मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में परिजनों की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर शादी करने वाले प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने धोखे से बुलाकर बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद दोनों की पिटाई की गई। युवक किसी तरह उनके चंगुल से निकल कर थाने पहुंचा। युवक की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची वहां बंधक बनी युवती को मुक्त कराया।
जानकारी के अनुसार, युवक लुधियाना का रहने वाला है। वह यहां मलियाना में अपने मामा के यहां रहकर नौकरी करता था। युवक का पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन दोनों की बिरादरी अलग होने के कारण परिजन उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे। करीब दो माह पूर्व दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली और लुधियाना रहने लगे।
आरोप है कि कुछ दिन पहले युवती के परिजनों ने उससे बात की और दोनों की रीति रिवाज के साथ शादी करने की बात कहकर उन्हें मेरठ आने के लिए कहा। यहां उन्होंने एक रिसॉर्ट का नाम बताया और कहा कि वह दोनों को यहां से रीति रिवाज के साथ विदा करना चाहते हैं। आरोप है कि जब शुक्रवार को दोनों मेरठ बताए गए रिसॉर्ट में पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद युवती के परिजनां ने उन्हें बंधक बना लिया और पिटाई की। किसी तरह युवक वहां बचकर थाना कंकरखेड़ा की शोभापुर पुलिस चौकी पहुंचा, लेकिन पुलिस ने मामला टीपीनगर का बताकर उसे वहां भेज दिया।
थाना टीपी नगर पुलिस ने युवक को घटना स्थल थाना परतापुर क्षेत्र का बताकर वहां भेज दिया। बाद में परतापुर थाना पुलिस युवक के साथ उसके बताए गए रिसोर्ट पर पहुंची और युवती को मुक्त कराया। बाद में युवती ने युवक के साथ जाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे जबरन खाली पेपर पर साइन कराए गए। युवती अपने परिजनों के साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन उसे जबरन पुलिस ने उनके साथ भेज दिया। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी परतापुर सुभाष अत्री का कहना है कि युवक की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। यदि वह लिखित शिकायत देता है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।