यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस भी सपा-बसपा गठबंधन में शामिल है। जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या आप गठबंधन के मुद्दे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से फिर बात करेंगे तो उनका जवाब था कि ‘यूपी को हाथ भी पसंद है और हाथी भी पसंद है’।
वैसे अखिलेश ने कांग्रेस का सपा-बसपा गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जितना कांग्रेस यूपी में सीट जीतने पर जोर लगा रही हैं, उतना एमपी, झारखंड, राजस्थान में लगाती तो शायद ज्यादा सीटें जीतती।
अखिलेश से जब बीजेपी को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि बीजेपी की बात शौचालय बनाने से शुरू होती है शौचालय पर खत्म होती है। कांग्रेस एक गड्ढे का शौचालय बना रही थी, बीजेपी दो गड्ढे का शौचालय बना रही है। लेकिन किसी शौचालय में पानी नहीं दिया।
लोकसभा सत्र के आखिरी दिन मुलायम सिंह द्वारा पीएम मोदी को फिर से पीएम बनने का आशीर्वाद देने पर अखिलेश ने सफाई देते हुए कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी आशिर्वाद दिया था क्या वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें?