आप अगर WhatsApp पर वीडियो कॉल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि वीडियो कॉलिंग की आदत आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है। इसके जरिए आपका WhatsApp अकाउंट भी हैक किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी वेबसाइट ZDnet ने WhatsApp पर एक अलग तरह की हैकिंग का खुलासा किया है। वेबसाइट के अनुसार WhatsApp में एक ऐसा बग पाया गया है, जिसके जरिए हैकर्स यूजर्स के अकाउंट का एक्सेस कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक यूजर जब किसी इनकमिंग वीडियो कॉल को रिसीव करते हैं तो हैकर्स को उनके अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है।
टेक रिपोर्ट्स की मानें तो एंड्रॉयड और iOS पर इस्तेमाल किए जा रहे WhatsApp पर सबसे पहले यह बग अगस्त में देखा गया था, जिसे फेसबुक ने अक्टूबर में ठीक भी कर दिया था।
WhatsApp ने इसको फिक्स कर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 28 सितंबर को और iOS के लिए 3 अक्टूबर को अपडेट पेश किया।
इस बग का पता रिसर्चर ट्रैविस ऑर्मेंडी ने लगाया। उन्होंने अपने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘यह एक बड़ी बात है। महज एक कॉल से आपका WhatsApp हैक हो सकता है।’
हालांकि WhatsApp ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें एक भी ऐसा केस नहीं मिला जो इस बग के कारण प्रभावित हुआ है।
WhatsApp के प्रवक्ता ने ZDnet से बात करते हुए कहा कि WhatsApp को सुरक्षित बनाने के लिए हम लगातार सिक्योरिटी रिसर्चर्स को जोड़ते रहते हैं। इस मुद्दे को हल करने के लिए हमने तुरंत इसका फिक्स जारी किया।