श्रीनगर: सेना ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोर में पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है। सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को भी ढेर कर दिया है। इन आतंकियों को मंगलवार को एक एनकाउंटर में सेना ने ढेर किया है। रक्षा सूत्रों की ओर से बताया गया कि आतंकी बांदीपोर के गुरेज से घुसपैठ की कोशिशें कर रहे थे। आतंकियों ने सेना को बक्तूर इलाके में चुनौती दी और सेना की तरफ से जवाब दिया गया।
सूत्रों ने बताया एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इलाके में ऑपरेशन जारी है। इस बीच पाकिस्तान तरफ से राजौरी जिले में एलओसी पर लगातार गोलीबारी की जा रही है। देर रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सेना की पोस्ट्स को निशाना बनाया। पाकिस्तान की तरफ से लगातार छोटे हथियारों से फायरिंग की जा रही है। इसके अलावा मोर्टार से भी फायरिंग की गई। पाक की ओर से मंगलवार को भी सुंदरबनी, तंगधार और केरन सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया गया है। फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था तो वहीं पाक के भी दो सैनिक ढेर हो गए थे। सेना का जो जवान पाक की गोलीबारी में शहीद हुआ है उसका नाम नायक कृष्ण लाल है। 34 वर्ष के नायक कृष्ण लाल अखनूर जिले के घागिरया गांव के रहने वाले थे। राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई नियंत्रण रेखा (एलओसी ) गोलीबारी में वह शहीद हुए हैं।
Rajouri: Pakistan violated ceasefire along the Line of Control (LoC) in Nowshera Sector around 12:30 am today. Indian Army retaliating effectively
— ANI (@ANI) July 30, 2019