बिहार में नीतीश सरकार ने शराबबंदी के अब गुटखा, पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया है। मैग्नीशियम कार्बोनेट युक्त पान मसाला के निर्माण करने, भंडार करने, वितरण करने, परिवहन और बिक्री करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यह प्रतिबंध फिलहाल एक साल के लिए ही लगाया गया है। बिहार में इससे पहले नीतीश सरकार ने शराब पर प्रतिबंध लगाया था।
बता दें कि बिहार में अलग-अलग जिलों से जून से अगस्त 2019 के बीच 20 नामी गिरामी पान मसाला कंपनियों के सैंपल जब्त किए गए थे।
इनकी जांच में मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा अधिक पाए जाने के बाद यह रोक लगाई गई है। बिहार में इससे पहले नीतीश सरकार ने शराब पर प्रतिबंध लगाया था।
मैग्निशियम कार्बोनेट का प्रयोग फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड रेगुलेशन 2011 का उल्लंघन है। इसके लगातार सेवन से एक्यूट हाइपर मैग्नीशिया और कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।