नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इंडो-पाक रिलेशन में फैले तनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है,मीडिया से बात करते हुए रावत ने कहा कि पाकिस्तान में स्थित बालाकोट आतंकवादी शिविर फिर से सक्रिय हो गया है और कम से कम 500 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं लेकिन सेना पूरी तरह से सजग है, हर मौर्चे पर जवाब देने के लिए, जनरल रावत ने यह भी कहा कि आज देश में इस्लाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए जरूरत है कि धर्म गुरु लोगों को सच में इस्लाम का सही अर्थ समझाएं।
चेन्नई में मीडिया से बातचीत में सेना प्रमुख ने कहा कि मैं समझता हूं कि कुछ तत्व इस्लाम की गलत व्याख्या कर रहे हैं जो यह चाहते हैं कि अव्यवस्था पैदा हो और ऐसे तत्वों को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पाला जा रहा है, मैं समझता हूं कि यह महत्वपूर्ण है कि हमारे जो धर्म गुरु हैं, वे इस्लाम का सही अर्थ बताएं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश और तेज कर दिया है।
Army Chief General Bipin Rawat in Chennai: There is a communication breakdown between terrorists in the Kashmir Valley and their handlers in Pakistan but there is no communication breakdown between people to people. pic.twitter.com/gYDJQXU2pE
— ANI (@ANI) September 23, 2019
हमारी उत्तर और पश्चिम की सीमाओं पर टेंशन है और हमारे पड़ोसियों के साथ संबंध सही नहीं है, ऐसे में हमें सेना का नेतृत्व करने में सक्षम लीडर्स की जरूरत है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए सीजफायर का उल्लंघन करता है, हम सीजफायर के उल्लंघन से निपटना जानते हैं, हमारे सैनिकों को पता है कि कैसे कार्रवाई करना है, हम सतर्क हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकतम घुसपैठ को नाकाम किया जाए।
Army Chief General Bipin Rawat in Chennai: I feel the interpretation of Islam by some elements who possibly want to create disruption is being fed to large number of people. I think it is important we have preachers who convey the correct meaning of Islam. pic.twitter.com/io4glCouYL
— ANI (@ANI) September 23, 2019
रावत ने ये भी कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकी और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के बीच संपर्क टूटा है लेकिन आम लोगों के बीच संपर्क बना हुआ है। युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता है, केवल जीत होती है, हमें सेना में ऐसे लीडर्स की जरूरत है, जो कहते हो कि मुझे फॉलो करो, लेकिन अब आगे बढ़ो। हमारा पश्चिमी पड़ोसी राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ा रहा है और जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है लेकिन हमारी सेना दु्श्मन को मात देने के लिए हर तरह से तैयार है।