खण्डवा – शनिवार रात करीब रात 8 बजे मोघट थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने थाना परिसर में स्थित एक कक्ष में महिला आरक्षक के साथ छेड़खानी व् बदसलूकी की जिसकी आम आदमी पार्टी आलोचना करती है तथा उन्हें तुरंत निरस्त करने के मांग करती है इसके तहत आज रविवार को मोघट थाने के सामने आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने धरना दिया तथा मांग की कि थाना प्रभारी के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाये तथा महिला आरक्षक को उचित न्याय मिले |आम आदमी पार्टी मांग करती है की उक्त टी आई के खिलाफ धारा 354बी तथा 376 बी में भी कायमी की जाए ।
आज रविवार को सुबह से धरने पर बैठे कार्यकर्ताओ द्वारा तुरंत कार्यवाही की मांग की गई परन्तु लग रहा है की प्रशाशन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा इसमें प्रशाशन की मंशा पर भी शक हो रहा है और लग रहा है की कही थाना प्रभारी को बचाने की कोई कोशिश तो नहीं हो रही | अब सवाल ये उठता है के क्या कोई आम आदमी द्वारा यह घटना घटित होती तब भी प्रशाशन द्वारा यही बर्ताव किया जाता | आम आदमी पार्टी प्रशासन द्वारा किया जा रहे इस बर्ताव की भी निंदा करती है तथा जल्द से जल्द कोई ठोस निर्णय की मांग करती है |
आज जहा पुरे देश में महिला की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है वहीँ मध्यप्रदेश में इस तरह की घटनाये बड़ती जा रही और अगर महिलाये थाना क्षेत्र के अन्दर ही सुरक्षित नहीं है तो हमारी आम बहनों की सुरक्षा कैसे होगी । पुलिस कप्तान और DSP सुनीता रावत के आश्वासन के बाद और ये बताने के बाद की कल दिनाकं 16-02-15 को पीड़ित महिला आरक्षक के बयान धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सम्मक्ष करने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी ।
आम आदमी पार्टी कल दिनांक 16-02-15 को सुबह 11 बजे से नगर निगम पर पीडिता के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष होने तक धरने पर बैठेगी और बताना चाहती है महिला शोषण के खिलाफ पार्टी हर तरह से विरोध करेगी ।
धरना में राज्य कार्यकारणी सदस्य चित रूपा पालित, जोन सहायक डॉ बी पी मिश्रा , जोन कोषाद्यक्ष इबादत खान , महिला शक्ति सयोजक मल्लिका देव नाथ, तरुण मंडलोई अज्जू भाई, दिलावर अली , हरीश लालवानी, संजय महेश्वरी वा एंव लोग बहुत बड़ी संख्या में मौजूद थे ।