आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान साने आया है दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्होंने दिल्ली हिंसा के एक अभियुक्त ताहिर हुसैन को 24-25 फ़रवरी की रात में रेस्क्यू किया था।
गौरतलब है की आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा में शामिल होने और ख़ासकर आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के क़त्ल के आरोप में उनपर हत्या का केस दर्ज किया है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने भी उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर एक सिंगला ने कहा की 24-25 फ़रवरी की रात कुछ लोगों ने हमें बताया था कि कोई पार्षद हैं जो फंसे हुए हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं उसके बाद पुलिस ने जाकर उनको रेस्क्यू किया था
Ajit Kumar Singla, Additional Commissioner of Police on suspended AAP Councillor Tahir Hussain: On the intervening night of 24-25 some people told us that some Councillor is stuck & feeling insecure, he was then rescued from the lane. #Delhi pic.twitter.com/rxz9zLTljG
— ANI (@ANI) March 3, 2020
हालांकि ताहिर हुसैन कहते रहे हैं कि वो ख़ुद हिंसा के शिकार हुए थे और जब दंगाइयों ने उनके घर को घेर लिया था तो उन्होंने पुलिस को मदद के लिए कई बार फ़ोन किया था। ताहिर हुसैन का video भी सोशल मीडिया पर viral हुआ था।