अब बात अगर वेब सीरीज की हो रही है और एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन के नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। हाल ही में ALT BALAJI ‘गंदी बात’ का बेहद बोल्ड वेब सीरीज लेकर आया है। खबरों के मुताबिक ये वेबसीरीज केवल 10 एपिसोड की होगी।
सोशल मीडिया के दौर में वेब सीरीज का चलन जोरों पर है. एक ओर जहां एडल्ट कंटेट को सेंसर बोर्ड की कैंची से होकर गुजरना पड़ता वहीं ये वेब सीरीज धड़ल्ले से अपने संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
सेंसर बोर्ड की पैनी नजर को देखते हुए कई प्रोडयूसर और डायरेक्टर अब ऑनलाइन ट्रैफिक को ध्यान में रखकर वेब सीरीज बना रहे हैं।
टीवीएफ, बेक्ड, फ्लेम और लाइफ सही है..ये कुछ ऐसी वेब सीरिज के नाम हैं जिन्होंने बहुत कम समय में ज्यादा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। इन्हें देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि ऐसी वेब सीरीज सीधे सपाट शब्दों में दर्शकों तक अपना मैसेज पहुंचा रही हैं।
अब बात अगर वेब सीरीज की हो रही है और एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन के नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। हाल ही में ALT BALAJI ‘गंदी बात’ का बेहद बोल्ड वेब सीरीज लेकर आया है। खबरों के मुताबिक ये वेबसीरीज केवल 10 एपिसोड की होगी।
इस वेब सीरिज का ट्रेलर बेहद बोल्ड नजर आता है. यह सीरीज देशी भाभी की कहानियों एक अलग अंदाज में लेकर आ रही हैं. इस वेब सीरिज में वे शामिल हैं जिनपर समाज में बात करना टैबू माना जाता है।इसके अलावा इसमें ऐसे विषयों पर बात की जाएगी जिनपर लोग खुलकर बात करना पसंद नहीं करते या करने में असहज महसूस करते हैं।
इस वेब सीरिज को देखते वक्त आपको ध्यान देना होगा कि आपके आसपास कोई न बैठा है। सरल भाषा में कहें तो आपको अकेले में इस वेब सीरिज के एपिसोड देखने होंगे।इसमें देवर-भाभी, ससुर बहू और कामुक उत्तेजनाओं को खुलकर दिखाया गया है। हालांकि ”गंदी बात” के को लेकर दर्शकों को लेकर मिलेजुले रिएक्शन हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि यह वेब सीरिज कॉन्सेप्ट को बर्बाद कर सकता है. कुछ का कहना है कि अब समय आ गया है कि इन विषयों पर खुलकर बात की जाए।