नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। रूट ने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा। मैच के दूसरे दिन बेन स्टोक्स 82 रनों की तेज पारी खेलकर आउट हुए। भारत के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह, अश्विन और शाहबाज नदीम दो-दो विकेट चटका चुके हैं।
- 04:45 PM: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर बनाए 555 रन। बेस 28 और जैक लीच 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
- 04:40 PM: 179 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 550/8, बेस 28 और जैक लीच 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- 04:24 PM: 175 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 537/8, बेस 20 और जैक लीच 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 04:00 PM: 169.3 ओवर में ईशांत शर्मा ने जोफ्रा आर्चर को किया पहली ही गेंद पर बोल्ड। आर्चर बिना खाता खोले लौटे पवेलियन। 170 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 528/8, बेस 18, जैक लीच 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 03:48 PM: 168 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 521/6, बटलर 26 और बेस 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 03:37 PM: 164.5 ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर लगाया बटलर ने चौका और इसके साथ ही इंग्लैंड के 500 रन भी पूरे हुए। 165 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 501/6, बटलर 22 और बेस 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 03:28 PM: 163 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 495/6, बटलर 18 और बेस एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 03:19 PM: 160 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 485/6, बटलर 9 और बेस एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 03:03 PM: 153.6 ओवर में शाहबाज नदीम की गेंद पर जो रूट एलबीडब्ल्यू आउट हुए। रूट ने 218 रनों की शानदार पारी खेली। नए बल्लेबाज डॉमिनिक बेस आए हैं। 155 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 478/4, बेस 0 और बटलर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।