उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मारे गए आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया है कि अंकित के शरीर पर चोटों के कुल 51 निशान पाए गए थे। इनमें से 18 चाकू से वार के थे।
वहीं, शरीर के बाकी हिस्सों पर किसी भारी वस्तु से प्रहार करने के 33 निशान मिले थे। इससे पूर्व शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया था उपद्रवियों ने अंकित को 400 से अधिक जगह चाकू मारे हैं।
रिपोर्ट में चोटों की वजह से सदमे से मौत का कारण बताया गया है। हमले के दौरान अंकित के फेफड़ों और मस्तिष्क में खून का रिसाव होने से अंकित की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि कि अंकित के सीने, जांघ, पैर और शरीर के पिछले हिस्से में चाकू के गहरे घाव थे। उस पर बेरहमी के साथ कई वार किए गए थे।
अंकित के सिर में भी चोट के निशान थे। इसके अलावा उसके शरीर पर लोहे की रॉड या डंडे से चोट के 33 निशान थे। ये सभी निशान लाल, नीले या बैंगनी रंग के थे।
इसके अलावा छह निशान घसीटने के भी हैं। ऐसा लगता है कि घसीटने के दौरान अंकित को खरोंचे आई होंगी।
अंकित के शरीर पर चाकू के चार सौ निशान के बारे में पूछने पर दिल्ली पुलिस अधिकारी गोलमोल जवाब देते रहे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अंकित हत्याकांड में पुलिस ने पहले ही सलमान नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को पुलिस ने मामले में इस मामले फिरोज, जावेद, गुलफाम, शुएब और अनस को गिरफ्तार कर लिया है।
अंकित मामले में स्पेशल सेल ने अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कई आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते 25 फरवरी को आप के निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन के घर के पास उपद्रवियों ने अंकित की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
अगले दिन चांदबाग के नाले से अंकित का शव बरामद हुआ था। अंकित के परिजनों ने ताहिर हुसैन पर हत्या करने का आरोप लगाया था।