भोपाल: राजधानी के कमला नगर इलाके में रविवार अल सुबह 9 साल की बच्ची का शव नाले में पड़ा मिला। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद बच्ची का गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। बच्ची शनिवार रात घर के करीब से लापता हुई थी।.
पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मंडवा बस्ती के पास रहने वाली बच्ची रात करीब 8 बजे घर के पास दुकान पर सामान लेने गई थी। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश शुरू की। काफी देर तक बच्ची के नहीं मिलने पर परिजन थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। इलाके के पार्षद को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को फोन कर बच्ची की तलाश तुरंत शुरू करने के लिए कहा।
इसके बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद ही सच सामने आ पाएगा। इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहे हैं।समय रहते अगर उसकी तलाश शुरू की जाती तो वह मिल जाती। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन के मुताबिक- विष्णु नाम के एक संदिग्ध आरोपी की पहचान की गई है। वह पीड़ित परिवार के घर के पास ही रहता है। उसके परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को आरोपी की लोकेशन पता चली है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बच्ची की खोज में पुलिस की 20 टीम लगाई गई थीं। लेकिन अफसोस है कि हम बच्ची को बचा नहीं पाए। घटना की सूचना मिलने पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर सही तरीके से काम करती तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।
पीड़ित परिवार से थाणे में बुलाया गुटखा और पानी
बच्ची के परिजन अनुसार जब रात में वे लोग थाने गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तब पुलिस वालों ने उनके साथ काफी अभद्रता की, पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया रात करीब 8 बजे जब वे थाने पहुचे तो उपस्थित स्टाफ ने पहले तो उनसे कहा के बच्ची किसी के साथ भाग गयी होगी और तुम लोग यहाँ उपद्रव कर रहे हो, इसके बाद पुलिस वालों ने उनसे गुटखा और पानी बुलवाया और इस तारह पूरी रात उन्हें परेशान किया गया।
एक ASI, एक हवलदार और चार सिपाही सस्पेंड
इस घटना के बाद थाने के एक एएसआई, एक हवलदार और चार सिपाहियों को निलंबित किया गया है, इन सभी पर आरोप है कि थाने पर मौजद स्टाफ ने लापता बच्ची की तलाश करने से मना कर दिया था।
एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि बच्ची के लापता होने की शिकायत के बाद भी त्वरित कार्रवाई न करने पर पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों से जांच करवाई जा रही है। परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ की जारी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।