अल्काटेल ने अपना नया स्मार्टफोन स्ट्रीक लॉन्च किया है। ये एक वन-हैंड इस्तेमाल वाला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत 29.99 डॉलर रखी गई है
Read more: आपके बजट में स्मार्टफोन जो हो बेहतर
(लगभग 2000 रुपये) एंड्रॉयड 6.0 पर चलने वाला ये पहला इतना सस्ता 4G स्मार्टफ़ोन स्मार्टफोन है। और इसे फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है।
Read more: सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा 3 महीने तक फ्री 4G
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 854 x 480 रिजॉल्यूशन के साथ 4.5-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें 1.1GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 210 प्रोसेसर औऱ 1 जीबी रैम दिया गया है। 8GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसको SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Read more: कम हुई Zen के इस स्मार्टफोन की कीमत !
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा मौजूद है।यह 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है।
Read more: ये कंपनी दे रही है स्मार्टफोन की कीमत में लैपटॉप
इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई, GPS, माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इस स्मार्टफ़ोन में 1780mAh की बैटरी मौजूद है।
सिर्फ 2000 रूपए में 4G स्मार्टफोन !
Alcatel Streak Budget-Friendly Smartphone officially