीडिया के द्वारा भी फैलाया जा रहा है जिससे लोगों के बीच भय का माहौल है।
@एजेंसी