नई दिल्ली- दिल्ली के रामलीला मैदान में आज तीनों नगर निगमों का विशेष अधिवेशन चल रहा है जिसमें आंदोलन और सांस्कृतिक छटा के लिए मशहूर दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार को गजब की ‘सियासी लीला’ देखने को मिली ! यहां दिल्ली के तीनों एमसीडी का एक विशेष सत्र चल रहा था, जहां देखते-देखते जमकर हंगामा हो हुआ. हालात ऐसे बन पड़े कि बीजेपी और आम आदमी के पार्षद एक-दूसरे से हाथापाई पर उतर आएं ! यही नहीं, बीजेपी के निगम पार्षद ने इस दौरान AAP के निगम पार्षद को चांटा भी जड़ दिया !
गौरतलब है कि अधिवेशन चल ही रहा था कि वहां बैठे आम आदमी पार्टी के पार्षद राकेश कुमार से कहा गया कि वो वहां टोपी पहनकर न बैठें। भाजपा पार्षदों ने उनसे कहा कि कोई भी यहां टोपी पहनकर नहीं बैठ सकते जिसके बाद राकेश कुमार और भाजपा पार्षदों में कहासुनी हो गई।
मंच पर बैठे लोगों का दावा तो ये भी है कि उन्हें मंच से भी आग्रह किया गया था कि वह अधिवेशन में टोपी पहनकर न बैठें। इसके बाद राकेश कुमार कहने लगे कि वो मंच से बोलना चाहते हैं तब उनसे कहा गया कि वो अपनी बारी का इंतजार करें।