मुकुल राय ने एक बार फिर घर वापसी करते हुए शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। इससे पहले वे अपने घर से तृणमूल भवन के लिए निकले थे, जहां पर वे टीएमसी का दामन थाम लिया। मुकुल रॉय ने 2017 के नवंबर में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था। उससे पहले तक मुकुल रॉय टीएमसी में दूसरे नंबर की हैसियत थे और पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
मुकुल रॉय बोले मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय को भविष्य में किस पद की ज़िम्मेदारी दी जाएगी इस सवाल का जवाब देते हुए ने कहा मुकुल रॉय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, पहले वे जो भूमिका निभाते थे, भविष्य में भी वे वही भूमिका निभाएंगे। TMC एक परिवार है
मुकुल रॉय ने काफी दिनों से भारतीय जनता पार्टी के साथ दूरियां बना ली थी। हाल में बंगाल बीजेपी की बैठक के दौरान भी शौमिक भट्टाचार्य और मुकुल रॉय उसमें नहीं गए थे। पिछले कई दिनों से मुकुल रॉय के टीएमसी ज्वाइन करने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी।