नई दिल्ली: पिछले वर्ष दिल्ली के बुराड़ी में एक परिवार के सभी 11 सदस्यों का घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया था। ठीक इसी तरह की घटना एक बार फिर से हरियाणा के गुरुग्राम में सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां एक युवक ने अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या करने के बाद खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। मृतक की पहचान डॉक्टर प्रकाश सिंह के तौर पर हुई है, जिनका शव परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ आज सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 49 में मिला है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार प्रकाश हैदराबाद स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में काम करते थे। जबकि उनकी पत्नी एक प्राइवेट स्कूल चलाती थीं। सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बुराड़ी में भी इस तरह से परिवार के सभी सदस्यों का शव घर में मिलने से हड़कंप मच गया था। यह घटना बुराड़ी के संतनगर की गली नंबर 2 के मकान नंबर 137 में हुई थी। जिन लोगों के शव पाए गए थे उसमे सात महिलाएं, चार पुरुष थे, जिसमे से दो लोग नाबालिग भी थे। नौ लोगों के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए थे, जबकि उनकी आंखों में पट्टी बंधी हुई थी।
बता दें कि संतनगर के एक मकान में दो भाई अपने परिवारों के साथ पिछले कई सालों से साथ रह रहे थे। लेकिन अगली सुबह साढ़े सात बजे के आसपास जब पड़ोसी ने देखा कि मकान मालिक ने अपनी दुकान नहीं खोली है तो वह सीढ़ियों से ऊपर देखने चला गया। दरवाजा खुला था और अंदर 11 लाशें थीं। वह घर दो भाई, उनकी पत्नी, बच्चे और बुजुर्ग मां समेत सबकी लाशों का कब्रगाह नजर आ रहा था
दरअसल, बुराड़ी के जिस मकान के अंदर परिवार के 11 सदस्यों की लाशें मिली हैं, उस मकान की बाहरी दीवार की तरफ घर के अंदर से प्लास्टिक के 11 पाइप निकले हुए हैं। इन 11 पाइपों में से सात पाइपों के मुंह नीचे की तरफ झुके हैं जबकि 4 के मुंह सामने की तरफ है। जिसके बाद इस हत्याकांड में अंधविश्वास की वजह भी सामने आई थी।