36.1 C
Indore
Thursday, May 2, 2024
Home Blog Page 19

पेसा अधिनियम जनजातीय भाई-बहनों की जिन्दगी बदलने की सामाजिक क्रांति : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा अधिनियम जनजातीय भाई-बहनों की जिन्दगी बदलने की सामाजिक क्रान्ति है। जनता की शक्तियाँ जनता तक पहुँचाने, पंचायती राज को और सशक्त बनाने और निर्णय लेने की ताकत गाँव और गरीब के हाथों में देने का है। इसलिए अधिनियम की जानकारी देने के लिए मास्टर ट्रेनर्स के रूप में आपको चुना गया है। पेसा अधिनियम को भली-भांति समझ कर इसके प्रावधान लोगों तक पहुँचाने का कार्य करें, जिससे उनके मन में किसी भी प्रकार का भ्रम न रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय से पेसा अधिनियम की जागरूकता के लिए बनाए गए मास्टर ट्रेनर्स से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा कर रहे थे। अपर मुख्य सचिव श्री अशोक शाह सहित 20 जिलों एवं 89 विकासखंडों के अधिकारी वर्चुअली शामिल थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेसा कोई कर्मकांड नहीं एक सामाजिक क्रांति है। अंतर आत्मा से जनजातीय भाई-बहनों को उनके अधिकारों को देने का क्रांतिकारी प्रयास है। इसको मैं जगह-जगह जाकर बारीकी से समझा रहा हूँ। आप भी गंभीरता से पेसा अधिनियम को समझ कर जनता को जागरूक करें। मैं पेसा अधिनियम को जमीन पर लागू करवा कर ही चैन की साँस लूंगा। मुझे विश्वास है कि मास्टर ट्रेनर्स जनता जनार्दन को पेसा अधिनियम के बारे में ठीक से समझाएंगे। जनता को उसके अधिकारों को देना हमारी प्रतिबद्धता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स पहले स्वयं पेसा अधिनियम को भली-भाँति समझ लें, जिससे अन्य प्रशिक्षकों को आप ठीक से समझा सकें। प्रशिक्षक आम समझाने का कार्य करेंगे। अधिनियम की सरल, क्षेत्रीय और ग्रामीणों की भाषा में जनता को जानकारी दी जाए। यह अधिनियम लोगों के दिल और दिमाग पर उतर जाए, ऐसा प्रयास करें। अधिनियम के संबंध में लोगों के हर तरह के भ्रम दूर करें। प्रारंभ में यह अधिनियम प्रदेश के 89 विकासखंडों में क्रियान्वित किया जा रहा है। आगे चलकर इस अधिनियम को अन्य विकासखंडों में भी लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जब समाज में बड़ा बदलाव करने का अवसर मिलता है। इस अवसर का मास्टर्स ट्रेनर्स भली-भाँति निर्वहन करें। जनता को सशक्त बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ें। जनता भी अपने अधिकारों का प्रयोग कर अपने आपको सशक्त बनाने का प्रयास करे।

 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर हो पेंशन सह अन्य देयकों का भुगतान: राज्यपाल सुश्री उइके

राज्यपाल सुश्री उइके
केंद्र द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों के लिए विभिन्न विभागों को आबंटित विशेष फंड का हो शत प्रतिशत उपयोग प्रधान महालेखाकार छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ऑडिट सप्ताह-2022 के समापन समारोह में शामिल हुईं राज्यपाल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर हो भुगतान रिपोर्ट के आधार पर ही राज्य एवं देश की आर्थिक सुदृढ़ता प्रधान महालेखाकार कार्यालय रायपुर में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज आडिट दिवस के अवसर पर प्रधान महालेखाकार कार्यालय रायपुर में आयोजित ऑडिट सप्ताह-2022 में शामिल हुई। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक एवं उनके क्षेत्रीय कार्यालयों के कार्यों को संवेदनशील बताया। विभाग के कार्यों को अति महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इस विभाग की ईमानदारी  पर ही देश एवं राज्यों के आर्थिक सुदृढ़ता एवं विकास निर्भर करता है। उन्होंने सेवानिवृत्त पेंशनधारियों के संबंध मं  कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समय पर सभी को पेंशन की राशि मिलने की प्रक्रिया प्रारंभ होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों के बेहतर विकास के लिए, केंद्र सरकार द्वारा आंबटित राशि के शत प्रतिशत उपयोग करने का भी आग्रह किया।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कार्यक्रम के अवसर पर बताया कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय एवं उसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय कार्यालयों के द्वारा राज्य के विभिन्न लेखाओं, न्यायाधीशों, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों, लोकायुक्तों एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के साथ विभिन्न संस्थाओं के लेखाओं का संधारण किया जाता है। राज्यपाल ने इनके कार्यों को बहुत महत्वपूर्ण बताया। सी.ए.जी. की रिपोर्ट केन्द्र में संसद एवं राज्य में विधान सभाओं के समक्ष रखी जाती है और इस रिपोर्ट के आधार पर संसद की विभिन्न समिति अपने सुझाव सदन के पटल पर रखती है। परिणामतः प्रशासन में कार्य-कुशलता, पारदर्शिता एवं उत्तर दायित्व की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि इन लेखा परीक्षण का उद्देश्य पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ, लाभार्थियों तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि आडिट रिपोर्ट के आधार पर ही राज्य एवं देश की आर्थिक सुदृढ़ता एवं विकास की दशा एवं दिशा तय होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी अधिकारी -कर्मचारी सावधानी एवं पूरी ईमानदारी और लगन से इस कार्य को करते हैं। जिससे आज हमारा देश एवं राज्य निरंतर प्रगति कर रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि सी.ए.जी. संस्था की विश्वसनीयता और मजबूती हमारे देश के साथ ही देश के बाहर भी बढ़ रही है। आज सी. ए. जी. विभिन्न अन्य देशों एवं अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों जैसे डब्ल्यू.एच.ओ., यू.एन. इत्यादि का लेखा परीक्षण कर अपनी  महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सी.ए.जी. संस्था की इस उपलब्धि को उन्होंने प्रशंसनीय बताया।
राज्यपाल ने भारत जैसे संसदीय लोकतंत्र एवं संघात्मक व्यवस्था वाले देशों में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक जैसी संस्थाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसकी महत्ता को देखते हुए ही, हमारे संविधान के निर्माताओं ने, संविधान में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की स्वतंत्र भूमिका निर्धारित की है।
राज्यपाल ने कहा कि सी.ए.जी. द्वारा स्थानीय निकाय लेखा परीक्षा को सुदृढ़ करने का निर्णय स्थानीय निकायों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम है। यह स्थानीय निकायों को सृदृढ़ करते हुए निचले स्तर पर होने वाले विकास कार्याे को गति प्रदान करेगा।
राज्यपाल ने विश्वास जताया कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संस्था, संविधान द्वारा सौंपे गए कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन और भी अधिक सक्रिय होकर करती रहेगी। साथ ही आशा व्यक्त की कि यह संस्था विभिन्न सामाजिक सेवाओं एवं कार्यक्रमों के वितरण को, कुशलता पूर्वक और अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का, कई बार विभिन्न कारणों से समय पर पेंशन प्रारंभ नहीं हो पाता है जिससे उन्हें कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी का पेंशन समय पर प्रारंभ होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आडिट रिपोर्ट में अक्सर, अनुसूचित क्षेत्र को आबंटित केंद्र की विशेष राशि का शत् प्रतिशत उपयोग नहीं होता है। राज्यपाल ने आग्रह किया इन क्षेत्रों के बेहतर विकास के लिए इस राशि को पूर्ण उपयोग करें।
आडिट सप्ताह कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही विभाग द्वारा निबंध, मैराथन जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।  राज्यपाल ने इस अवसर पर विभिन्न विजित प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर  प्रधान महालेखाकार ( लेखा एवं हकदारी ) छत्तीसगढ़ श्री पी.सी. मांझी,  छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा, प्रधान लेखाकार (लेखा परीक्षा) श्री यशवंत कुमार एवं महालेखाकार कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

पेसा एक्ट लागू करने हो गई है ग्राम सभा की शुरूआत : मुख्यमंत्री श्री चौहान

आज मैं भाषण देने नहीं आपको पेसा एक्ट पढ़ाने आया हूँ

आँगनवाड़ी, स्कूल और अस्पताल के संचालन पर निगाह रखेंगी ग्राम सभाएँ
गाँव की चौपाल से चलेगी अब सरकार
मुख्यमंत्री, डिंडौरी जिले के शहपुरा और गुरैया की ग्राम सभा में हुए शामिल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा एक्ट एक सामाजिक क्रांति है, इससे जनजातीय विकासखण्डों में ग्राम सभाओं को अधिकार सम्पन्न बनाया जा रहा है। गत 15 नवंबर से लागू इस एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अब सशक्त रूप से ग्राम सभाओं की शुरूआत हो चुकी है। ग्रामीणजन अपने अधिकारों का उपयोग कर ग्राम को आत्म-निर्भर बनाये और ग्रामीणों को आर्थिक संबल प्रदान करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज डिंडौरी जिले में पेसा एक्ट की जागरूकता के लिये ग्राम शहपुरा और गुरैया में ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों से कहा कि मैं आज भाषण देने नहीं, आपको पैसा एक्ट पढ़ाने आया हूँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर जनजातीय समुदाय के लिये ऐतिहासिक निर्णय लिया जाकर पेसा एक्ट लागू किया गया है। इसमें प्रत्येक जनजातीय ग्राम की अलग से ग्राम सभा होगी और उसे अधिकार सम्पन्न बनाया जाएगा। इसके लिये जरूरी है कि ग्राम के लोग पेसा एक्ट की भावना को समझे और उसे अपने ग्राम हित में लागू करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पेसा एक्ट लागू कर यह सुनिश्चित किया है कि अब सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट किसी के खिलाफ नहीं है, इससे किसी का कोई नुकसान नहीं है, सभी का फायदा ही फायदा है। आज मैं आपको जल, जंगल और जमीन का अधिकार देने आया हूँ। अब हर साल ग्राम की ग्राम सभा में पटवारी और फारेस्ट गार्ड नक्शा, खसरे की नकल, बी-1 की कापी लेकर आयेंगे और ग्रामवासियों को पढ़ कर सुनायेंगे। गड़बड़ी पाई गई तो ग्राम सभा सुधार करेगी। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब किस सरकारी कार्य, योजना के लिये जमीन देना है, यह ग्राम सभा तय करेगी। ग्राम की भूमि का बिना ग्राम सभा की अनुमति के भू-अर्जन नहीं किया जा सकेगा। किसी जनजातीय भाई की जमीन पर कोई व्यक्ति बहला-फुसला कर, शादी के माध्यम से अथवा धर्मांतरण द्वारा कब्जा नहीं कर पायेगा। गाँव की गिट्टी, पत्थर, रेती आदि की खदानों की नीलामी होनी है या नहीं यह ग्राम सभा तय करेगी। खदान पहले जनजातीय सोसायटी को, फिर ग्राम की बहन को और फिर पुरूष को प्राथमिकता के आधार पर दी जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव के तालाबों का प्रबंधन, उनमें मछली पालन, सिंघाड़ा उत्पादन आदि का अधिकार ग्राम सभा का होगा और प्राप्त आमदनी पर ग्रामवासियों का हक होगा। सौ एकड़ तक के सिंचाई तालाब और बाँधों का प्रबंधन ग्राम सभा के पास होगा। हर्र, बहेड़ा, ऑवला, गोंद, करंज आदि वनोपज संग्रह और बेचने का अधिकार ग्राम सभा को होगा। वह इनके मूल्य भी निर्धारित कर सकेगी। वनोपज की आमदनी भी ग्राम सभा के पास आयेगी। जनजातीय भाइयों को अब तेन्दूपत्ता तोड़ने और बेचने का अधिकार होगा। साथ ही आमदनी भी उनके खाते में जायेगी। आगामी 15 दिसम्बर तक ग्राम सभा तय कर ले कि वह इस वर्ष तेन्दूपत्ता संग्रहण करेगी अथवा नहीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत में एक वर्ष में जो पैसा आता है उससे क्या किया जाये, यह ग्राम सभा तय करेगी। यदि गाँव के मजदूरों को कोई दूसरे स्थान पर ले जाता है तो उसे ग्राम सभा से इसकी अनुमति लेना होगी। बाहरी व्यक्ति गाँव में आता है तो उसे भी ग्राम सभा की अनुमति लेनी होगी। मनरेगा के कार्यों की मॉनिटरिंग ग्राम सभा करेगी। कार्य का मस्टर रोल भी ग्राम सभा में रखा जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव में नई दारू दुकान खुले या नहीं, इसका फैसला ग्राम सभा करेगी। यदि दारू की दुकान, अस्पताल, स्कूल, धार्मिक स्थल के पास है तो ग्राम सभा उसे बंद करने अथवा दूसरी जगह ले जाने की अनुशंसा कर सकेगी। ग्राम सभा किसी दिन को ड्राय-डे घोषित करने के लिये कलेक्टर को अनुशंसा कर सकेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोई निजी साहूकार, ब्याज देने वाला व्यक्ति लायसेंस लेकर और सरकार द्वारा तय ब्याज दर पर ही ग्रामीणों को ऋण दे सकेगा। अवैध रूप से दिये गये ऋण शून्य हो जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव के छोटे-छोटे झगड़ों के निराकरण के लिये ग्राम शांति एवं विवाद निवारण समिति गठित की जायेगी, जो उनका निपटारा करेगी। जिन मामलों में एफआईआर दर्ज होती है, उसकी जानकारी पुलिस द्वारा ग्राम सभा को देना होगी। बाजारों, मेलों, त्योहारों का प्रबंधन ग्राम सभा कर सकेगी। आँगनवाड़ी, छात्रावास, स्कूल, आश्रम शालाएँ, अस्पताल के प्रबंधन का अधिकार भी ग्राम सभाओं के पास होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामवासियों की माँग पर ग्राम शहपुरा में मुख्य मार्ग पर डिवाइडर निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सिविल अस्पताल में उन्नयन कर महिला डॉक्टर की पद-स्थापना, मार्ग निर्माण, हर घर पाइप लाईन और नल से जल आदि की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहपुरा में “मामा की पाती मुखिया के नाम” और सिकल सेल प्रभावितों के लिये जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई “जीवनदायिनी प्रसाद” का विमोचन किया।

केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के मुखिया एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 बजट पूर्व बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दिल्ली के मानेक शॉ सेन्टर पहुंचे

 बजट पूर्व बैठक

 बजट पूर्व बैठक

जहाँ बजट 2023 को लेकर वित्त मंत्री से अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

बजट पूर्व बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री से एनपीएस की 17,240 करोड़ की राशि लौटने की मांग की। कहा राज्य का अंश पृथक पेंशन निधि में किया जाएगा जमा

लोक धन के अपव्यय को रोकने और वित्तीय लेन-देन की पारदर्शिता में लेखा परीक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण : राज्यपाल श्री पटेल

लेखा परीक्षा सप्ताह समापन समारोह को राज्यपाल श्री पटेल ने किया संबोधित

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि लोक धन के अपव्यय को रोकने संबंधी व्यवस्थाओं के अनुपालन में और सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन की पारदर्शिता सुनिश्चित कराने में लेखा परीक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। लेखा परीक्षा विभाग का 160 वर्षों का समृद्ध और गौरवशाली इतिहास है। राज्यपाल श्री पटेल ने शुक्रवार को लेखा परीक्षा सप्ताह के समापन समारोह को वर्चुअली संबोधित किया।

राज्यपाल श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने लेखा परीक्षा विभाग के गौरवशाली इतिहास के सम्मान में गत वर्ष से 16 नवम्बर को लेखा परीक्षा दिवस के रूप में मनाने की पहल की है।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की प्रमुख विशेषता विधायिका सहित उसके सभी प्रमुख अंगों में सामंजस्य बनाए रखना है। लेखा परीक्षा विभाग द्वारा संसद और राज्य विधान सभाओं के लिए सरकार और अन्य सार्वजनिक प्राधिकरण की सार्वजनिक धन के व्यय सम्बन्धी जवाबदारी तय करने और इस सम्बन्ध में जानकारी जन-साधारण को उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण दायित्व का निर्वहन किया जाता है। वास्तव में लेखा परीक्षा विधायिका के प्रति प्रशासन की जवाबदेही लागू करने का उपकरण होकर वित्तीय प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का महत्वपूर्ण साधन है। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि ऑडिट के कठोर मानकों का पालन अधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए, जिससे ऑडिट के दौरान नुकसान के अनुमानों अथवा बाहरी आंकड़ों के कारण ऑडिट की अखंडता प्रभावित नहीं हो।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्वों का सफल निर्वहन, संवैधानिक कर्त्तव्यों और सौंपी गयी जिम्मेदारियों को हमेशा सचेत रहते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संसाधनों का उपयोग गरीबों और ज़रूरतमंदों के हित में प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने में लेखा परीक्षा के अधिकारी-कर्मचारियों की महती भूमिका है। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी सबसे निर्धन लोगों की सेवा करने और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए पारस्परिक सहानुभूति से भरपूर सोच के साथ कार्य करें। उन्होंने लेखा परीक्षा के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका सहयोग विकास की वर्तमान गति को और तेज करने, समाज के वंचित वर्गों के कल्याण और राष्ट्र-निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होगा।

प्रधान महालेखाकार सुश्री गीताली तारे ने स्वागत भाषण दिया। प्रधान महालेखाकार श्री डी. साहू ने आभार माना।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एनपीएस की राशि, जीएसटी क्षतिपूर्ति की मांग दोहराई

कहा, राज्य का अंश ‘पृथक पेंशन निधि’ में किया जाएगा जमा, प्रतिभूतियों में होगा निवेश

कोल रॉयल्टी की 4140 करोड़ की राशि राज्य को जल्द ट्रांसफर करने का आग्रह

कोदो-कुटकी का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की

धान बारदाने की आवश्यकता पर भी हुई चर्चा

बजट पूर्व बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रखे कई अहम प्रस्ताव

बजट पूर्व बैठक में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एनपीएस की राशि की वापसी, जीएसटी क्षतिपूर्ति की भरपाई, कोल रॉयल्टी की राशि की मांग सहित राज्यहित के विभिन्न मुद्दे केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने रखे। दिल्ली के मानेक शॉ सेन्टर में आयोजित बजट पूर्व बैठक में केंद्रीय वित्तमंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण के साथ ही अन्य राज्यों के वित्तमंत्री भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आम बजट 2023-24 को लेकर कई प्रस्ताव एवं सुझाव दिये।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य शासन के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए हमने पुरानी पेंशन योजना लागू की है। एनएसडीएल के पास 31 मार्च तक जमा 17240 करोड़ की राशि वापस की जाये ताकि कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि में डाली जा सके। श्री बघेल ने बताया कि राज्य शासन का अंश पृथक पेंशन निधि में जमा रखा जाएगा, जिसका उपयोग भविष्य में पेंशनरी दायित्वों को पूरा करने के लिए किया जायेगा। इसके साथ ही इसका निवेश भारत सरकार व राज्य सरकार की प्रतिभूतियों में किया जाएगा।

बैठक में जीएसटी क्षतिपूर्ति की 1875 करोड़ की राशि की मांग करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा हमने जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान की व्यवस्था को जून 2022 के बाद आगामी पाँच वर्षों के लिए जारी रखने का अनुरोध किया था, लेकिन इसमें वृद्धि नहीं की गयी। इसके साथ ही उन्होंने कोल रॉयल्टी की 4140 करोड़ की राशि राज्य को जल्द ट्रांसफर करने का आग्रह किया। वहीं, उन्होने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर व्यय 1288 करोड़ की राशि तथा राज्य में तैनात 4 विशेष एवं भारत रक्षित वाहिनियों पर राज्य सरकार द्वारा किए व्यय 313 करोड़ जल्द देने का आग्रह किया।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी एवं रागी (मिलेट्स) की खेती प्रमुखता से की जाती है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी वर्ष 2023 को ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट’ घोषित किया गया है। उन्होंने केंद्र से आग्रह किया कि मिलेट्स फसलों को बढ़ावा देने के लिए कोदो एवं कुटकी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाये। इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री ने सी-मार्ट की तर्ज पर विपणन केन्द्रों की स्थापना की मांग की ताकि कृषि, हस्तशिल्प, लघु वनोपज उत्पादों को बढ़ावा मिल सके।

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा मुख्य खनिजों की रॉयल्टी दरों में संशोधन, बेहतर वित्तीय प्रबंधन वाले राज्यों को प्रोत्साहन अनुदान, विशेष सहायता योजना को जारी रखने सहित रायपुर में इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल शुरू करने, केंद्रीय योजनाओं में केंद्रांश बढ़ाने संबंधी सुझाव भी बैठक में दिये।

धान, बारदाने की आवश्यकता पर भी हुई चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022-23 में केंद्रीय पूल में 57 लाख मीट्रिक टन अरवा व 4 लाख मीट्रिक टन उसना चावल का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से 14 लाख मीट्रिक टन उसना चावल का लक्ष्य निर्धारित करने का अनुरोध किया। इसके साथ उन्होंने नए जूट बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग भी की।

Ranbir Alia Daughter: रणबीर-आलिया ने बेटी का नाम रखा ‘राहा’ 

Ranbir Alia Daughter: रणबीर-आलिया ने बेटी का नाम रखा ‘राहा’ Ranbir Alia Daughter । आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्रशंसकों के लिए 24 नवंबर का दिन बेहद खास था क्योंकि इस सेलिब्रिटी जोड़ी के यहां एक प्यारी सी बच्ची ने जन्म लिया था। अब रणबीर आलिया ने की बच्ची का नामकरण भी कर दिया गया है। दरअसल रणबीर कपूर और आलिया के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा क्योंकि इसी साल दोनों ने शादी भी की और इस जोड़ी ने ब्रह्मास्त्र जैसी सुपर हिट फिल्म भी दी। साल 2022 में ब्रह्मास्त्र फिल्म ने वैश्विक स्तर पर करीब 400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है।

रणबीर आलिया ने बेटी का नाम रखा “राहा”
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है। रणबीर आलिया ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने राहा नाम भी बताया। रणबीर और आलिया ने बताया कि राहा नाम का मतलब संस्कृत में कबीला और बांग्ला भाषा में इसका मतलब आराम और राहत होता है। वहीं अरबी भाषा में राहा का मतलब खुशी, स्वतंत्रता या आनंद से लिया जाता है। इंस्टाग्राम पोस्ट में इस जोड़ी ने बताया कि बेटी का ये नाम उनकी दादी नीतू कपूर ने रखा है।

आलिया ने कहा कि बेटी को जब हमने पहली बार पकड़ा था तो उसके नाम के अनुरूप ही हमारे लिए वह खुशी और आनंद देने वाला पल था। आलिया ने आगे कहा कि हमें सब कुछ अच्छा महसूस हो रहा है। शुक्रिया राहा, हमारे परिवार को जीवंत करने से लिए।

रणबीर आलिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर अब कई दिग्गज बॉलीवुड हस्तियों के भी रिएक्शन आने लगे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर नीतू कपूर, सोनी राजदान, श्वेता बच्चन नंदा और करीना कपूर सहित कपूर परिवार के कई परिवार के सदस्यों ने शुभकामना दी है। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “गॉड ब्लेस राहा” साथ में दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की है। आलिया भट्ट की पोस्ट को अभिनेता दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और विक्की कौशल ने भी पसंद किया।

आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो आलिया भट्ट अगली बार करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। इसके बाद फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ की शूटिंग शुरू करेंगी, जहां वह प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। साथ ही आलिया गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन के साथ नेटफ्लिक्स की स्पाई फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में भी दिखाई देंगी, जो आलिया के हॉलीवुड डेब्यू होगी।

26/11 Mumbai Attack: मुंबई आतंकी हमले की याद दिलाती है ये फिल्में

26/11 Mumbai Attacks Anniversary मुंबई हमले की दिल दहलाने वाली घटना पर अब तक कई फिल्में व वेब सीरिज बन चुकी है। जिन्हें देखकर उसे काले दिन आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसे याद किया जा सकता हैं। ये हैं वो फिल्में, जो 26-11 हमले की याद दिलाती हैं
मुंबई । 26/11 Mumbai Attacks Anniversary। मुंबई में आतंकी हमला को आज 14 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन लोगों के जहन में आज भी दिन याद है जब पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मिलकर आज ही के दिन अंजाब दिया था। साल 2008 में आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक 166 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें 18 पुलिसकर्मी भी शामिल थे। हालांकि हमले में शामिल सभी 9 आतंकियों को मार दिया गया, इसमें एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जिसे बाद में फांसी की सजा हुई थी। मुंबई हमले की दिल दहलाने वाली घटना पर अब तक कई फिल्में व वेब सीरिज बन चुकी है। जिन्हें देखकर उसे काले दिन आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसे याद किया जा सकता हैं। ये हैं वो फिल्में, जो 26-11 हमले की याद दिलाती हैं –
द अटैक्स ऑफ 26/11 (The Attacks of 26/11)
2008 में हुए मुंबई हमले पर बनाई गई ये पहली फिल्म है, जो गिरफ्तार किए गए आतंकी अजमल कसाब की भूमिका पर केंद्रित है। फिल्म में हमले की योजना को अच्छी तरह से दर्शाया गया है। फिल्म में नाना पाटेकर, संजीव जायसवाल, अतुल कुलकर्णी, गणेश यादव और आसिफ बसरा ने शानदार अभिनय किया है।
फैंटम (Phantom)
इस फिल्म में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई है। फैंटम एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें भारत के खिलाफ आतंकी हमलों विशेषकर 26/11 अटैक के जबावी कार्रवाई को दिखाया गया है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उसका संरक्षण कर रहे लोगों पर पाकिस्तान में हमले की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म की पटकथा हुसैन जैदी की पुस्तक ‘मुंबई एवेंजर्स’ पर आधारित है।
स्टेट ऑफ सीज: 26/11 (State of Siege: 26/11)
ये एक वेब सीरिज है, मुंबई हमलों पर बनाई गई है। 8 एपिसोड में बनाई गई यह वेब सीरिज Zee5 प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसमें मुंबई को काले साये से बचाने की स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी, मुकुल देव, विवेक दहिया और तारा अलीशा बेरी मुख्य भूमिका में है।
होटल मुंबई (Hotel Mumbai)
इसके अलावा Zee5 प्लेटफार्म पर एक और मुंबई हमलों पर आधारित वेब सीरिज है। ये है ‘होटल मुंबई’, जो एक एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज है। एंथोनी मारस ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस सीरीज में देव पटेल, अनुपम खेर, अर्मी हैमर, विपिन शर्मा, नाजनीन बोनीएदी और जेसन इसहाक ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में बताया गया है कि कैसे शेफ और होटल कर्मचारियों ने मेहमानों की सुरक्षा के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाला था।
ताज महल (2015) Taj Mahal- 2015
मुंबई हमले को लेकर बनाई गई ये फिल्म थोड़ी हटकर है। इसमें पुलिस, सुरक्षा बल या होटल कर्मचारी की भूमिका को दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध और 26/11 पर बनी इस फिल्म में 18 साल की एक फ्रांसीसी लड़की की कहानी दिखाई यी है, जो हमले के समय खुद को कमरे में अकेली पाती है।
शाहिद (Shahid) 2012
यह एक मुस्लिम लड़के की कहानी पर आधारित फिल्म है। फिल्म ‘शाहिद’ में एक मुस्लिम लड़के को उनकी पहचान के चलते गिरफ्तार करके प्रताड़ित किया जाता है। कैद से आजाद होने के बाद वो लड़का बाहर आकर लॉ की पढ़ाई करता है और POTA कानून के तहत गिरफ्तार लोगों के हकों के लिए लड़ता है।

Nepal Elections: लगातार सातवीं बार जीते प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा, रुझानों में नेपाली कांग्रेस को बढ़त

Nepal: प्रतिनिधि सभा की 275 सीटों में से 165 प्रत्यक्ष चुनाव के जरिये और बाकी 110 सीटें आनुपातिक चुनाव पद्धति से भरी जाती हैं। वहीं, प्रांतीय विधायिकाओं की 550 सीटों में से 330 प्रत्यक्ष चुनाव के जरिये व बाकी 220 सीटें आनुपातिक चुनाव प्रणाली के जरिये भरी जाती हैं।
नेपाल में संसद और सात प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद बुधवार को भी मतगणना जारी रही। प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा लगातार सातवीं बार दादेलधुरा संसदीय सीट से चुनाव जीत गए हैं। नवीनतम रुझानों के अनुसार, देउबा की पार्टी नेपाली कांग्रेस प्रतिनिधि सभा की घोषित 20 सीटों में से 13 जीत चुकी है और 54 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल तीन सीटें जीत 45 पर आगे चल रही है। मुख्य विपक्षी पार्टी केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाले गठबंधन की सहयोगी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और जनता समाजवादी पार्टी पांच सीटों पर आगे हैं। वहीं, नवगठित राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने काठमांडू में तीन संसदीय सीटें जीत कर सबको चौंका दिया। आपको बता दें कि नेपाल में इस बार के चुनाव में अपेक्षाकृत कम यानी 61 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सातवीं बार जीते पीएम शेरबहादुर देउबा
77 वर्षीय नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष व पीएम शेरबहादुर देउबा पांच दशक के अपने राजनीतिक करियर में कभी भी संसदीय चुनाव नहीं हारे हैं। प्रतिनिधि सभा के चुनाव में दादेलधुरा सीट पर देउबा को 25,564 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी सागर धकाल को 13,02 मत ही मिल सके। नेपाली कांग्रेस की सहयोगी पार्टी सीपीएन-माओइस्ट 17, सीपीएन-यूएस 7 व लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर आगे हैं।
आपको बता दें कि प्रतिनिधि सभा की कुल 275 सीटों में से 165 प्रत्यक्ष चुनाव के जरिये और बाकी 110 सीटें आनुपातिक चुनाव पद्धति से भरी जाती हैं। इसी तरह सात प्रांतीय विधायिकाओं की 550 सीटों में से 330 प्रत्यक्ष चुनाव के जरिये व बाकी 220 सीटें आनुपातिक चुनाव प्रणाली के जरिये भरी जाती हैं।

Brazil School Shooting: ब्राजील में सिरफिरे ने दो स्कूलों में की गोलीबारी, 3 की मौत, 11 लोग घायल

Brazil School Shooting ब्राजील में सार्वजनिक सुरक्षा सचिवालय ने मीडिया को जानकारी दी है कि गोलीबारी प्राथमिक और मध्य विद्यालय के छात्रों और एक निजी स्कूल के साथ हुई। दोनों ही स्कूल एस्पिरिटो सैंटो राज्य के छोटे से शहर अराक्रूज़ में एक ही सड़क पर स्थित हैं।

Brazil School Shooting । दक्षिण पूर्वी ब्राजील के दो स्कूलों में शुक्रवार को एक सिरफिरे युवक ने दो स्कूलों में अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोगो घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक ने अर्ध स्वचालित पिस्तौल और बुलेटप्रूफ बनियान पहनकर स्कूल में घुसा और फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में दो टीचर और 1 छात्र की मौत हो गई है, वहीं स्कूल में मौजूद 11 लोगों घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ब्राजील में सार्वजनिक सुरक्षा सचिवालय ने मीडिया को जानकारी दी है कि गोलीबारी प्राथमिक और मध्य विद्यालय के छात्रों और एक निजी स्कूल के साथ हुई। दोनों ही स्कूल एस्पिरिटो सैंटो राज्य के छोटे से शहर अराक्रूज़ में एक ही सड़क पर स्थित हैं। हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि सिरफिरा युवक गिरफ्तार किया गया है या नहीं। सार्वजनिक सुरक्षा सचिव मार्सियो सेलांटे ने जानकारी दी है कि सुरक्षा कैमरे के फुटेज में हमलावर को बुलेटप्रूफ बनियान पहने और हमलों के लिए एक अर्ध स्वचालित पिस्तौल का उपयोग करते हुए देखा गया है।

सिरफिरे में चेहरा ढका था

सेलांटे ने कहा कि पब्लिक स्कूल में शूटर ने ताला तोड़ने के बाद शिक्षक लाउंज तक पहुंच गया था। शूटर ने अपना चेहरा ढका था, इसलिए पहचान करने में मुश्किल आ रही है। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या किसी ने युवक की इस अपराध के लिए मदद की थी। गौरतलब है कि ब्राजील में स्कूल में गोलीबारी असामान्य है। यहां इस तरह की घटनाएं काफी कम देखी गई है। एस्पिरिटो सैंटो के गवर्नर रेनाटो कासाग्रांडे ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और मामले की जांच की जा ही है।

अमेरिका में भी गोलीबारी, 1 व्यक्ति घायल

इधर अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना वॉलमार्ट के अंदर गोलीबारी में 1 व्यक्ति घायल हो गया है। अधिकारी अभी भी शूटर की तलाश कर रहे हैं। घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) की है।

Satyendar Jain Leaked Video: तिहाड़ से फिर वीडियो लीक, निलंबित अधिकारी के साथ दिखे मंत्री सत्येंद्र जैन, भाजपा ने घेरा

Satyendar Jain Leaked Video इससे पहले भी सत्येंद्र जैन का एक वीडियो लीक हुआ था, जिसमें तिहाड़ जेल में वे नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी से मालिश कराते हुए दिखाई दे रहे थे। अब भाजपा ने सवाल उठाया है कि आखिर निलंबित अधिकारी सत्येंद्र जैन से मिलने कैसे पहुंच गए।
Satyendar Jain Leaked Video । दिल्ली स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की मुसीबत लगातार बढ़ते जा रही है। दरअसल भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो तिहाड़ जेल से लीक हुआ है, जो आप पार्टी की परेशानी बढ़ा सकता है। तिहाड़ जेल से जो ताजा वीडियो लीक हुआ है, उसमें मंत्री सत्येंद्र जैन के सामने जेल सुपरिटेंडेंट हाजिरी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दोनों आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार सत्येंद्र जैन के कक्ष में कुर्सी पर बैठे हैं और सत्येंद्र जैन से बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि अजीत कुमार को इस माह की शुरुआत में निलंबित किया गया है, ऐसे में अब भाजपा ने सवाल उठाया है कि आखिर निलंबित अधिकारी सत्येंद्र जैन से मिलने कैसे पहुंच गए।
वीडियो में तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को भी सत्येंद्र जैन के साथ बातचीत करते देखा गया था। अजीत कुमार को इस महीने की शुरुआत में निलंबित किया गया है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे है सत्येंद्र जैन
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। ताजा वीडियो जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी फिर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता शहजाद जयहिंद ने कहा कि एक वीडियो फिर लीक हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि जेल में सत्येंद्र के दरबार में जेल अधीक्षक हाजिरी लगा रहे हैं, जो फिलहाल निलंबित कर दिए गए हैं।
दुष्कर्म के आरोपी के कराई थी मालिश
इससे पहले भी सत्येंद्र जैन का एक वीडियो लीक हुआ था, जिसमें तिहाड़ जेल में वे नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी से मालिश कराते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं एक अन्य वीडियो में सत्येंद्र जैन सेल में फल और ड्राई फ्रूट्स के अलावा बाहर का खाना बुलाकर भी खाते दिख रहे थे। वही इस मामले में आप ने सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो के सामने आने पर बीमारी की बात कही थी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा था कि सत्येंद्र जैन बीमार हैं और डॉक्टर ने उन्हें फिजियोथेरेपी कराने को कहा है जिसके चलते उनकी मसाज की जा रही है। बाद में खुलासा हुआ कि सत्येंद्र जैन दुष्कर्म के आरोपी से जेल में मराज करा रहे थे।

Varanasi Boat Accident : वाराणसी में नाव गंगा में डूबी, 34 यात्री थे सवार, दो की हालत गंभीर

Varanasi Boat Accident नौका विहार के दौरान नाव चालक ने बोट पर 34 लोगों को बैठा लिया था, जिससे नाव ओवरलोड हो गई थी और ये हादसा हो गया। सूचना मिलने के बाद NDRF और जल पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई।
Varanasi Boat Accident। वाराणसी के अहिल्याबाई घाट पर शनिवार सुबह 34 यात्रियों से भरी ओवरलोड नाव गंगा नदी में डूब गई। हालांकि तत्काल सभी यात्रियों को बचा लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुबह जैसे ही प्रशासन को इस हादसे की जानकारी मिली तो पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। जिला प्रशासन की ढिलाई और नाविकों की कारगुजारी के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा वाराणसी में शनिवार सुबह करीब 7 बजे हुआ।
स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बचाया
नौका विहार के दौरान नाव चालक ने बोट पर 34 लोगों को बैठा लिया था, जिससे नाव ओवरलोड हो गई थी और ये हादसा हो गया। सूचना मिलने के बाद NDRF और जल पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने तत्काल सहयोग करके लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर हो गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अहिल्याबाई घाट में चीख पुकार मची
इस हादसे के बाद वाराणसी के अहिल्याबाई घाट पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद तय मानकों ने पालन करने वाला नाविक मौके से फरार हो गया। पुलिस इस मामले में अब केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
नाव में सवार थे सभी दक्षिण भारतीय यात्री
पुलिस के मुताबिक नाव में सवार सभी यात्री दक्षिण भारत के रहने वाले हैं। हादसे के बाद नाविक फरार हो गया है। एक श्रद्धालु की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने BHU रेफर कर दिया है, वहीं दूसरे मरीज का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

गुजरात बना 100% जिला मुख्यालयों में जियो TRUE-5G सेवाएँ देने वाला भारत का पहला राज्य

Jio शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, उद्योग और IOT के लिए एक ट्रू 5G संचालित पहलों की श्रृंखला शुरू करेगा।सबसे पहले ‘एजुकेशन-फॉर-ऑल’ पहल के लिए रिलायंस फाउंडेशन और जियो एक साथ आए हैं, जिसके तहत शुरुआत में गुजरात के 100 स्कूलों को कनेक्टिविटी और एजुकेशन प्लेटफॉर्म के साथ डिजिटाइज किया जाएगा।
जियो अपने ट्रू 5जी नेटवर्क को तेजी से रोल आउट कर रहा है। आज, Jio ने गुजरात के 33 जिला मुख्यालयों में से प्रत्येक में अपने True-5G कवरेज का विस्तार करते हुए एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। इसके साथ ही गुजरात 100% जिला मुख्यालयों में Jio True 5G कवरेज देने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। गुजरात का एक विशेष स्थान है, क्योंकि यह रिलायंस की जन्मभूमि है। यह घोषणा गुजरात और उसके लोगों के लिए रिलायंस का समर्पण भाव दर्शाती है। एक मॉडल राज्य के रूप में, Jio गुजरात में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, उद्योग और IOT क्षेत्रों में ट्रू 5G-संचालित पहलों की एक श्रृंखला शुरू करेगा और फिर पूरे देश में इसका विस्तार करेगा।गुजरात में यह शुभारंभ ‘एजुकेशन-फॉर-ऑल’ नामक एक महत्वपूर्ण ट्रू 5जी-संचालित पहल के साथ होगा। रिलायंस फाउंडेशन और जियो गुजरात के 100 स्कूलों को शुरू में डिजिटाइज करने के लिए एक साथ आ रहे हैं। इस पहल के अंतर्गत स्कूलों को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी जैसे:

1. JioTrue5G कनेक्टिविटी

2. उन्नत सामग्री मंच

3. शिक्षक और छात्र सहयोग मंच

4. स्कूल प्रबंधन मंच

इस तकनीक के बल पर देश भर के लाखों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से सशक्त किया जाएगा जिससे उन्हें डिजिटल यात्रा में मदद मिलेगी।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन श्री आकाश एम अंबानी ने कहा, “हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि गुजरात अब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिससे प्रत्येक जिला मुख्यालय हमारे मजबूत ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ गया है। हम इस तकनीक की वास्तविक शक्ति का प्रदर्शन करके बताना चाहते हैं कि कैसे यह एक अरब लोगों के जीवन में सार्थक परिवर्तन ला सकती है ।

हमारे माननीय प्रधान मंत्री के लिए शिक्षा एक फोकस क्षेत्र है। अगले 10-15 वर्षों में शामिल होने वाले 30-40 करोड़ कार्यकुशल भारतीयों की शक्ति की कल्पना करें। यह न केवल प्रत्येक भारतीय को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करेगा बल्कि 2047 तक हमारे माननीय प्रधान मंत्री के एक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के दृष्टिकोण को साकार करने में भी मदद करेगा।

रिलायंस फाउंडेशन पहले से ही एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (ईएसए) नाम से एक कार्यक्रम चलाता है, जहां यह युवाओं को शिक्षा और खेल में अवसरों के साथ जमीनी स्तर पर सक्षम और सशक्त बनाता है। जियो और रिलायंस फाउंडेशन स्कूलों को डिजिटाइज करने वाले प्लेटफॉर्म के साथ शक्तिशाली 5जी-टेक का उपयोग करते हुए ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ पहल को एक नए स्तर पर ले जाएगा और उन्हें भारत व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाएगा।

5G एक विशेष सेवा नहीं रह सकती है जो कुछ विशेष लोगों या हमारे सबसे बड़े शहरों में उपलब्ध हो। यह पूरे भारत में हर नागरिक, हर घर और हर व्यवसाय के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। तभी हम अपनी पूरी अर्थव्यवस्था में उत्पादकता, कमाई और जीवन स्तर को ऊपर उठा सकते हैं, जिससे हमारे देश में एक समृद्ध और समावेशी समाज का निर्माण हो सके। यह हमारा निरंतर विश्वास है, जो हमारे “वी केयर” दर्शन से प्रेरित है।”
25 नवंबर से, गुजरात में जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का अनुभव कर सकें।

Jio True 5G के तीन ऐसे फायदे हैं जो इसे भारत में एकमात्र TRUE 5G नेटवर्क बनाते हैं:

1. स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर एडवांस्ड 5G नेटवर्क के साथ। 4G नेटवर्क पर शून्य निर्भरता

2. 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण
3. एक उन्नत तकनीक का उपयोग करके 5G तरंगों को लगातार मूल रूप से एक मजबूत “डेटा हाईवे” में जोड़ती है जिसे कैरियर एग्रीगेशन कहते हैं।

Amazon ने भारत में बंद की अपनी फूड डिलीवरी सर्विस, 29 दिसंबर के बाद नहीं होगी डिलिवरी

Amazon India: हालिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले आठ साल में भारत में 6.5 बिलियन डॉलर का निवेश करने के बाद भी, देश में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को ज्यादा मुनाफा नहीं हुआ है। शायद इसी वजह से कंपनी ने फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है।
Amazon India: जानी-मानी कंपनी एमेजॉन (Amazon) ने भारत में अपनी फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स को भेजी जानकारी में बताया वह आगामी 29 दिसंबर से इस सर्विस को बंद कर रही है। Amazon ने अपनी सर्विस बंद होने को लेकर कहा,”हमने अपने सालाना ऑपरेटिंग रिव्यू प्रॉसेस के तहत, Amazon Food को बंद करने का फैसला किया है, जो बेंगुलरु में हमारी तरफ से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया फूड डिलीवरी बिजनेस है।” एमेजॉन ने करीब दो साल पहले, मई 2020 में बंगलुरु से अपनी फूड डिलीवरी सर्विस Amazon Food लॉन्च की थी।पार्टनर्स को सपोर्ट का दिया आश्वासन
कंपनी ने रेस्टोरेंट्स से कहा है कि वह अपने सभी पेमेंट्स और अन्य कॉन्ट्रैक्चुल जिम्मेदारियों को पूरा करने का भरोसा देती है। रेस्टोरेंट्स के पास 31 जनवरी, 2023 तक सभी Amazon टूल और रिपोर्ट का एक्सेस होगा। अगर कोई दिक्कत आती है तो यह 31 मार्च तक उन्हें सभी जरूरी सपोर्ट मुहैया कराएगा। कंपनी का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले ही उसने भारत में अपनी हाल में ही लॉन्च की गई एडटेक यूनिट को बंद करने का ऐलान किया था और ग्लोबल लेवल पर वह कंपनी में हजारों कर्मचारियों के छंटनी की तैयारी कर रही है।

एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले आठ साल में भारत में 6.5 बिलियन डॉलर का निवेश करने के बाद भी, देश में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को ज्यादा मुनाफा नहीं हुआ है। इसके अलावा कंपनी स्मार्टफोन और कपड़े जैसी तेजी से बढ़ती केटेगरी में भी काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। शायद इसी वजह से कंपनी ने फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है। वैसे Amazon ने कहा है कि वह भारत के बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रॉसरी, स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्यूटी के साथ Amazon Business जैसे B2B सेगमेंट में निवेश करना जारी रखेगी।

Lachit Barphukan को जानबूझ कर इतिहास में जगह नहीं दी गई, पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

400th birth anniversary celebration of Lachit Barphukan: पीएम मोदी ने कहा, सबसे पहले मैं असम की उस महान धरती को प्रणाम करता हूं जिसने मां भारती को लचित जैसे वीर दिए हैं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस कार्यक्रम से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।
400th birth anniversary celebration of Lachit Barphukan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में स्वतंत्रता सेनानी लचित बरफुकन की 400वीं जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित किया। असम सरकार की ओर से दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, लचित बरफुकन जैसे हजारों योद्धा हैं, जिन्हें इतिहास में जगह नहीं दी गई है। क्या लचित का शौर्य मायने नहीं रखता क्या? इतिहास को लेकर, पहले जो गलतियां हुई… अब देश उनको सुधार रहा है। यहां दिल्ली में हो रहा ये कार्यक्रम इसका प्रतिबिम्ब है। लचित का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम व्यक्तिगत स्वार्थों को नहीं देश हित को प्राथमिकता दें। उनका जीवन प्रेरणा देता है कि हम परिवारवाद से ऊपर उठ देश के बारे में सोचें। उन्होंने कहा था कि कोई भी रिश्ता देश से बड़ा नहीं होता।

पीएम ने कहा, आज का भारत ‘राष्ट्र प्रथम’ के आदर्श को लेकर आगे बढ़ रहा है। हमारी ये जिम्मेदारी है कि हम अपनी इतिहास की दृष्टि को केवल कुछ दशकों तक सीमित ना रखें। भारत का इतिहास सिर्फ गुलामी का इतिहास नहीं है, ये योद्धाओं का इतिहास है… भारत का इतिहास जय का है, वीरता का है, बलिदान का है, महान परंपरा का है।
पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा, सबसे पहले मैं असम की उस महान धरती को प्रणाम करता हूं जिसने मां भारती को लचित जैसे वीर दिए हैं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस कार्यक्रम से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ। मैं इस अवसर पर असम की जनता और समस्त देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
आज भारत अपनी संस्कृति के ऐतिहासिक नायक-नायिकाओं को गर्व से याद कर रहा है। लचित जैसी मां भारती की अमर संतानें हमारी अविरल प्रेरणा हैं। मैं इस पुण्य अवसर पर लचित को नमन करता हूं।
अगर कोई तलवार के जोर से हमें झुकाना चाहता है, हमारी शाश्वत पहचान को बदलना चाहता है तो हमें उसका जवाब भी देना आता है। असम और पूर्वोत्तर की धरती इसकी गवाह रही है। वीर लचित ने जो वीरता और साहस दिखाया वो मातृभूमि के लिए अगाध प्रेम की पराकाष्ठा थी।

Success Story: दुनिया के 3 देश, जहां प्रदूषण बिल्कुल नहीं, ऐसे हासिल किया कार्बन निगेटिव का दर्जा

भूटान, सूरीनाम और पनामा पूरी दुनिया में तीन ऐसे देश हैं, जिन्हें कार्बन निगेटिव देश का दर्जा हासिल है। आइए जानते हैं इन तीन देशों में कार्बन निगेटिव देश का दर्जा कैसे हासिल किया और भारत को सामने इस मामले में क्या चुनौतियां हैं –
बीते कुछ सालों में अंधाधुंध औद्योगीकरण और बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रदूषण में काफी वृद्धि हुई है। खासकर वायु प्रदूषण के मामले में स्थिति काफी गंभीर हुई है। राजधानी दिल्ली में हर साल खराब हवा के कारण लाखों लोग प्रभावित होते हैं और सैकड़ों लोग बीमार भी होते हैं, लेकिन आज हम आपको यहां दुनिया के ऐसे तीन देशों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हों सख्त कानून के साथ-साथ जागरूकता फैलाकर भी अपने-अपने देशों में कार्बन उत्सर्जन को पूरी तरह से काबू में कर लिया है। इन तीन देशों में एक तो भारत का पड़ोसी देश भूटान हैं, वहीं दो अन्य देश सूरीनाम और पनामा है, जहां कार्बन उत्सर्जन बिल्कुल भी नहीं होता है। भूटान, सूरीनाम और पनामा पूरी दुनिया में तीन ऐसे देश हैं, जिन्हें कार्बन निगेटिव देश का दर्जा हासिल है। आइए जानते हैं इन तीन देशों में कार्बन निगेटिव देश का दर्जा कैसे हासिल किया और भारत को सामने इस मामले में क्या चुनौतियां हैं –
जानें क्या होता है कार्बन निगेटिव देश

जब किसी भी देश में कच्चे तेल, कोयले, जीवाश्म ईंधन के अत्यधिक उपयोग के कारण कार्बन उत्सर्जन बढ़ता है तो कार्बन डाइ ऑक्साइड के साथ-साथ अन्य ग्रीन हाउस गैसों का प्रभाव बढ़ जाता है। ये ग्रीन हाउस गैस ही ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार होती है। ऐसे में कोई देश या कोई व्यक्ति जितना कार्बन उत्सर्जन करता है, उस मात्रा को कार्बन फुटप्रिंट कहा जाता है। वहीं दूसरी ओर यदि कोई व्यक्ति या देश कार्बन का शून्य उत्सर्जन करके विकास करता है तो ऐसे देश को कार्बन निगेटिव देश कहा जाता है।

भूटान ने जंगलों को लेकर बना सख्त कानून

भूटान ने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए सख्त कानून बनाया है। भूटान में हर साल करीब 40 लाख टन कार्बन उत्सर्जित होता है और भूटान के जंगल उन्हें पूरी तरह से सोखने में सक्षम है। भूटान के कानून के मुताबिक देश में कम से कम 60 फीसदी जंगलों का होना अनिवार्य है। फिलहाल भूटान की 72 फीसदी भूमि पर जंगल मौजूद है। भूटान में बिजली बनाने के लिए कोयले का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया जाता है। यहां हाइड्रो पावर के जरिए ही बिजली बनाई जाती है। भूटान कार्बन उत्सर्जन को रोकने में 100 फीसदी सफल हुआ है। भूटान की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से टूरिज्म पर निर्भर है।

सूरीनाम में भी 97 फीसदी हिस्से में जंगल
नेपाल के समान ही दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम में भी 97 फीसदी जमीन पर जंगल मौजूद हैं। सूरीनाम की सेना, सरकार के साथ-साथ जनता ने जंगलों की सुरक्षा के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। सूरीनाम की पूरी अर्थव्यवस्था उद्योगों पर केंद्रित न होकर में खेती-किसानी, सोना, बॉक्साइट और पेट्रोकेमिकल पर आधारित है। सूरीनाम कार्बन निगेटिव देश में इसलिए शामिल हो पाया क्योंकि यहां सरकार और सेना के साथ जनता भी मिलकर काम कर रही है।

जंगल का क्षेत्रफल बढ़ा रहा पनामा

कार्बन उत्सर्जन घटाने का लक्ष्य तय करने के लिए पनामा ने भी सख्त कदम उठाए हैं। पनामा में कोयले को ईंधन के रूप में इस्तेमाल में काफी कटौती की गई है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्य अमेरिकी देश पनामा प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। इस देश में 57 फीसदी पर पहाड़ और जंगल हैं। पनामा ने जंगलों का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए सख्त कानून बनाया है। पनामा ने 2050 तक 50 हजार हेक्टेयर जमीन को जंगलों में बदलने का भी संकल्प लिया है।

भारत के सामने है कठिन चुनौती

भारत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश है और ऐसे में आने वाले कुछ सालों में यहां तेज विकास प्रक्रिया के मद्देनजर कार्बन उत्सर्जन में तेजी की आशंका भी जताई रही है। यही कारण है भारत में सतत टिकाऊ विकास पर जोर दिया जा रहा है। भारत में फिलहाल प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन 1.92 टन है, जो एशियाई महाद्वीप के 4.48 टन औसत है। फिलहाल भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जक बन गया है। भारत को कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए सौर ऊर्जा और हाइड्रो पॉवर के क्षेत्र में ज्यादा निवेश बढ़ाना होगा।

Malaysian PM Anwar Ibrahim: अनवर इब्राहिम बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री

Malaysian PM Anwar Ibrahim: 75 वर्षीय पूर्व उप प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के गठबंधन एलायंस आफ होप ने शनिवार को हुए चुनाव में 82 सीटें हासिल की। यह आंकड़ा बहुमत मत के लिए आवश्यक 112 सीटों से कम थीं।
Malaysian PM Anwar Ibrahim: मलेशिया में आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने के बाद आया गतिरोध गुरुवार को समाप्त हो गया। मलेशिया के राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह द्वारा सुधारवादी नेता अनवर इब्राहिम को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने के बाद गुरुवार शाम को एक सादे समारोह में उन्होंने शपथ ग्रहण की।
75 वर्षीय पूर्व उप प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के गठबंधन एलायंस आफ होप ने शनिवार को हुए चुनाव में 82 सीटें हासिल की, जो बहुमत के लिए आवश्यक 112 सीटों से कम थीं। चुनाव में अप्रत्याशित रूप से जातीय मलय समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री मुहीदीन यासिन के दक्षिणपंथी झुकाव वाले राष्ट्रीय गठबंधन को 72 सीटें मिली हैं, जिसमें इसकी सहयोगी पैन-मलेशियाई इस्लामिक पार्टी 49 सीटों के साथ सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में उभरी। यूनाइटेड मलय नेशनल आर्गनाइजेशन द्वारा अनवर के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए सहमति के साथ गुरुवार को अनिश्चितता समाप्त हो गई। अनवर को 1998 में उप प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर अय्याशी और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में डाल दिया गया था।

Approval Rating: दुनिया में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 77%, जो बाइडेन और ऋषि सुनक छूटे पीछे

Approval Rating: आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भाजपा ने लिखा, ‘फिर से पीएम नरेंद्र मोदी वैश्विक मंच पर शीर्ष पर हैं। दुनिया के सभी प्रमुख नेताओं में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा है। मोदी 77% रेटिंग के साथ सबसे ऊपर है।’
Approval Rating: दुनिया में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का डंका बजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग (अनुमोदन रेटिंग) के साथ एक बार फिर विश्व नेताओं की सूची में शीर्ष पर हैं। मॉर्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में 56% अप्रूवल रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस हैं। वहीं तीसरा स्थान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को मिला है जिनकी अप्रूवल रेटिंग 41% है। भाजपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह लिस्ट जारी की है।आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भाजपा ने लिखा, ‘फिर से पीएम नरेंद्र मोदी वैश्विक मंच पर शीर्ष पर हैं। दुनिया के सभी प्रमुख नेताओं में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77% रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेताओं की सूची में सबसे ऊपर हैं।’
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस एक रेटिंग फर्म है जो ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, जर्मनी, भारत, मैक्सिको, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन और संयुक्त राज्य अमेरिका में नेताओं की रेटिंग को ट्रैक करती है।
इससे पहले जनवरी 2022 और नवंबर 2021 में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री मोदी शीर्ष पर रहे थे। इस प्लेटफॉर्म पर चुनावों, निर्वाचित सरकारों और देश के बड़े मुद्दों पर वास्तविक डेटा प्रदान करता है। मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक साक्षात्कार आयोजित करता है।

Amitabh Bachchan: दिल्ली HC का अंतरिम आदेश, बिना अनुमति अमिताभ बच्चन के नाम, तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल करने पर रोक

हाई कोर्ट में दायर याचिका में अपने नाम, छवि, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने चिंता जताई थी। कोर्ट में अमिताभ की ओर से जाने-माने वकील हरीश साल्वे पेश हुए और पक्ष रखा।
Amitabh Bachchan: दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने एक अंंतरिम आदेश में कहा कि अब महानायक अमिताभ बच्चन के नाम, उनकी तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल करने से पहले अनुमति लेना होगी। अमिताभ बच्चन की ओर से इस मांग के साथ याचिका दायर की गई थी, जिस पर शुक्रवार को हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया। हाई कोर्ट में दायर याचिका में अपने नाम, छवि, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने चिंता जताई थी। कोर्ट में अमिताभ की ओर से जाने-माने वकील हरीश साल्वे पेश हुए और पक्ष रखा। यह मामला न्यायमूर्ति नवीन चावला की अदालत में सुना गया।
यह है पूरा मामला
दरअसल अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का कुछ कंपनियां गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही थीं। एक्टर ने अपनी याचिका में कहा है कि जो लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। कमर्शियल इंडस्ट्री को उन पर कंट्रोल करना चाहिए। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के नाम एक लाॅट्री एड भी चल रहा है, जहां प्रमोशवल बैनर पर उनकी फोटो भी लगी हुई है। इसके अलावा इस पर केबीसी का लोगो भी लगा हुआ है। यह बैनर किसी ने लोगों को भ्रमित करने के लिए बनाया है। जिसे लेकर अमिताभ ने याचिका दायर की। अमिताभ बाॅलीवुड में अपनी शानदार फिल्मों के लिए कई नेशनल अवाॅर्ड जीत चुके हैं। अमिताभ फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ ने केबीसी के कुल 12 सीजन होस्ट किए हैं। ये सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं। बीच में एक सीजन शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था। इसके बाद से लगातार केबीसी को अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं।

कई गानों में दे चुके हैं अपनी आवाज

अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में गीत भी गा चुके हैं। उन्होंने फिल्न लावारिस में गाया मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है काफी पाॅपुलर हुआ था। इसके अलावा फिल्म जादूगर का गाना पड़ोसन अपनी मुर्गी को से अमिताभा ने सभी को अपनी आवाजा का दीवाना बना दिया था। वहीं फिल्म नटवरलाल में अमिताभ बच्चन की आवाज में गाया गीत आज भी बच्चों को काफी पसंद आता है। साल 2007 में अमिताभ बच्चन और जिया खान स्टारर फिल्म निशब्द में भी रोजाना जिये रोजाना मारे गाने को भी बिग बी ने अपनी आवाज दी थी।

Aamir Khan Kiran Rao: बेटी की सगाई के बाद एक्स वाइफ किरण संग घूमने निकले आमिर खान

एयरपोर्ट पर हुए स्पॉटआमिर खान आजकल अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर आमिर अपनी एक्स वाइफ किरण वार के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए हैं। वे परिवार के साथ वेकेशन पर निकल पड़े हैं।
Aamir Khan Kiran Rao: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आजकल अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी बेटी Ira Khan की सगाई हुई है। जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी। इस दौरान उनकी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी नजर आई थीं। वहीं एक बार फिर आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण वार के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए हैं। 15 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद किरण राव से तलाक लेने का फैसला लिया था। एयरपोर्ट पर उन्हें साथ देख अब यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

एक्स वाइफ के साथ वेकेशन पर निकले आमिर

बता दें कि गुरुवार सुबह आमिर खान एयरपोर्ट पर अपनी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद संग नजर आए।आमिर का ये सोशल मीडिया पर पैपराजी द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान, किरण राव और आजाद तीनों एक ही गाड़ी से निकलते हैं। इतना ही नहीं, तीनों ने पैपराजी को साथ में खड़े होकर पोज भी दिए। वहीं आमिर के हाथ में पिलो भी दिखाई दे रहा है।

इस वीडियो को देख कर कहा जा सकता है कि आमिर अपनी फैमिली के साथ लंबे टूर पर जा रहे हैं। आमिर और किरण अपने बेटे संग वेकेशन पर निकले हैं। हालांकि ये अभी पता नहीं चला है कि वे वेकेशन पर कहां जा रहे हैं।

यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट

आमिर के इस वीडियो पर अब यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इन लोगों का कुछ समझ नहीं आता किसके साथ है, किसके साथ नहीं। वहीं एक और ने लिखा कि ये अच्छा है जी तलाक के बाद भी साथ में। वहीं अन्य ने लिखा ये क्या नौटंकी है तलाक लेकर भी साथ ही घूम रहे हैं तो तलाक क्यों लिया भाई।

आमिर और किरण भले ही अपना रिश्ता वे खत्म कर चुके हैं, लेकिन आमिर हमेशा से ही अपने परिवार को प्राथमिकता दी है। वे उनके साथ समय बिताने का एक मौका नहीं छोड़ते। बीते साल दोनों के तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था। बताया गया है कि कपल अपनी म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग से अलग हुए हैं, लेकिन वे आज भी दोस्त हैं।

FIFA World Cup: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया नया रिकॉर्ड  5 वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी

FIFA World Cup: पुर्तगाल के कप्तान और महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में गोल कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस गोल के साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो 5 वर्ल्ड कप में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉल खिलाड़ी बन गये हैं।
FIFA World Cup, Portugal vs Ghana: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में गुरुवार को पुर्तगाल ने अपने पहले मुकाबले में घाना को 3-2 से हराकर की विजयी शुरुआत की। इस मैच के आखिरी 25 मिनट बेहद रोमांचक रहे, जिसमें दोनों टीमें ने मिलकर पांच गोल स्कोर किये। मुकाबले में गोल दागने की शुरुआत पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने 65वें मिनट में की। 37 वर्षीय ने मौके का शानदार फायदा उठाते हुए पेनल्टी में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। इसके साथ ही फीफा वर्ल्ड कप 2022 में विवादों के साथ एंट्री करने वाले पुर्तगाल के कप्तान और महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में गोल कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस गोल के साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो 5 वर्ल्ड कप में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉल खिलाड़ी बन गये हैं।

Cristiano Ronaldo ने एक गोल से रचा इतिहास

फीफा विश्व कप में अपनी टीम का अभियान शुरू होने से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो विवादों के कारण चर्चाओं में थे लेकिन अब उन्होंने सबका ध्यान अपनी उपलब्धि की ओर मोड़ दिया है। घाना के खिलाफ एक गोल से वो पांच वर्ल्ड कप में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर भी बन गए। मेंस फुटबॉल में वह पहले खिलाड़ी बन गए, जिसने 5 अलग-अलग फीफा वर्ल्ड कप में गोल दागे हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का ये 118वां अंतरराष्ट्रीय गोल था। वह पहले ही दुनिया के सबसे ज्यादा गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी हैं। अब उनका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड (Cristiano Ronaldo Records) और बड़ा हो चुका है।

IND vs NZ 1st ODI Auckland: ऑकलैंड वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

IND vs NZ 1st ODI Auckland: भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और टॉम लेथन की धमाकेदार बल्लेबाजी से आसान जीत दर्ज कर ली।
IND vs NZ 1st ODI Auckland: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया। हाई स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 17 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और टॉम लेथन की धमाकेदार बल्लेबाजी से आसान जीत दर्ज कर ली। टॉम लेथन ने 104 गेंद में नाबाद 145 रन की पारी खेली। विलियमसन ने नाबाद 94 रन बनाए।
IND vs NZ 1st ODI Auckland L: बल्लेबाजों ने दिखाया दम
भारत की शुरुआत अच्छी रही। पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा जिन्होंने 65 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। तब टीम का स्कोर 124 रन था। वहीं दूसरे विकेट के रूप में कप्तान शिखर धवन पैवेलियन लौटे। उन्होंने 77 गेंद पर 13 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। ये दोनों विकेट 124 रन के कुल स्कोर पर गिरे। इसके बाद दो और विकेट जल्दी गिर गए। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 15 रन बनाए, जबकि सूर्य कुमार यादव सिर्फ 4 रन बना सके।
इसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मैदान संभाला। अय्यर ने 76 गेंदों में 80 रन का पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। संजू सैमसन ने 36 रन और वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से टीम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट लिए।
वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं। शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की। यह अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे है। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल बताई जा रही है। यहां की छोटी बाउंड्री से बल्लेबाजों का फायदा मिलेगा।

IND vs NZ 1st ODI Auckland: Playing XI

भारत: 1 शिखर धवन (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 ऋषभ पंत (wk), 4 श्रेयस अय्यर, 5 सूर्यकुमार यादव, 6 संजू सैमसन, 7 वाशिंगटन सुंदर, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 उमरान मलिक, 10 अर्शदीप सिंह, 11 युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड: 1 फिन एलेन, 2 डेवोन कॉनवे, 3 केन विलियमसन (कप्तान), 4 टॉम लैथम (wk), 5 डेरिल मिशेल, 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 मिशेल सेंटनर, 8 एडम मिल्ने, 9 मैट हेनरी, 10 टिम साउदी, 11 लोकी फर्ग्यूसन

Stock Market India: बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 62,272 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 762.10 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 62,272.68 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी -50 सूचकांक 216.85 अंक या 1.19 प्रतिशत बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market India: आज सेंसेक्स, निफ्टी 1% से अधिक की बढ़त के साथ एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। इक्विटी बेंचमार्क तीसरे सीधे सत्र के लिए अपने लाभ का विस्तार करते हुए एक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 762.10 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 62,272.68 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी -50 सूचकांक 216.85 अंक या 1.19 प्रतिशत बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। एस एंड पी 500 रातोंरात दो महीने के उच्च स्तर पर बंद होने के बाद एशियाई शेयरों ने गुरुवार को वॉल स्ट्रीट को अधिक ट्रैक किया।
थैंक्सगिविंग अवकाश के लिए अमेरिकी बाजार बंद होने के कारण व्यापारिक मात्रा कम होने की उम्मीद के कारण यूरोपीय शेयर स्थिर बने रहे, जबकि वैश्विक शेयरों का एक उपाय लगातार तीसरा लाभ दर्ज करने के लिए ट्रैक पर था। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए, तीसरे सीधे सत्र के लिए अपने लाभ का विस्तार करते हुए, फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनटों में अब से छोटी दरों में बढ़ोतरी के लिए समर्थन दिखाने के बाद वैश्विक जोखिम संपत्तियों में वृद्धि हुई।
तेल की कीमतें 2021 की शुरुआत के बाद के स्तर तक गिर सकती हैं। बुधवार को 3 प्रतिशत से अधिक गिरने के बाद भी सात देशों के समूह (जी 7) ने मौजूदा बाजार मूल्य के ऊपर रूसी तेल पर मूल्य कैप स्थापित करने पर चर्चा की। अमेरिकी कच्चे तेल का वायदा गुरुवार को और गिरकर 77.74 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह भी पता चला है कि जैसे-जैसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था ठंडी हुई, कंपनी की गतिविधियां कम हुईं और बेरोजगारी के आवेदन बढ़े।

इसलिए केंद्रीय बैंक द्वारा अगले महीने दरों में 50 आधार अंकों की वृद्धि करने और 75 आधार अंकों की बड़ी बढ़ोतरी की श्रृंखला को समाप्त करने की संभावना बढ़ गई है। निवेशकों ने चीन में रिकॉर्ड कोविड -19 मामलों के प्रभाव को भी संकेत दिया कि वित्तीय स्थिति आसान हो रही थी। कच्चे तेल के बाजार में तेल की कीमतों के सितंबर में पहुँचे एक महत्वपूर्ण समर्थन स्तर का परीक्षण करने की उम्मीद है।

Gold Silver Price Today: शुरुआती कारोबार में सोना और चांदी में तेजी, जानें आपके शहर में आज क्या है गोल्ड रेट

Gold Silver Price Today दिल्ली के सराफा बाजार की बात करें तो यहां 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना क्रमश: 53,120 रुपए और 48,700 रुपए में बिक रहा है। चेन्नई में 10 ग्राम सोना 53,780 रुपए (24 कैरेट) और 49,310 रुपए (22 कैरेट) पर कारोबार कर रहा है।
Gold Silver Price Today । सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक सोना (24 कैरेट) 330 रुपए की तेजी के बाद 52,970 रुपए में बिक रहा है। वहीं चांदी की बात की जाए तो कल के बंद भाव से 1,200 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है और 1 किलोग्राम चांदी 62,200 रुपये में बिक रही है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 ग्राम 22 कैरेट सोना आज 300 रुपए के उछाल के साथ 48,550 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में दस ग्राम सोना (24 कैरेट और 22 कैरेट) 52,970 रुपए और 48,550 रुपए में बिक रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार की बात करें तो यहां 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना क्रमश: 53,120 रुपए और 48,700 रुपए में बिक रहा है। चेन्नई में 10 ग्राम सोना 53,780 रुपए (24 कैरेट) और 49,310 रुपए (22 कैरेट) पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात की जाए तो शुक्रवार को सोने की कीमतें स्थिर रही, लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में वृद्धि की रणनीति सोने के भाव पर भी असर डाल रही है। अमेरिकी बाजार में सोना वायदा 0.5 प्रतिशत बढ़कर 1,753.30 डॉलर हो गया। इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी सोने के भाव में नरमी देखी गई है। चीन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद नए प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसका असर भी आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में देखने को मिल सकता है।

दिल्ली, मुंबई में चांदी की कीमत

वहीं चांदी की बात की जाए तो दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एक किलो चांदी की कीमत 62,200 रुपए में कारोबार कर रही है। चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में चांदी 68,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। हाजिर चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 21.45 डॉलर पर बंद हुई।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैंगलुरू में लगाया आम का पौधा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंगलुरू स्थित होटल ताज यशवंतपुर परिसर में आम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान “मध्यप्रदेश में निवेश अवसर” विषय पर उद्योगपतियों और निवेशकों से संवाद तथा उन्हें जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करने के लिए बैंगलुरू प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन पौध-रोपण के अपने संकल्प के क्रम में निरंतर पौध-रोपण कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैंगलुरू में उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन भेंट की

मध्यप्रदेश पर केन्द्रित फिल्म “द फ्यूचर रेडी स्टेट” का हुआ प्रदर्शन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंगलुरू में “मध्यप्रदेश में निवेश अवसर” संवाद सत्र में विभिन्न उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन बातचीत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में निवेश की संभावनाओं से उद्योगपतियों को अवगत कराया और उन्हें जनवरी माह में इन्दौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की उद्योगपतियों से प्रदेश में उद्योग स्थापना तथा रोजगार के अवसर सृजित करने पर चर्चा हुई। उन्होंने इन्फोसिस के सह संस्थापक तथा एक्सिलर वेंचर्स के श्री क्रिस गोपालकृष्णन, कू-एप के को-फाउंडर श्री अप्रमेय राधाकृष्णन, सीरो फार्मा के निदेशक श्री वाई मधुसूदन रेड्डी, नेच्युरल फार्मा के प्रबंध संचालक श्री अनुराग अग्रवाल, ई-इन्फोचिप्स के निदेशक श्री तरुण बजाज से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वंडरला होली-डे लिमिटेड के श्री उल्लास कामथ, विस्टरोन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग के प्रबंध संचालक श्री नारायण एम, एयर एशिया एयर लाइन्स के राष्ट्रीय प्रमुख श्री सुरेश नायक, इन्फोसिस के श्री नीलाद्री, आईटीसी एन्फोटेक के श्री कौशिक रे, क्वाडज़ेन के संस्थापक और अध्यक्ष श्री सी.एस. राव, एससीएम टेक्सटाइल्स के प्रबंध निदेशक श्री पी.पी.के. परमशिवम्, वोल्वो ग्रुप के श्री कमल बाली तथा जैक्सन ग्रुप के श्री समीर गुप्ता से भी चर्चा की। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पर केन्द्रित ”द फ्यूचर रेडी स्टेट” फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

मध्यप्रदेश में सभी क्षेत्रों के उद्योग और निवेश के लिए पर्याप्त संभावनाएँ – मुख्यमंत्री श्री चौहान

पर्याप्त लैंड बैंक-बिजली-पानी-रोड कनेक्टिविटी और बेहतर कानून-व्यवस्था प्रदेश की ताकत

मैं प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैंगलुरू में “मध्यप्रदेश में निवेश अवसर” पर उद्योगपतियों और निवेशकों से किया संवाद
इन्दौर में जनवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त लैंड बैंक उपलब्ध है। मध्यप्रदेश, पावर सरप्लस राज्य है, दिल्ली की मेट्रो ट्रेन भी मध्यप्रदेश के सोलर प्लांट से चल रही है। प्रदेश में पानी की पर्याप्त उपलब्धता है। स्किल्ड मेन पावर के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर है, प्रदेश के लोग शांति से कार्य करने में विश्वास रखते हैं, हमारी ब्यूरोक्रेसी भी प्रो-एक्टिव है। यह सब बिन्दु औद्योगिक विकास और निवेश के लिए हमारी ताकत है। राज्य सरकार उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार अपनी विभिन्न नीतियों में जरूरी बदलाव करने के लिए सहमत है। प्रदेश में सभी क्षेत्रों के उद्योग और निवेश के लिए पर्याप्त संभावनाएँ मौजूद हैं। उद्योगपति एंव निवेशक आएँ, बातचीत करें और उद्योग तथा प्रदेश की प्रगति में सहभागी बने। मुख्यमंत्री श्री चौहान बैंगलुरू में “मध्यप्रदेश में निवेश अवसर” पर संवाद सत्र को संबोधित कर रहे थे।

बैंगलुरू के होटल ताज यशवंतपुर में संवाद सत्र में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा, विभिन्न उद्योगपति और निवेशक सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निवेशकों से यह संवाद मात्र कर्मकांड नहीं है, अपितु प्रदेश के विकास की तड़प, जिद, जुनून और जज्बे से उत्पन्न भावना है जिसे व्यवहारिक रूप देने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन्दौर में 11 और 12 जनवरी 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है। इससे पहले 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा, जिसमें 80 से अधिक देशों में निवास कर रहे प्रवासी भारतीय सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योगपतियों और निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश और उद्योग लगाने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर समिट में उद्योगपति एवं निवेशक अपनी भावी योजनाओं को निर्णायक रूप देंगे, इस विश्वास के साथ ही मैं आपको आमंत्रित कर रहा हूँ। मध्यप्रदेश के उज्जैन में श्री महाकाल लोक की अद्भुत सृष्टि हुई है, प्रदेश टाईगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट और चीता स्टेट भी है। आप प्रदेश में आएँ, निवेश की ओर निर्णायक रूप से आगे बढ़ें और प्रदेश की विविधता से परिचित हों, यही आग्रह है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का स्वच्छतम राज्य है। प्रदेश लगातार छठवीं बार स्वच्छता में उपलब्धियाँ अर्जित कर देश का सिरमौर बना है। प्रदेश में 3 लाख किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं। अटल एक्सप्रेस-वे, नर्मदा एक्सप्रेस-वे से जहाँ एक ओर अंतर्राज्यीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी, वहीं दिल्ली और गुजरात से भी आवागमन सुगम और कम समय में होगा। इंदौर और भोपाल के बीच में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। कभी बीमारु राज्य कहे जाने वाले मध्यप्रदेश ने कृषि के क्षेत्र में अन्न उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ा है। प्रदेश का बासमती चावल अमेरिका और कनाडा में धूम मचा रहा है। हम फूड प्रोसेसिंग में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। देश की जीएसडीपी में हमारा योगदान 3.6 से बढ़ कर 4.6 प्रतिशत हो गया है और विकास दर वर्तमान मूल्यों पर 19.36 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वर्ष 2026 तक पाँच ट्रिलियन डॉलर की अर्थ-व्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश ने अपना रोडमेप बनाया है। प्रदेश रोजगार के नए अवसर सृजित करने, आईटी सेक्टर और स्टार्टअप की दिशा में भी व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सीएम राइज स्कूल के नवाचार के साथ स्किल्ड मेन पॉवर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सिंगापुर के सहयोग से ग्लोबल स्किल पार्क विकसित किया जा रहा है। प्रदेश की आईटीआई संस्थाओं को आधुनिक रूप दिया गया है। यहाँ उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार ट्रेड में प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न उद्योगपतियों से वन-टू-वन संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री ने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को किया सम्मानित

अधिकारियों को किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट इनलैंड स्टेट का मिला है पुरस्कार

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास में मत्स्य पालन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट इनलैंड स्टेट का अवार्ड मिलने पर मत्स्य विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कृषि एवं मछली पालन मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे भी उपस्थित थे। दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मछुआरों को लाभान्वित करने के लिए विभाग अधिक गतिशील हो। साथ ही मत्स्य पालन और मत्स्य उत्पादन का लाभ निर्धन तबके के मत्स्य पालकों और उत्पादकों को प्राथमिकता से दिया जाए।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य को आज दमन में विश्व मत्स्यिकी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मत्स्य पालन के क्षेत्र बेस्ट इनलैंड स्टेट का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने का यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम दुनेथा दमन में आयोजित किया गया था। अतिथियों की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ राज्य को ‘बेस्ट इनलैंड स्टेट‘ अवार्ड सम्मान के रूप में 10 लाख रूपए का पुरस्कार व स्मृति चिन्ह और धमतरी जिले के बगौद गांव के मत्स्य पालन फर्म भारत बाला एक्वाकल्चर को भी ‘बेस्ट प्रोप्राइटरी फर्म‘ के रूप में दो लाख रूपए का पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. श्री कमलप्रीत सिंह और मत्स्य विभाग के संचालक श्री एन.एस. नाग तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

भोपाल में स्व. श्री कैलाश जोशी की प्रतिमा स्थापित होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री कैलाश जोशी ने सार्वजनिक जीवन में प्रतिमान गढ़ते हुए भारत माता के लिए जीवन समर्पित कर दिया। उनका जीवन प्रेरणा का दीप स्तंभ है, जो युवाओं को राह दिखाता रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. श्री जोशी की स्मृति को चिर-स्थायी बनाए रखने के लिए बागली जिला देवास सहित राजधानी भोपाल में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने भोपाल में रहकर सांसद, नेता प्रतिपक्ष और अन्य दायित्वों का निर्वहन किया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की पुण्य-तिथि पर उन्हें आदरांजलि अर्पित कर संत स्मरण दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. कैलाश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में देवास जिले के चार शासकीय भवनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इन भवनों का नाम स्व. कैलाश जोशी के नाम पर रखा गया है। ये भवन देवास जिले की बागली और सतवास के शासकीय महाविद्यालय और लोहारदा एवं बागली कृषि उपज मंडी के भवन हैं। कार्यक्रम में देवास जिले के जन-प्रतिनिधियों ने भी ऑनलाइन सहभागिता की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बागली में निर्माणाधीन बस स्टेंड का नामकरण भी स्व. कैलाश जी के नाम पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. श्री जोशी के परिवार द्वारा पुण्य-तिथि कार्यक्रम को आने वाले वर्ष में नया स्वरूप दिया जाएगा। उन्हें याद करना सिर्फ जोशी परिवार नहीं बल्कि समाज और सरकार का भी दायित्व है। स्व. कैलाश जी की स्मृति में समाज के सहयोग से कार्यक्रम कर नई पीढ़ी तक उनके जीवन और आदर्शों की जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. कैलाश जी ने संत की परिभाषा को चरितार्थ किया। उनके जीते जी आम जन ने उन्हें संत की उपाधि से विभूषित किया। उनका कृतित्व खुद यह संदेश देता है कि जियो तो ऐसे जियो। वे सहज, सरल होते हुए भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनहित में रौद्र रूप धारण करने में पीछे नहीं रहते थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. जोशी जी ज्ञान का भण्डार थे। वे एक चिंतक और अध्ययनशील व्यक्तित्व के धनी थे। आने वाली पीढ़ियों के लिए वे एक प्रेरक पुरुष के रूप में हमारे सामने आते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शुचिता के प्रतीक स्व. कैलाश जी संगठन और समाज में लोकप्रिय हुए। उन्होंने असंख्य लोगों को सद्कार्यों से जोड़ा। वे संस्थाओं के लिए भी आदर्श थे। वे राजनीति में भी विलक्षण उदाहरण थे। उन्हें संत की उपाधि मिली। आज संत स्मरण दिवस की पहल कर जोशी परिवार ने सराहनीय कार्य किया है।

स्व. कैलाश जोशी के सुपुत्र पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी ने बताया कि आने वाले वर्ष में स्व. कैलाश जी की स्मृति में व्याख्यान माला सहित अभिनव कार्यक्रम होगा। मंच पर श्री राजीव खण्डेलवाल, देवास और श्री सुमित पचौरी, भोपाल भी उपस्थित थे। संचालन श्री अमिताभ अनुरागी ने किया। श्री जयवर्धन दीपक जोशी ने आभार माना।

राज्य वक्फ बोर्ड ने जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली चुनाव कराने वाली प्रशासकीय समिति को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया 

राज्य वक्फ बोर्ड ने जामा मस्जिद दुर्ग

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने पर प्रशासकीय समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस जी. मिन्हाजुद्दीन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दुर्ग एवं सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ जिला दुर्ग श्री मुकेश रावटे, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जिला दुर्ग श्री नसर सिद्दीकी, उप निरीक्षक अपराध अभिलेख शाखा दुर्ग श्री मो. जलालुद्दीन खान, सहायक उपनिरीक्षक थाना सोमनी जिला राजनांदगांव श्री मो. इसराफिल खान सहित सर्वश्री सगीरूद्दीन कुरैशी, ए.यू खान, अहमद सलीम खान, निजामुद्दीन, शमशाद हुसैन, शब्बीर हुसैन, निजामुद्दीन, इंतशाब अहमद खान, आबिद खान, मो. जावेद कुरैशी, मो. अबु जफर, साजिद खान, अब्दुल वहाब खान, सैयद मोहसिन अली, नौशाद खान, अब्दुल कय्यूम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस जी. मिन्हाजुद्दीन द्वारा इस अवसर पर जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली चुनाव प्रक्रिया का सफलतापूर्वक निर्वहन किये जाने हेतु स्थानीय प्रशासन एवं मुस्लिम समाज की ओर से चुनाव में सहयोग प्रदान करने वाले समस्त बुद्धिजीवियों का शुक्रिया अदा किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्यगण जनाब मोहम्मद फिरोज खान, जनाब सैयद फैसल रिजवी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साजिद मेमन, श्री अनवर चौधरी, जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली श्री मो. रिजवान खान, श्री अब्दुल शकील एवं बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली का कार्यकाल समाप्त हो जाने के पश्चात् नवीन मुतवल्ली का चुनाव ‘मुतवल्ली चुनाव मार्गदर्शिका 2022‘ के अनुसार सम्पन्न कराने में अनुविभागीय अधिकारी, दुर्ग के मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करने वाली प्रशासकीय समिति द्वारा मुतवल्ली चुनाव की समस्त प्रक्रिया विधिवत् पूर्ण कर 12 जून 2022 को मानस भवन दुर्ग छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्वक प्रजातांत्रिक पद्धति से शहर के मुस्लिम मतदाताओं को शामिल कर बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव सम्पन्न कराया गया, जिसमें जनाब मोहम्मद रिजवान खान जामा मस्जिद दुर्ग के नवीन मुतवल्ली निर्वाचित हुए।

जनजातीय प्रकोष्ठ पेसा एक्ट के पालन की सतत मॉनीटरिंग करे : राज्यपाल श्री पटेल

राज्यपाल ने जनजातीय प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि जनजातीय प्रकोष्ठ द्वारा पेसा एक्ट के पालन एवं प्रगति की सतत मॉनीटरिंग की जाए। जनजातीय क्षेत्र और लोगों के विकास के लिए बजट का समुचित उपयोग करना सुनिश्चित किया जाए। राज्यपाल श्री पटेल ने जनजातीय प्रकोष्ठ की बैठक में पेसा एक्ट, सिकल सेल एनीमिया निर्मूलन अभियान, विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए दुधारू पशु वितरण, टी.बी. मुक्त मध्यप्रदेश अभियान, क्षमादान, प्रकरण वापसी एवं सनसनीखेज़ अपराध, छात्रवृत्ति एवं छात्र आवास सहायता योजना और जनजाति कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि पेसा एक्ट प्रदेश के सभी 89 अनुसूचित जनजाति विकासखण्डों में लागू है। इसके प्रावधानों का पूरी तरह पालन कराना सुनिश्चित कराए। ग्राम सभा का समयावधि में गठन हो तथा ग्राम सभा नियमाधीन कार्यवाही करे, इसकी मॉनिटरिंग की जाए। साहूकार किसी भी स्थिति में जनजातियों का शोषण न कर पाएँ। प्रवासी मजदूरों का रिकॉर्ड संधारित किया जाये। केन्द्र सरकार की तरह राज्य सरकार भी प्रवासी मजदूरों की जानकारी रखने के लिए पोर्टल विकसित करे।

राज्यपाल ने कहा कि झाबुआ एवं अलीराजपुर में सिकल सेल एनीमिया के सर्वे के आंकड़ों का क्रॉस वेरीफिकेशन करवा कर सभी पीड़ितों का प्राथमिकता से इलाज कराया जाए। सभी पीड़ितों को समय पर दवाइयाँ एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन की उचित व्यवस्था की जाये। सिकल सेल एनीमिया पीड़ित को दिव्यांग सर्टिफिकेट दिलाने के लिए उचित कार्यवाही की जाए। सिकल सेल एनीमिया का आयुर्वेद एवं होम्योपैथी से इलाज के लिए भी उचित कदम उठाए जाएँ।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा गोद लिए गए ग्रामों में हर साल नये ग्राम जोड़े जाएँ। साथ ही प्राइवेट विश्वविद्यालयों को भी स्वेच्छा से ग्रामों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाये। सभी योजनाओं के डेटा को पोर्टल पर समय पर अपलोड किया जाये, जिससे समय पर उचित कार्यवाही की जा सके। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि चयनित शिक्षकों की समय पर नियुक्ति कराई जाए।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि स्व-सहायता समूहों से अधिकाधिक जनजातीय महिलाओं को जोड़ा जाए। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण एवं उत्पादों के विपणन की उचित व्यवस्था की जाए। जनजाति युवाओं को उनके आस-पास के उद्योग परिसरों की आवश्यकता के आधार पर कौशल प्रशिक्षण दिलाया जाए, जिसमें उन्हें रोजगार एवं स्व-रोजगार के लिए अधिक दूर न जाना पड़े।

अध्यक्ष जनजातीय प्रकोष्ठ श्री दीपक खांडेकर ने प्रकोष्ठ की आगामी प्राथमिकताओं की जानकारी दी। राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा, जनजातीय प्रकोष्ठ के सदस्य सचिव श्री बी.एस. जामोद, विधि विशेषज्ञ श्री भग्गू सिंह रावत, विषय-विशेषज्ञ डॉ. दीपमाला रावत और विधि सलाहकार श्री विक्रांत सिंह कुमरे सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पदभार संभाला

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पदभार संभाला

छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री इदरीश गांधी, उपाध्यक्ष श्री नजीर कुरैशी और सदस्यगण सर्वश्री नजीर अहमद सिद्दिकी, सत्तार अली, रिजवान खान, इस्माईल खान, गुलाबुद्दीन, एजाज खोखर, मुनव्वर अली, शब्बीर खान, अब्दुल शाहिद कुरैशी, बदरूद्दीन इराकी और श्रीमती हाजरून खान (बानो) ने आज अपना पद्भार ग्रहण किया।
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड श्री राजेन्द्र तिवारी, अध्यक्ष पाठ्यपुस्तक निगम श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, अध्यक्ष हज कमेटी श्री असलम खान, अध्यक्ष योग आयोग श्री ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग श्री महेन्द्र छाबड़ा एवं सदस्य श्री अनिल जैन एवं हफीज खान, सभापति नगर निगम रायपुर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व अध्यक्ष वक्फ बोर्ड श्री सलाम रिजवी सहित अन्य निगम मंडल के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्री इदरीश गांधी ने पद्भार ग्रहण समारोह में उपस्थित मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप राज्य में उर्दू भाषा को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि उर्दू अकादमी अपने लक्ष्य और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरी संजीदगी से काम करेगी। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्रशासनिक सेवा की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग क्लासेस प्रारंभ करने के लिए भरपूर कोशिश करेगी। इस मौके पर उर्दू अकादमी के सचिव श्री एम.आर. खान ने उर्दू अकादमी की गतिविधियों की जानकारी दी।

IND vs NZ 2022 ODI series: अब शुरू होगा वनडे का एक्शन, शिखर धवन हैं कप्तान

IND vs NZ 2022 ODI series: तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर, शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 7 बजे शुरू होगा। देखिए शिखर धवन का वनडे में कप्तानी का रिकॉर्ड
India vs New Zealand 2022 ODI series: नेपियर में खेला गया तीसरा टी-20 डकवर्थ लुईस पद्धति से टाई घोषित किया गया और इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से जीत ली। पहला टी20 बारिश के कारण नहीं हो सका था, जबकि टी20 में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन के पास है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर, शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 7 बजे शुरू होगा।इन युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका शिखर धवन ने भारत को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में एक के बाद एक वनडे सीरीज जीत दिलाई है। अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए टीम इंडिया यहां भी जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी। वनडे के लिए अंतिम 11 खिलाड़ियों में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के भी शामिल होने की उम्मीद है, जिन्हें जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज में पिछली दो श्रृंखलाओं में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था।
ऋषभ पंत भी अब टीम में सेट नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाया था। यह श्रृंखला श्रेयस अय्यर के लिए भी एक परीक्षा होगी, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शॉर्ट बॉल से जूझ रहे हैं। बता दें, टी-20 विश्व कप के ठीक बाद हो रही इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और आर. अश्विन समेत कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। इसलिए युवाओं के पास बड़ा मौका है।
दूसरी ओर कप्तान मेजबान टीम को केन विलियमसन की वापसी से न्यूजीलैंड को मजबूती मिलेगी। चोट के कारण वे अंतिम टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे। टॉम लैथम और माइकल ब्रेसवेल जैसे खिलाड़ी भी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित रहेंगे कप्‍तान

 न्‍यूजीलैंड के खिलाफ धवन को कमानODI against Bangladesh: चयन समिति ने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए यश दयाल और रवींद्र जडेजा की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और हरफनमौला शाहबाज अहमद को नामित किया गया है।
BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद यश दयाल और रवींद्र जडेजा की जगह लेंगे। बीसीसीआई ने बांग्लादेश ओडीआई के लिए नई टीम की घोषणा की है और एक बनाम न्यूजीलैंड में दो बदलाव भी किए हैं। वरिष्ठ चयन समिति ने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए यश दयाल और रवींद्र जडेजा की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और हरफनमौला शाहबाज अहमद को नामित किया है। दयाल की पीठ के निचले हिस्से में समस्या है और वह सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि जडेजा अभी घुटने की चोट से उबरे नहीं हैं और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। बयान में आगे कहा गया है कि कुलदीप और शाहबाज अब सीधे बांग्लादेश वनडे में हिस्सा लेंगे। कुलदीप और शाहबाज़ को शुरू में न्यूजीलैंड में 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में नामित किया गया था। हालांकि, अब वे बांग्लादेश जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे।
बांग्लादेश वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारत की टीम
शिखर धवन (C), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (VC और WK), संजू सैमसन (WK), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक

Wheat price update: गेहूं की बढ़ती कीमत ने बिगाड़ दिया है आपका भी बजट!

देश में गेहूं की कीमत (wheat price) में हाल में काफी तेजी आई है। बढ़ती कीमत को रोकने के लिए सरकार ने मई में गेहूं के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बावजूद गेहूं की कीमत में सात फीसदी तेजी आई है। जानिए इस बारे में सरकार का क्या कहना है…

मई से गेहूं की कीमत में सात फीसदी बढ़ोतरी

सरकार ने कहा कि कीमतों पर उसकी नजर है
असामान्य उछाल पर उठाए जाएंगे जरूरी कदम
सरकार के पास गेहूं-चावल का पर्याप्त स्टॉक है
नई दिल्ली:गेहूं की कीमत में हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है। लेकिन सरकार ने बुधवार को कहा कि गेहूं की कीमतों पर उसकी नजर है और यदि खुदरा बाजार में इसके दाम में असामान्य उछाल देखने को मिलता है, तो उस पर अंकुश के लिए कदम उठाए जाएंगे। निर्यात प्रतिबंध के बावजूद गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी पर चिंता के बीच केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि गेहूं और चावल के स्टॉक की स्थिति सहज है और सरकार की बफर आवश्यकताओं से काफी ऊपर है। उन्होंने कहा कि चावल की कीमतें स्थिर हैं। मई में गेहूं पर प्रतिबंध लगाने के बाद खुदरा में गेहूं की कीमतों में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और अगर हम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को ध्यान में रखते हैं, तो मूल्य वृद्धि 4-5 प्रतिशत है। मई में, सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। घरेलू उत्पादन में गिरावट और निजी पक्षों द्वारा आक्रामक खरीद के कारण विपणन वर्ष 2022-23 में सरकार की गेहूं खरीद 434.44 लाख टन से गिरकर 187.92 लाख टन रह गई।
यह पूछे जाने पर कि क्या मंत्रालय गेहूं की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए स्टॉक भंडारण सीमा और खुले बाजार में बिक्री योजना जैसे किसी और कदम पर विचार कर रहा है, चोपड़ा ने कहा, ‘अभी जो स्थिति है, उसके अलावा किसी अन्य उपाय की जरूरत नहीं है। कीमतों में यदि असामान्य वृद्धि हुई, तो जाहिर है, हम कदम उठाएंगे।’ सितंबर में, कुछ पूर्वी राज्यों में बेमौसम बारिश और कम मानसून के मद्देनजर चावल के उत्पादन में अनुमानित गिरावट के कारण सरकार ने टूटे चावल के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। सचिव ने बताया कि एक अंतर-मंत्रालयी समिति साप्ताहिक आधार पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की निगरानी कर रही है।
खाद्य तेल में गिरावट
खाद्य तेल पर चोपड़ा ने कहा कि खाद्य तेलों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट का रुख है और इसलिए घरेलू खुदरा दरों में और कमी आने की संभावना है।
यह पूछे जाने पर कि क्या मुफ्त राशन योजना पीएमजीकेएवाई को दिसंबर से आगे बढ़ाया जाएगा, सचिव ने कहा कि सरकार उचित समय पर निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि यदि योजना को बढ़ाया जाता है, तो मांग को पूरा करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त स्टॉक है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के प्रबंध निदेशक, अशोक केके मीणा ने कहा कि सरकार नियमित रूप से आवश्यक वस्तुओं के मूल्य परिदृश्य की निगरानी कर रही है और आवश्यकतानुसार प्रभावी उपाय कर रही है। उन्होंने कहा, ‘पिछले महीने की तुलना में गेहूं के खुदरा और थोक मूल्य और चावल के थोक मूल्य में मामूली वृद्धि हुई है। चावल के खुदरा मूल्य में नगण्य वृद्धि हुई है और कीमतें नियंत्रण में हैं।’ एफसीआई ने विपणन वर्ष 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) में 21 नवंबर तक 277.37 लाख टन धान (185.93 लाख टन चावल) की खरीद की है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह खरीद 263.42 लाख टन धान की हुई थी।
एफसीआई के पास कितना गेहूं
खरीफ धान की फसल के लिए खरीद का लक्ष्य 775.73 लाख टन रखा गया है। उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च 2023 में रबी धान खरीदी का अनुमान लगाया जाएगा। मीणा ने कहा कि 15 नवंबर तक केंद्रीय पूल में एफसीआई के पास 201 लाख टन गेहूं और 140 लाख टन चावल है। एक अप्रैल, 2023 को गेहूं की अनुमानित स्टॉक स्थिति 75 लाख टन के बफर मानदंड के मुकाबले 113 लाख टन है। चावल के मामले में, अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में 136 लाख टन के बफर मानदंड के मुकाबले स्टॉक 237 लाख टन होने का अनुमान है। एक देश एक राशन कार्ड (ओएनओआरसी) योजना पर खाद्य सचिव ने कहा कि इसे सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है।

IndusInd Bank, HUL और HDFC Life के शेयरों पर रखें नजर, हो सकता है फायदा
लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का दौर रहा। गुरुवार को कीस्टोन रिएल्टर्स (Keystone Realtors), महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services), कैन फिल होम्स (Can Fin Homes) और एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) के शेयरों में तेजी आ सकती है।

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 92 अंक की बढ़त में रहा। गुरुवार को कीस्टोन रिएल्टर्स (Keystone Realtors), महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services), कैन फिल होम्स (Can Fin Homes) और एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) के शेयरों में तेजी आ सकती है। रुस्तमजी ब्रांड के तहत काम करने वाली रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी कीस्टोन रिएल्टर्स आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी। इसके लिए इश्यू प्राइस 541 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
एलआईसी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के अतिरिक्त 2.01 फीसदी शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी ओपन मार्केट से की गई है। इसके साथ ही कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.01 फीसदी से बढ़कर 7.02 फीसदी हो गई है। कैन फिन होम्स ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 28 नवंबर को बैठक होगी जिसमें अंतरिम लाभांश के पेमेंट से जुड़े प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग को उत्तर प्रदेश में एक प्रोजेक्ट के लिए अडानी रोड ट्रांसपोर्ट की तरफ से एक लेटर मिला है।
इन शेयरों में आ सकता है उतारचढ़ाव
मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक देव्यानी इंटरनेशनल (Devyani International), वोकहार्ट (Wockhardt), एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life), वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और एचयूएल (HUL) के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर,
एमएमटीसी (MMTC), जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement), महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), नेस्को (Nesco) और सुप्रीम पेट्रोकेम (Supreme Petrochem) के शेयरों में गिरावट की आशंका है।
बुधवार शेयर मार्केट का हाल
स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 92 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 91.62 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,510.58 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 361.94 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.05 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,267.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, डॉ. रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, मारुति, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व शामिल हैं।

भारतीय सेना से तुलना कर पाकिस्तान को आईना दिखा गए जनरल बाजवा, इमरान को दी नसीहत

Bajwa VS Imran: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रिटायरमेंट से पहले अपनी आखिरी स्पीच दी है। इस मौके पर जनरल बाजवा ने बिना नाम लिए इमरान खान को नसीहत दे डाली है। जनरल बाजवा ने कहा कि राजनीति से जुड़े लोगों को सेना को इंपोर्टेड या सिलेक्टेड नहीं बुलाना चाहिए।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपनी आखिरी स्पीच दी है
उन्होंने इस मौके पर पाकिस्तान की राजनीति में सैन्य दखल को स्वीकार किया है
बाजवा ने कहा कि 70 साल से सेना का राजनीति में दखल रहा है
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रिटायरमेंट से पहले अपनी आखिरी पब्लिक स्पीच दी है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना की आलोचना करने पर बिना नाम लिए इमरान खान पर निशाना साधा। बाजवा ने कहा कि राजनीति से जुड़े लोगों को सेना को इंपोर्टेड या सिलेक्टेड नहीं बुलाना चाहिए और देश के लिए आगे बढ़ना चाहिए। सेना प्रमुख ने यह बयान शहीद दिवस के मौके पर दिया। पाकिस्तान में हर साल 6 सितंबर को शहीद दिवस मनाया जाता है। लेकिन इस साल पाकिस्तान में बाढ़ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान अपनी स्पीच में उन्होंने भारतीय सेना पर आरोप मढ़ने का मौका नहीं छोड़ा।
बाजवा ने कहा, ‘भारतीय सेना की उनके लोग आलोचना नहीं करते। पाकिस्तान की सेना दिन-रात देश की सेवा में लगी रहती है और उसे आलोचना का शिकार होना पड़ता है। इसकी बड़ी वजह ये हो सकती है कि पिछले 70 साल से सेना का राजनीति में दखल रहा है जो असंवैधानिक है। इसीलिए फरवरी में सेना ने काफी विचार विमर्श के बाद फैसला लिया है कि वह किसी भी राजनीतिक मामले में दखल नहीं देगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इसका सख्ती से पालन करेंगे।’
आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा देश
जनरल बाजवा ने कहा कि सेना के फैसला का स्वागत करने की बजाय कई लोगों ने अनुचित और अशोभनीय भाषा के साथ फौज की कड़ी आलोचना करना शुरू कर दिया। सेना की आलोचना करना राजनीतिक दलों का हक है, लेकिन जो भाषा इस्तेमाल की गई उसे लेकर सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘समय आ गया है कि राजनीति से जुड़े लोग अहंकार छोड़ कर आगे बढ़ें। देश गंभीर आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है और कोई भी पार्टी इसे बाहर नहीं निकाल सकती।’
राजनीति के कारण टूटा पाकिस्तान
आखिरी स्पीच में पाकिस्तानी सेना प्रमुख का दुख भी छलका। बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान सेना के कारण नहीं बल्कि राजनीतिक असफलता के कारण टूटा है। बाजवा ने अपनी स्पीच में सेना को बहादुर दिखाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘1971 के युद्ध में पाकिस्तानी फौजियों की संख्या 92 हजार नहीं बल्कि 34 हजार थी बाकी लोग अलग-अलग सरकारी विभागों से थे। भारतीय सेना के ढाई लाख सैनिकों से पाकिस्तानी सैनिक बहादुरी से लड़े।’

बेटी के साथ मिसाइल लॉन्च देख कर दुनिया को क्या संकेत दे रहे हैं किम जोंग उन, महिला के हाथ जाएगी उत्तर कोरिया की कमान?

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन शनिवार को अपनी बेटी के साथ पूरी दुनिया के सामने आए। किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ मिसाइल लॉन्च देखने पहुंचे थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह आखिर किस तरह का संकेत देना चाहते हैं?

किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ मिसाइल लॉन्च देखने पहुंचेदक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने किम के बेटी का नाम जू ए बताया है
सवाल उठ रहा है कि क्या उत्तर कोरिया की अगली उत्तराधिकारी एक महिला होगी
प्योंगयाग: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की दुनिया के सामने वही छवि आती है, जो वह दिखाना चाहते हैं। किम जोंग उन की उत्तर कोरिया से परमाणु हथियार और मिसाइलों के साथ की तस्वीरें सामने आती हैं। लेकिन शनिवार को उनकी एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। किम जोंग उन पहली बार अपनी बेटी के साथ दिखे हैं। किम जोंग उन अपनी बेटी को सेना के एक बेस पर ले गए थे, जहां से उन्होंने लंबी दूरी का मिसाइल लॉन्च देखा। इस मिसाइल लॉन्च के दौरान किम की बेटी के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।
जो तस्वीरें सामने आईं उसमें दिख रहा है कि किम जोंग उन ने एक लड़की का हाथ पकड़ रखा है। उन्होंने उस लड़की को ह्वासोंग-17 मिसाइल और उसका टेस्ट भी दिखाया। ह्वासोंग-17 उत्तर कोरिया की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल है, जिसे लेकर जापान का कहना है कि यह अमेरिका तक पहुंच सकती है। किम जोंग उन का अपनी बेटी को दुनिया के सामने लाना अटकलों को हवा दे रहा है। इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या उत्तर कोरिया का शासन भविष्य में इसी लड़की के हाथ में जाएगा? क्या ऐसा सच में हो सकता है?

मिसाइल लॉन्च में बेटी के साथ किम जोंग
दक्षिण कोरिया के खुफिया अधिकारियों ने लड़की की पहचान जू ए (Ju Ae) के रूप में की है। पूर्व अमेरिका बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने 2013 में किम जोंग उन के परिवार से मुलाकात की थी। तब पहली बार उन्होंने जू ए का जिक्र किया था। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि किम के तीन बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का और दो लड़की हैं। जू ए दूसरे नंबर पर है। दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी के मुताबिक इसकी उम्र लगभग 10 साल है। शनिवार को वह अपनी मां री सोल-जू के साथ मिसाइल लॉन्च देखने गई थी।
जू ए का दुनिया के सामने पहली बार आना बहुत ही प्लानिंग के साथ हुआ है। जू ए ने एक सफेद रंग की जैकेट और काला पैंट पहन रखा है। यह पूरी तरह मिसाइल के रंग से मेल खाता है। उत्तर कोरिया की मीडिया ने कहा कि लड़की का दुनिया के सामने आना दिखाता है कि किम जोंग उन के बच्चे हैं। उत्तर कोरिया की मीडिया ने इस दौरान अमेरिका को खतरा बताते हुए अपने मिसाइल का बखान किया। उत्तर कोरिया की मीडिया भले ही कुछ भी कहे, लेकिन अटकलों पर विराम नहीं लग सकता। क्योंकि किम जोंग उन के खराब स्वास्थ्य की खबरें भी आती रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह अभी से अपना उत्तराधिकारी तैयार कर रहे हैं।


बहन हैं सबसे मजबूत दावेदार
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक कई विश्लेषकों का मानना है कि उत्तर कोरिया में टॉप लीडरशिप शायद ही किसी लड़की के हाथ में नेतृत्व को स्वीकार करे। सिडनी में इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में उत्तर कोरियाई मामलों के विशेषज्ञ लियोनिद पेट्रोव ने कहा, ‘इस बात की संभावना नहीं है कि किम जोंग उन के परिवार से भी किसी महिला को उत्तर कोरिया के सिंहासन पर बैठाया जाएगा। अगर ऐसा होता तो सबसे पहले नेतृत्व की मजबूत दावेदार किम जोंग उन की बहन किम यो-जोंग होगी।’ किम यो-जोंग लगातार अमेरिका पर दबाव डालने वाले बयान देती रही हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर किम का कोई बेटा नहीं है और ऐसी स्थिति में सत्ता को किसी लड़की को सौंपने की बात आए तब भी सबसे प्रबल दावेदार किम की बहन ही होगी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बात की ज्यादा संभावना है कि एक सामूहिक नेतृत्व किम की जगह लेगा, जिसमें उनकी कुछ करीबी महिला रिश्तेदार हो सकती हैं।’ पेट्रोव ने एक अन्य संभावना भी जताई, जिसमें उन्होंने कहा ‘किम युवा हैं और वह एक जिम्मेदार पिता के रूप में उत्तर कोरिया के सामने आना चाहते हैं।’

Bigg Boss 16 Promo: सुम्बुल पर बुरी तरह भड़के शालीन-टीना, इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड फहमान खान की एंट्री!

‘बिग बॉस 16’ में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है। ये कोई और नहीं, बल्कि सुम्बुल तौकीर खान के सबसे खास दोस्त फहमान खान हैं। उन्हें घर के अंदर देखकर सुम्बुल इमोशनल होकर रो पड़ेंगी। वहीं, शालीन भनोट और टीना दत्ता, सुम्बुल पर अपना गुस्सा उतारते दिखाई देंगे।

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर हुआ वायरलइस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की होगी एंट्री
फहमान खान को देख इमोशनल हुईं सुम्बुल तौकीर खान
जिस चीज का घरवालों और ऑडियंस दोनों को बेसब्री से इंतजार था, फाइनली ‘बिग बॉस 16’ के इस सीजन में वो होने जा रहा है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट। जी हां, इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट फहमान खान की घर में एंट्री होने जा रही है। फहमान को देख उनकी दोस्त सुम्बुल तौकीर खान रो पड़ेंगी। वहीं, घर के अंदर शालीन भनोट और टीना दत्ता, सुम्बुल पर गुस्सा होते दिखाई देंगे। इतना गुस्सा कि शालीन टेबल पर रखे सामान को लात मार देंगे और टीना भी कैमरे की तरफ जाते हुए कुछ तोड़ने की कोशिश करेंगी। आज (24 नवंबर 2022) के एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Bigg Boss 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है। इसमें दिखाया गया है कि सभी घरवाले लिविंग एरिया में बैठे हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस ने घरवालों को कोई बात बताई है, जो उन्हें नहीं पता थी (शायद सुम्बुल के पापा की कॉल घरवालों को भी सुनाई गई है)। इसके बाद शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का पारा चढ़ जाता है। वो सुम्बुल तौकीर खान पर गुस्सा उतारते हैं। वो सुम्बुल से कहते हैं, ‘दूर रहो। दिमाग खराब है क्या।’ इसके बाद वो टेबल पर रखे सामान को लात मारकर गिरा देते हैं। इसके बाद टीना भी रूम में गुस्से में नजर आती हैं। वो कैमरे की तरफ बढ़ती हैं और दीवार पर पंच करती हैं। वो कहती हैं, ‘मेरा कैरेक्टर असेसिनेशन कर रहे हैं!’ वहीं, दूसरी तरफ सुम्बुल फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और साजिद खान सहित अन्य घरवाले बदहवास होती सुम्बुल को संभाल रहे हैं।
इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री
इसी प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि बिग बॉस अनाउंस करते हैं, ‘अब वक्त है, घर में एक नए शख्स के आने का। यानी इस सीजन का पहला वाइल्ड कार्ड। ये सुनकर सभी हक्के-बक्के रह जाते हैं, लेकिन जब घर में फहमान खान (Fahmaan Khan) एंट्री करते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी सुम्बुल तौकीर खान को होती है, क्योंकि सुम्बुल और फहमान काफी अच्छे दोस्त हैं।
फहमान को देख सुम्बुल हुईं इमोशनल
Sumbul दौड़कर फहमान के गले लग जाती हैं। वो कहती हैं, ‘तू सच्ची आ गया!’ फिर सुम्बुल इमोशनल होकर रो पड़ती हैं। वो फहमान से पूछती हैं, ‘तो तू नहीं आने वाला था।’ तभी फहमान कहते हैं, ‘मुझे लगा कि तुझे जरुरत है।’ इसके बाद सुम्बुल बोलती हैं, ‘आई लव यू फहमान।’ सुम्बुल बाद में साजिद खान से बताती हैं कि फहमान आ गया है, इसलिए वो बहुत खुश हैं। वो कहती हैं, ‘ये आ गया है ना, अब मुझे और कुछ नहीं चाहिए।’
सिर्फ 1-2 दिन के लिए ही आए हैं फहमान खान!
हालांकि, प्रोमो में भले ही अनाउंस किया गया है कि फहमान खान इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो सिर्फ 1-2 दिन के लिए ही घर के अंदर आए हैं। वो सुम्बुल को सपोर्ट और गाइड करने आए हैं। इस एपिसोड को आप आज रात 10 बजे कलर्स चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा वूट एप पर भी इसके एपिसोड अवेलेबल हैं।

Mannat Name Plate: ‘मन्‍नत’ की मालकिन गौरी खान ने बताया- घर के बाहर क्यों लगवाया ‘डायमंड’ वाला नया नेम प्लेट

गौरी खान ने अपने बंग्ले के गेट पर खड़ी होकर एक तस्वीर खिंचवाई है और सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट किया है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने और शाहरुख ने अपने गेट के लिए ऐसा नेम प्लेट चुना है। इस नेम प्लेट को किसी और ने नहीं बल्कि गौरी खान ने खुद तैयार किया है।

‘मन्नत’ के नए नेम प्लेट पर बोलीं गौरी खान
शाहरुख खान का ‘मन्नत’ अपने मेन गेट और नेम प्लेट की वजह से चर्चा में है
गौरी खान ने नेम प्लेट के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है
गौरी खान ने बताया- क्यों अपने घर के सामने लगवाया है ‘डायमंड’ नेम प्लेट
एक बार फिर से  बंगला ‘मन्नत’ चर्चा में हैं, जो बांद्रा बैंडस्टैंड की एक खास पहचान भी बन चुकी है। हाल ही में ‘मन्नत’ अपने नए लुक की वजह से फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बंगले के सामने की गेट की सूरत बदल दी गई है और फैन्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। लोगों ने इस बंगले के बाहद बदले गए नेम प्लेट को ‘डायमंड नेम प्लेट’ का नाम दिया है। मजेदार यह है कि इस बंदले के बाहर जिस नेम प्लेट को लेकर सोशल मीडिया पर इतनी चर्चा हो रही है उसे किसी और ने नहीं बल्कि शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने खुद तैयार किया है।
गौरी ने खुद की है नेम प्लेट की डिजाइन, बताया मेन गेट का क्या है मतलब
गौरी खान ने ‘मन्नत’ के इस बदले लुक के बारे में कुछ बातें खुद बताई हैं। गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ‘मन्नत’ के मेन गेट पर नजर आ रही हैं। गौरी इस तस्वीर में ग्लिटर की तरह चमचमाते नेम प्लेट के साथ खड़ी होकर पोज दे रही हैं। गौरी ने अपनी इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘आपके घर का मुख्य द्वार आपकी फैमिली और फ्रेंड्स का एंट्री पॉइंट होता है। इसलिए नेम प्लेट पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करता है। हमने इसके लिए ट्रांसपैरंट मटीरियल के साथ ग्लास क्रिस्टल्स को चुना जिससे पॉजिटिव एनर्जी बाहर निकलती है, जो प्रेरक और शांति का प्रतीक है।’ इसी के साथ गौरी खान ने गौरी खान डिजाइन्स को हैशटैग किया है।
फैन्स के आकर्षण का एक और नया केन्द्र बन गया
बता दें कि हाल ही में शाहरुख के फैन्स जो अक्सर उनके घर के बाहर उनकी एक झलक पाने और तस्वीरें खिंचवाने के लिए वहां अड्डा जमाए रहते थे, वे वहां का बदला-बदला नजारा देखकर हैरान थे। गेट के साथ-साथ नेम प्लेट को भी शाहरुख की बीवी ने बदल डाला। रात के अंधेरे में चमकता यह नेम प्लेट अब फैन्स के आकर्षण का एक और नया केन्द्र बन गया था। इस नए गेट के सामने फैन्स ने ढेरों तस्वीरें खिंचवाई, जिसमें कइयों ने शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज भी दिया।
अप्रैल में ही बदला गया था नेम प्लेट
दरअसल अप्रैल में ही कई साल के बाद ‘मन्नत’ के बाहर नया नेम प्लेट लगाया गया था। हालांकि करीब एक महीने बाद ही वह नेम प्लेट वहां से गायब था और बताया गया वह रिपेयर वर्क के लिए गया है। अब नया नेम प्लेट करीब एक वीक पहले से शाहरुख और गौरी के घर के बाहर चमचमा रहा है।