नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बयान दिया था, उसपर महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता माधव भंडारी ने पलटवार किया है। माधव भंडारी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को सोच समझकर बोलना चाहिए। उनको किसी ने किरायेदार नहीं कहा। लेकिन हिस्सेदारी की भाषा बोलेंगेग तो हिस्सेदारी 1947 में दे दी, तो मामला खत्म हो गया है।
बता दें कि ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था अगर वो मंदिर जा सकते हैं तो हम भी मस्जिद जा सकते हैं, अगर मोदी गुफा में बैठ सकते हैं, तो हम मुस्लिम भी गर्व से मस्जिदों में नमाज पढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी से मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि संविधान देश के हर नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। अगर मोदी मंदिर में जा सकते हैं तो हम भी अपनी मस्जिदों में जा सकते हैं, अगर मोदी गुफा में जाकर बैठ सकते हैं, तो हम मुस्लिम भी गर्व से मस्जिदों में नमाज पढ़ सकते हैं। 300 से ज्यादा सीटें हासिल करना बहुत बड़ी बात नहीं है, क्योंकि भारत में संविधान अभी तक जीवित है। भाजपा की 300 सीटें, हमारे अधिकारों को हमसे छीन नहीं सकतीं। भारत का कानून और संविधान हमें हमारे धर्म का पालन करने की अनुमति देता है।’
ओवैसी ने कहा कि ‘अगर कोई ये समझ रहा है कि हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम 300 सीट जीतकर, हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे, नहीं हो सकेगा। वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर, असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा। हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे।’ आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के दम पर प्रचंड बहुमत के साथ 300 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, एनडीए के खाते में 353 सीटें गई हैं।