31.1 C
Indore
Sunday, May 19, 2024
Home Blog Page 32

चीन से निपटने को भारत की ओर देखता US, बढ़ाएगा रक्षा साझेदारी; बनाया बड़ा प्लान

India-US Relation: भारत, अमेरिका के साथ भी अभ्यास के लिए तैयार है। खबर है कि भारत और अमेरिका के बीच 15 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच बटालियन स्तर का ‘युद्ध अभ्यास’ उत्तराखंड के औली में होगा।

चीनी आक्रामकता से निपटने के लिए अमेरिका अब भारत की ओर देख रहा है। खबर है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन की अगुवाई वाली सरकार भारत के साथ रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी गुरुवार को जारी हुए यूएस नेशनल डिफेंस स्ट्रैटेजी 2022 में दी गई है। अमेरिका इसके जरिए चीन के खिलाफ अपनी क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दस्तावेज में कहा गया है, ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चीन (PCR) की आक्रामकता को रोकने में अपनी क्षमता में इजाफा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में मुक्त पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विभाग भारत के साथ बड़ी रक्षा साझेदारी आगे बढ़ाएगा।’ इसमें कहा गया है कि चीन व्यवस्थित चुनौती पेश करता है। साथ ही दस्तावेज में रूस को अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को लेकर बड़ा खतरा बताया है।

दस्तावेज के मुताबिक, अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा हिंद महासागर क्षेत्र के रूप और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को अपनी सुविधा के हिसाब से बदलने का पीआरसी का आक्रामक प्रयास है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर कहा गया है कि विभाग अमेरिका की नीति और अंतरराष्ट्रीय कानून के हिसाब से पूर्वी चीन समुद्र, ताइवान स्ट्रेट, दक्षिण चीन समुद्र और विवादित सीमा के मामले में पीआरसी के अभियानों से निपटने के लिए सहयोगियों और साझेदारों का भी समर्थन करेगा।
पूर्व राष्ट्रपति भी कह चुके हैं संबंध बढ़ाने की बात
भाषा के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह 2024 में राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को अगले स्तर तक लेकर जाएंगे। फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट में रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन (आरएचसी) द्वारा आयोजित दिवाली कार्यक्रम में शामिल करीब 200 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके हिंदू समुदाय, भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।
भारत के साथ LAC के पास अभ्यास करेगा अमेरिका
भारत, अमेरिका के साथ भी अभ्यास के लिए तैयार है। खबर है कि भारत और अमेरिका के बीच 15 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच बटालियन स्तर का ‘युद्ध अभ्यास’ उत्तराखंड के औली में होगा। खास बात है कि यह LAC से लगभग 100 किमी की दूरी पर है।

IPO ओपन होने से पहले ₹80 के प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, सोमवार से निवेशक लगा सकेंगे दांव


अगर इस साल अभी तक आप किसी कंपनी के आईपीओ (IPO) पर दांव नहीं लगा पाए हैं तो आपके लिए अगले सप्ताह मौका आ रहा है। केबल और वायर एसेंबल करने वाली कंपनी डीसीएक्स सिस्टम (DCX Systems) का आईपीओ सोमवार से खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर 2022 तक खुला रहेगा। अगर आप भी इस कंपनी पर दांव लगाना चाह रहे हैं तो आपके लिए ग्रे मार्केट से गुड न्यूज आई है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 197 रुपये से 207 रुपये तक है।
ग्रे मार्केट में क्या है कंपनी का हाल?
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार डीसीएक्स सिस्टम के शेयर 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी की शानदार लिस्टिंग संभव है। बता दें, कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में 11 नवबंर 2022 को डेब्यू कर सकते हैं।

कंपनी ने घटाया इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू का साइज

डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) ने इक्विटी शेयरों के अपने फ्रेश इश्यू के साइज को घटाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया है, पहले यह 500 करोड़ रुपये का था। फ्रेश इश्यू के अलावा, IPO में प्रमोटर्स की तरफ से इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जो कि 100 करोड़ रुपये तक का है। डीसीएक्स सिस्टम्स अपने आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इसके अलावा, कंपनी अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी Raneal Advanced Systems में निवेश करेगी।

कंपनी की ऑर्डर बुक में तेज उछाल

डीसीएक्स सिस्टम, बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है। फाइनेंशियल ईयर 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 56.64 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से बढ़कर 449 करोड़ रुपये रहा। फाइनेंशियल ईयर 2022 में यह 1102 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी की ऑर्डर बुक तेजी से बढ़ी है। 31 मार्च 2020 में कंपनी की ऑर्डर बुक 1941 करोड़ रुपये की थी, जो कि 31 मार्च 2022 में बढ़कर 2369 करोड़ रुपये की हो गई है।

मस्क-ट्विटर डील: कभी हां, कभी ना के बीच मालिक बने एलन मस्क, देखें कब क्या हुआ

एलन मस्क ने 2 अप्रैल को ऐलान किया कि वह कंपनी के सबसे बड़ शेयर होल्डर्स हैं। उनके पास Twitter के 9.2 फीसद शेयर्स हैं। मस्क ने गुरुवार को ट्विटर को खरीद लिया। इसके कुछ घंटे बाद पराग अग्रवाल को हटा दिया
कभी हां, कभी ना के बीच एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी की कमान संभाल ली है। कमान अपने हाथ में लेते ही उन्होंने चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटा दिया है, जिनमें भारतीय मूल के सीईओ (मुख्य कार्यकारी) पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी विजय गड्डे भी शामिल हैं।

ट्विटर-मस्क डील की टाइम लाइन

2 अप्रैल 2022: एलन मस्क ने 2 अप्रैल को ऐलान किया कि वह कंपनी के सबसे बड़ शेयर होल्डर्स हैं। उनके पास Twitter के 9.2 फीसद शेयर्स हैं।
14 अप्रैल 2022: इसके बाद उन्होंने 14 अप्रैल को ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर खरीदने का ऑफर दिया और कंपनी की कुल कीमत 44 अरब डॉलर लगाई।

25 अप्रैल 2022: ट्विटर ने एलन मस्क के इस ऑफर को मान लिया और 29 अप्रैल को 8 अरब डॉलर के टेस्ला के शेयर मस्क ने इस लिए बेचे ताकि इस डील को फाइनल किया जा सके।
13 मई 2022: एलन मस्क ने डील में नया मोड़ लाते हुए कहा कि ट्विटर में बोट अकाउंट रिव्यू होने तक यह डील होल्ड रहेगी। इसके बाद 26 मई 2022 को ट्विटर ने आरोप लगाया कि मस्क ने ट्विटर स्टॉक मैनिपुलेट किया। इसके बाद उन पर केस दर्ज किया गया।
8 जुलाई 2022: इस दिन एलन मस्क डील से पीछे हटते हुए, सौदा रद्द करने का एलान किया और इसके जवाब में ट्विटर ने मस्क पर मुकदमा ठोकदिया।
4 अक्टूबर 2022: मस्क थोड़ा पीछे हटते हुए ओरिजनल प्राइस पर ट्विटर डील को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव दिया।
17 अक्टूबर 2022: अमेरिकी राज्य डेलावेयर में मस्क-ट्विटर डील आगे बढ़ाने की डेट तय की।

26 अक्टूबर 2022: मस्क ने गुरुवार को ट्विटर को खरीद लिया। इसके कुछ घंटे बाद ही CEO पराग अग्रवाल को हटा दिया। उनके साथ दो और ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी बर्खास्त कर दिया।

क्या लिखा है ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी खबर में कहा कि मस्क ने बृहस्पतिवार को ट्विटर को खरीदने के 44 अरब अमेरिकी डॉलर के करार को अमलीजामा पहना दिया। खबर में इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि मस्क ने “कम से कम चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटाने के साथ ही ट्विटर से अधिकारियों की छुट्टी का सिलसिला शुरू कर दिया है।” खबर के मुताबिक, ट्विटर के जिन कार्यकारी अधिकारियों को हटाया गया है, उनमें अग्रवाल और गड्डे के अलावा मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सियान एजेट शामिल हैं।

10 साल से अधिक समय से ट्विटर में थे अग्रवाल

अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे और स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके अग्रवाल ने एक दशक से अधिक समय पहले ट्विटर में नौकरी शुरू की थी। उस समय कंपनी में 1,000 से भी कम कर्मचारी हुआ करते थे।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, “पिछले साल ट्विटर के सीईओ नियुक्त किए गए अग्रवाल की मस्क के साथ सार्वजनिक और निजी रूप से कहासुनी हो गई थी। मस्क ने ‘कंटेंट मॉडरेशन’ (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया) के मामले में गड्डे की भूमिका की भी सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जैत में निर्माणाधीन नर्मदा घाट का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम जैत में नर्मदा नदी के किनारे 4 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बन रहे नर्मदा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट निर्माण में उपयोग में लाई जाने वाली सभी सामग्री गुणवत्तापूर्ण हो।

बहनों के सुख, प्रसन्नता और प्रगति में ही मेरे जीवन की सार्थकता – मुख्यमंत्री श्री चौहान

घूँघट में रहने और चूल्हे-चौके तक सीमित बहने अब चला रही हैं दुकान और वाहन

बहनों से पूछा क्या-क्या खरीदा धनतेरस पर
मुख्यमंत्री ने भाईदूज पर स्व-सहायता समूह की बहनों से किया वर्चुअली संवाद

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्व-सहायता समूह की बहनों ने अपनी कार्य-क्षमता, परिश्रम और लगन से इतिहास रचा है। घूँघट में रहने और चूल्हे-चौके तक सीमित बहने आज स्व-सहायता समूह से आत्म-निर्भर हुई हैं और स्वयं दुकानों से लेकर वाहन तक चला रही हैं। उनके जीवन में आया सकारात्मक बदलाव और उनकी प्रगति हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है। समूहों की बहनों की यह पहल अनुकरणीय है। बहनों के सुख, प्रसन्नता और प्रगति में ही मेरे जीवन की सार्थकता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान भाईदूज पर प्रदेश की महिला स्व-सहायता समूह की बहनों से निवास कार्यालय से वर्चुअली संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी और जाना कि धनतेरस का त्यौहार कैसा रहा और बहनों ने क्या-क्या खरीदा। संवाद कार्यक्रम से सभी जिला मुख्यालयों से समूह की बहने जुड़ी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजगढ़, मण्डला, शहडोल, रीवा और देवास की बहनों से बातचीत की। निवास कार्यालय पर प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री उमाकांत उमराव भी उपस्थित थे।

हमें आगे बढ़ने की चाह को कभी कम नहीं होने देना है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समूह से प्रगति की राह पर अग्रसर बहने निरंतर गतिविधियों का विस्तार करें, इस उद्देश्य से राज्य शासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कर रहा है। समूहों को स्कूलों के गणवेश बनाने का दायित्व सौंपा गया है। इस कार्य में समूह की बहने कपड़ा खरीदने तथा अन्य प्रक्रियाओं के संबंध में किसी के बहकावे में न आएँ। समूह की गतिविधियों के संबंध में बहनों द्वारा स्वयं निर्णय लिया जाए। समूह का लोन चुकाने के बाद अधिक लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन करें और अपनी गतिविधियों का निरंतर विस्तार करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी समूहों को पोषण वाटिका विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

13 सूत्र और 30 बिन्दुओं का निरंतर अनुसरण करें बहने

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधिक से अधिक शासकीय खरीदी स्व-सहायता समूहों से कराने के लिए प्रयास जारी हैं। समूहों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। इससे समूह की गतिविधियाँ और आय बढ़ेंगी। हमें यह प्रयास करना है कि समूह के उत्पादों की माँग देश के साथ दुनिया में भी हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों से आजीविका मिशन के 13 सूत्र और 30 बिन्दुओं का निरंतर अनुसरण करने का आहवान किया।

ड्राइवर पति को बनाया गाड़ी मालिक

मुख्यमंत्री श्री चौहान से वर्चुअल संवाद में राजगढ़ जिले की राधास्वामी स्व-सहायता समूह की श्रीमती राधा पाल ने बताया कि उन्होंने धनतेरस पर बोलेरो जीप खरीद कर अपने ड्राइवर पति को गाड़ी मालिक बना दिया है। अब प्रतिमाह लगभग 20 हजार रूपए आय हो गई है। श्रीमती पाल ने बताया कि समूह की अन्य सदस्यों ने भी धनतेरस पर स्कूटी और आभूषण आदि क्रय किए हैं।

स्कूल वैन ने बढ़ाई आय

मण्डला के सुंदरिया महिला आजीविका स्व-सहायता समूह की श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि उन्होंने धनतेरस पर 8 लाख की लागत से टाटा तूफान वाहन खरीदा है। वे अब तक समूह से लोन लेकर कपड़े की दुकान चलाती थी। वाहन से अब वे बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का कार्य करती हैं। वैन संचालन से उनकी मासिक आय में वृद्धि हुई है।

बेटे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दिया लेपटॉप

शहडोल के दुर्गा स्व-सहायता समूह की श्रीमती माया पटेल ने अपने बेटे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए धनतेरस पर लेपटॉप खरीद कर दिया है। श्रीमती माया गर्व से बताती हैं कि उनका बेटा ऑटोकेड का प्रशिक्षण लेना चाहता है। वे स्व-सहायता समूह के माध्यम से सेन्ट्रिंग का कार्य करती हैं। इससे बढ़ी आय से ही बेटे की आगे की पढ़ाई संभाव हो पायी।

पाँच दिन में किया एक लाख से अधिक का व्यापार

रीवा के इमाम अहमद रजा स्व-सहायता समूह की श्रीमती रेशमा बानो बर्तन और जूते-चप्पल की दुकान संचालित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली पर 5 दिन में उन्होंने एक लाख 15 हजार रूपए का व्यवसाय किया, जिसमें बर्तन की दुकान पर धनतेरस के दिन 55 हजार रूपए की बिक्री हुई।

मजदूर पति के गाड़ी मालिक बनने से बढ़ा परिवार का आत्म-विश्वास

देवास के राधा कृष्णा स्व-सहायता समूह की श्रीमती रमा चावले ने धनतेरस पर पुराना वाहन बेच कर साढ़े सात लाख रूपए में नया पिकअप वाहन खरीदा है। श्रीमती रमा के पति पहले मजदूरी करते थे, पिकअप वाहन खरीदने से अब वे स्वयं वाहन चलाने लगे हैं। अब उनकी मासिक आय 25 से 30 हजार रूपए हो गई है। पति के मजदूर से गाड़ी मालिक बनने के इस सफर से परिवार का आत्म-विश्वास भी बढ़ा है।

“मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान” जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है : मुख्यमंत्री श्री चौहान

आवेदकों को मंच पर बुला कर किया समस्याओं का समाधान

ग्राम जैत में लगा 6 पंचायतों का संयुक्त मुख्यमंत्री जन-सेवा शिविर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वितरित किये हितलाभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि “मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान” जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है और मेरा मकसद है कि नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़े। पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविर में ही उनको शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार को सीहोर जिले के जैत ग्राम में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के शिविर में ग्रामीणों से अनौपचारिक संवाद कर रहे थे। सांसद श्री रमाकांत भार्गव और जैत सहित सरदार नगर, मछवाई, डोबी, नारायणपुर और बोरना पंचायत के ग्रामीण भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों में संबंधित आवेदक को मंच पर बुला कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं में शामिल कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधिकारियों के साथ जन-प्रतिनिधि मिल कर जनता की जिंदगी बदलने का काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के काम के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ के लिए सभी मिल कर काम करें और लोगो की जिंदगी में बदलाव लाएँ।

जैत के गौरव पर लिये संकल्पों की पूर्ति की जानकारी ली

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी पंचायत अपने गौरव दिवस की तारीख तय कर कार्यक्रम करें। उन्होंने जैत के गौरव दिवस पर लिए गए संकल्पों की पूर्ति की जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि नर्मदा नदी पर 4 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से घाट बनाने का काम शुरू हो गया है। जैत के बायपास के लिए निजी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। ग्राम के 80 प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने के साथ आवास प्लस में पात्रों के नाम जोड़े गए है। जैत में 15 स्व-सहायता समूह बनाए गए है और समूहों को 70 लाख बैंक लिंकेज तथा प्रशिक्षण देकर रोजगार से भी जोड़ा है। ग्राम में स्वच्छता पर भी काफी काम हुआ है। शत-प्रतिशत घरों में शौचालय बनाए गए है। कचरा कलेक्शन के लिए नया वाहन भी दिया गया है।

24 गाँव के लिये 102 करोड़ की सिंचाई योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्यम क्रांति सहित रोजगार योजनाओं में भी युवाओं को लाभान्वित करने, किसानों को उपार्जित धान का भुगतान करने, बिजली की उपलब्धता का सर्वेक्षण कर खंबे लगवाने, संबल सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि 24 गाँव में सिंचाई के लिए 102 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है।

जैत में विकसित होगा खेल मैदान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों के आवेदन पर विशेष ध्यान देते हुए कलेक्टर को निर्देश दिए कि गाँव में खेल मैदान विकसित किया जाये और नवंबर और दिसंबर में खेल प्रतियोगिताएँ भी करवाई जाएँ। उन्होंने संभागायुक्त को कुमारी नीतू साहू को अनुकम्पा नियुक्ति देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में सख्ती से नशे के कारोबार को रोकें। उन्होंने अपराध पर नियंत्रण के पुलिस को भी निर्देश दिए।

ग्रामीणों से जानी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिविर में ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति भी जानी। उन्होंने एक आवेदक से नामांतरण एवं बंटवारे की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी कसम खाओ कि इस काम के लिये कोई पैसा नहीं देना पड़ा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुशासन देने के लिये ही मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में गाँव-गाँव शिविर लगाये जा रहे हैं। हमारा मकसद है कि ग्रामीणों को सरकारी काम के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े।

मोबाइल टॉवर के लिये मुन्नीबाई ने दी अपनी भूमि

मुख्यमंत्री श्री चौहान से ग्राम जैतवासियों ने मोबाइल टॉवर लगाने की मांग रखी। शासकीय भूमि उपलब्ध न होने पर गाँव की श्रीमती मुन्नी बाई ने मोबाइल टॉवर लगाने के लिये अपनी निजी भूमि देने की बात कही। मुन्नीबाई की इस सहृदयता से मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित सभी ग्रामीण अभिभूत हो उठे।

समूह की महिलाओं की सुनी सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री श्री चौहान गृह ग्राम जैत में तब काफी संतुष्ट हो गए जब वे स्व-सहायता समूह की दीदीयों को कस्टम हायरिंग सेंटर और सिलाई केंद्र सहित अन्य व्यवसाय करते हुए रु-ब-रू देखा। मुख्यमंत्री ने जन-सेवा मंच से ही इन महिलाओं की सफलता की कहानी सुनी। मुख्यमंत्री ने गंगा स्व-सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहे कस्टम हायरिंग सेंटर को ट्रैक्टर प्रदान किया। उन्होंने सेंटर की गतिविधियों की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला स्व-सहायता समूह के एकता सिलाई केंद्र का अवलोकन कर दीदीयों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने समूह की दीदीयों द्वारा बनाया गया जैकेट भी खरीदा। कस्टम हायरिंग तथा एकता सिलाई केंद्र की विधि, रानू और प्रियंका जाट ने समूह के माध्यम से 10 हजार रूपए महीने से अधिक आमदनी होने तथा परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होने के संबंध में अपने अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समूह की बहनों की प्रगति का उदाहरण देते हुए सभी महिलाओं को समूह से जुड़ कर छोटी-छोटी आर्थिक गतिविधियाँ संचालित करने के लिए कहा।

छत्तीसगढ़ में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़ में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों को महोत्सव में किया जा रहा आमंत्रित

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की ओर से आमंत्रित करने पहुंच रहे जनप्रतिनिधि

छत्तीसगढ़ के 23वें राज्य स्थापना दिवस पर आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक

जनप्रतिनिधियों को महोत्सव में किया जा रहा आमंत्रित

जनप्रतिनिधियों को महोत्सव में किया जा रहा आमंत्रित

छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को आगामी 1 नवम्बर को 22 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर 23वें राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य एवं गरिमामय आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य की ओर से मंत्री, संसदीय सचिव, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने पहुंच रहे हैं।

 23वें राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है

छत्तीसगढ़ के 23वें राज्य स्थापना दिवस

राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आमंत्रण की कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को आमंत्रित करने विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा और डॉ. लक्ष्मी ध्रुव पहुंची। उन्होंने श्री गहलोत से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ की आदिवासी कलाकृति भेंट करते हुए महोत्सव में सम्मिलित होने  आमंत्रित किया। वहीं असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमन्त बिश्व शर्मा से मुलाकात कर संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने आमंत्रित किया। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से विधायक श्री खेलसाय सिंह एवं संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सोरेन को रायपुर में आयोजित  हो रहे तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की ओर से निमंत्रण पत्र दिया। पुद्दूचेरी के मुख्यमंत्री श्री एन. रंगास्वामी से संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी एवं विधायक श्री दलेश्वर साहू ने मुलाकात कर आमंत्रण पत्र सौंपा। सिक्किम के लोक निर्माण एवं संस्कृति मंत्री श्री संदूप लेपचा को आमंत्रित करने पहुंचे संसदीय सचिव श्री कुंवरसिंह निषाद एवं विधायक श्री भुनेश्वर बघेल ने आमंत्रण पत्र और आदिवासी कलाकृति भेंट किया। विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने लक्षद्वीप के प्रशासक के प्रतिनिधि से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया है।

 23वें राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है

आदिवासी लोगों के कला-संस्कृति के आदान-प्रदान के उद्देश्य से भव्य आदिवासी नृत्य महोत्सव

इसी कड़ी में संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल बंजारे ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को, संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री मानिक साहा को, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव श्री अरूण मेहता को और लघु वनोपज संघ के जीएम श्री एस. मनीवासगन ने तमिलनाडु सरकार के उद्योग मंत्री श्री थांगम थेन्नारासु को आमंत्रित किया है।

 भव्य आदिवासी नृत्य महोत्सव

आदिवासी लोगों के कला-संस्कृति के आदान-प्रदान के उद्देश्य से

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की आदिवासी कला संस्कृति, रीति-रिवाज, उत्सव, परम्परा के संरक्षण एवं संवर्धन तथा देश के राज्यों सहित विश्व के अन्य देशों में निवासरत आदिवासी लोगों के कला-संस्कृति के आदान-प्रदान के उद्देश्य से भव्य आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की

जैत ग्राम में खेड़ा माता और हनुमान मंदिर में की पूजा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक अपने गृह ग्राम जैत में खेड़ा माता मंदिर, हनुमान मंदिर और माँ नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी ग्रामवासियों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान वे अपने पैतृक निवास भी पहुँचे और परिजन से भेंट की।

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव एवं आदिवासी नृत्व महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
साइंस कालेज मैदान में लगने वाले सभी विभागों के स्टाल्स का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण
1 से 3 नवंबर तक आयोजित राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों जोरों पर

साइंस कालेज मैदाननिरीक्षण
छत्तीसगढ़ के 23वें स्थापना दिवस की तैयारियों राजधानी रायपुर में जोरों से चल रही है।इस दौरान 1 से 3 नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन साइंस कालेज मैदान में किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गुरूवार की शाम महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए साइंस कालेज मैदान पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टालों के स्थल का भी निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को तैयारियों को के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि 1 से 3 नवंबर तक आयोजित राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी की जा रही है और इसके  लिए साइंस कालेज मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों सहित 09 देशों के 1500 आदिवासी कलाकार अपनी प्रस्तुति देने के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
इस अवसर पर सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है। प्रदेश के भ्रमण पर आए विदेशी नागरिक के साथ हुई लूट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाएँ प्रदेश की छवि को प्रभावित करती हैं। ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में पूर्ण सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में विदेशी नागरिक से हुई लूट की घटना, मुरैना में डकैत गुड्डा की गतिविधियों और सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को आवास उपलब्ध न होने संबंधी प्रकरणों में सुबह निवास कार्यालय से वर्चुअली बैठक कर अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। भोपाल में गत दिवस पुर्तगाली नागरिक श्री नुनो रॉड्रिक्स के साथ हुई लूटपाट की घटना के संबंध में पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देऊस्कर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चिकित्सा दल को होटल भेज कर घटना में घायल हुए श्री नुनो का इलाज कराया गया। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया और पुलिस अधिकारी उनकी कुशलक्षेम पूछने होटल पहुँचे। बताया गया कि सतना जिले के रहिकवार गाँव में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास नहीं मिलने और राशि में गड़बड़ी के मामले में तीन कर्मचारियों को विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है, प्रकरण में अभी छानबीन जारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत सभी आवासों का हितग्राहीवार परीक्षण कराया जाए, दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि छानबीन में कोई गरीब परेशान न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुरैना जिले के चांचौल गाँव में डकैत गुड्डा गुर्जर द्वारा की जा रही धमकाने की गतिविधियों पर कड़ा रूख अपनाते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश मुरैना पुलिस अधीक्षक को दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी डाकू गिरोह सक्रिय नहीं है। किसी का भी आतंक और मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है।

मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल: विशेष पिछड़ी जनजाति के 80 युवाओं को मिली शासकीय नौकरी 

 शासकीय नौकरी

मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने 80 विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा युवाओं को सौंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र

विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के कबीरधाम जिले में बैगा जनजाति के 80 शिक्षित युवाओं को शिक्षा, राजस्व,  सहायक शिक्षक, पशुपालन विभाग में परिचारक, भृत्य के पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई है। जिला कार्यालय कबीरधाम के सभाकक्ष में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने 80 विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए विशेष पिछड़ी जनजातियों को सामाजिक उत्थान की दिशा में इन वर्ग के पढ़े लिखे युवक-युवतियों को चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग शासकीय नौकरी में सीधी भर्ती दी जा रही है। विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी देने की मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करते हुए कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के 80 बैगा युवाओं को शासकीय सेवा में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार जो कहती है उसे पूरा भी करती है। प्रदेश में निवासरत अति पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित युवक-युवतियों को शिक्षा और विकास के मुख्य धारा में लाने सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ग के युवक-युवतियां को रोजगार देकर उन्हे मुख्यधारा में लाने की शुरूआत कर दी है।  कबीरधाम जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के 80 युवा शासकीय नौकरी मिलने पर काफी खुश है। चेहरों पर मुस्कान लिए खुशी का इजहार करने इन बैगा युवाओं ने आज जिला कलेक्टोरट पहुंचकर नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर बैगा युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर और जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान इन युवाओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है, जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी प्रदान करने का जो निर्णय लिया गया है और उनके इस निर्णय की वजह से हमें शासकीय सेवा में आने का अवसर मिला। इसके लिए हम उनके हृदय से आभारी हैं।

IND vs NED: सिडनी में आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला, यहां इनके जैसा कोई हार्डिच नहीं है

सिडनी में विराट कोहली ने अभी तक कुल 4 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 78.66 की औसत से 236 रन बनाए हैं। यह टी20 क्रिकेट में इस मैदान पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला आज नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेलेगी। इस मैच में भी एक बार फैंस की नजरें फिर भारतीय रन मशीन विराट कोहली पर रहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेले वाले विराट कोहली से फैंस चाहेंगे कि वह सिडनी में भी एक बार फिर धमाल मचाएं। इस मैदान पर किंग कोहली के पिछले रिकॉर्ड को देखकर लगता है कि फैंस की यह मनोकामना आज जरूर पूरी होगी।
सिडनी में विराट कोहली ने अभी तक कुल 4 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 78.66 की औसत से 236 रन बनाए हैं। यह टी20 क्रिकेट में इस मैदान पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। विराट कोहली इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों से भी काफी आगे हैं। सिडनी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली के बाद नाम शेन वॉटसन का जिनके बल्ले से यहां 186 रन निकले हैं जिसमें एक शतक के साथ एक अर्धशतक शामिल है। वहीं उनके बाद ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड और शिखर धवन का नाम है।
सिडनी में विराट कोहली का औसत भी बाकी बल्लेबाजों से कई ज्यादा है। कोहली के बाद इस मैदान पर बेस्ट औसत हार्दिक पांड्या (62) का है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
विराट कोहली- 236
शेन वॉटसन- 186
ग्लेन मैक्सवेल- 182
मैथ्यू वेड- 157
शिखर धवन- 147
नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी/हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

IND vs NED LIVE SCORE: नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में क्या बारिश बढ़ाएगी भारत की टेंशन?

IND vs NED LIVE SCORE: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपना दूसरा मैच आज नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेलेगा। पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत करने के बाद भारत की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर होगी।
IND vs NED LIVE SCORE: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपना दूसरा मैच आज नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेलेगा। पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत करने के बाद भारत की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर होगी। सिडनी के मैदान पर भारत बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच खेला जा रहा है, इस मुकाबले के दौरान कुछ देर बारिश की खलल देखने को मिली। भारतीय फैंस चाहेंगे कि यह खलल भारत के मैच में ना पड़े, मगर रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के दौरान बीच-बीच में बारिश होने की संभावनाए हैं।
India vs Netherlands Live Updates
11:10 AM: आज के मुकाबले में हार्दिक पांड्या के फिटनेस पर भी हर किसी की नजरें रहेंगी। पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट ऐसी सामने आई थी कि हार्दिक की मासपेशियां में खींचाव है जिस वजह से वह नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं।
10:50 AM: सिडनी के मैदान पर ही साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबला खेला जा रहा है। रिली रोसो के शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय फैंस भी ऐसा ही हाई स्कोरिंग मैच देखना चाहेंगे।
10:40 AM: नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी/हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
10:25 AM: रोहित शर्मा नीदरलैंड्स के खिलाफ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देकर चहल, पंत और हर्षल पटेल को मौका दे सकते हैं। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कहा था कि वह जरूरत के हिसाब से प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव करेंगे। ऐसे में आज नीदरलैंड्स के खिलाफ हमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है।

मुस्लिम, मदरसा और मायावती; ट्विटर से 2024 की तैयारी में BSP

मायावती लगातार यह सुनिश्चित करने में लगी हुई हैं कि कम से कम ट्विटर पर ही वह समुदाय के मुद्दों को पहले उठाती रहें। उन्होंने राज्य में चर्चा में चल रहे मदरसा के मुद्दे को भी उठाया था।
कभी उत्तर प्रदेश पर राज कर चुकी बहुजन समाज पार्टी सियासी वजूद की जंग लड़ रही है। इसके लिए पार्टी प्रमुख मयावती ने कमान संभाल ली है। खबर है कि वह इन दिनों लगातार मुस्लिम समुदाय का समर्थन हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा की हालत बेहद खराब रही थी। पार्टी ने 403 सीटों पर चुनाव लड़ा था और केवल 1 ही जीत सकी थी। 287 पर बसपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। फिलहाल, वह 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दलित-मुस्लिम वोट जुटाने की जुगत में लगी हुई हैं।

विधानसभा चुनाव में बसपा की हार के लिए मायावती ने मुसलमानों को जिम्मेदार बताया था। उनका कहना था कि समुदाय ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया, जिसके बाद सपा शासन से डरे सवर्ण, दलित और अन्य पिछड़ा वर्गों ने भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट किया। उन्होंने चुनाव से मिले अनुभव को ‘सीख’ माना था।

मौजूदा गतिविधियों को देखें, तो मायावती लगातार यह सुनिश्चित करने में लगी हुई हैं कि कम से कम ट्विटर पर ही वह समुदाय के मुद्दों को पहले उठाती रहें। उन्होंने राज्य में चर्चा में चल रहे मदरसा के मुद्दे को भी उठाया था। बसपा सुप्रीमो ने राज्य सरकार से सवाल किया था कि सर्वे में मिले 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता देगी या नहीं। मयावती ने बताया था कि उनकी सरकार में 100 मदरसे यूपी बोर्ड से जुड़े हुए थे।

कांग्रेस को भी घेरा
अब वह कांग्रेस को भी मदरसा के मुद्दे पर घेर रही हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पहले कांग्रेस सरकार ने ’मदरसा आधुनिकीकरण’ के नाम पर वहाँ के छात्रों को उनकी पसंद की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के बजाय उन्हें ड्राइविंग, मैकेनिक, कारपेन्टर आदि की ट्रेनिंग के जरिए छात्रों की तालीम व उन मदरसों का भी अपमान किया और अब आगे देखिए बीजेपी सरकार में उनका क्या होता है?’

हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद भी उन्होंने पार्टी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा था, ‘कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर व इनके समाज की हमेशा उपेक्षा/तिरस्कार किया। इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा व सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं।’

मायावती के एक अन्य ट्वीट के अनुसार, ‘अर्थात् कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लम्बे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को एवं वर्तमान की तरह सत्ता से बाहर बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है। क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?’

महाराष्ट्र सरकार पर संकट! एकनाथ शिंदे का सिरदर्द बना 2 MLAs का झगड़ा; 5 दिन अहम

Maharashtra News: दोनों विधायकों यानी बच्चू कडू और रवि राणा के बीच तनाव नया नहीं है। कहा जाता है कि इसकी जड़ें अमरावती में वर्चस्व से जुड़ी हैं। खास बात है कि राणा की पत्नी नवनीत यहां से सांसद हैं।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। यहां शिंदे समर्थक दो विधायकों रवि राणा और बच्चू कडू में तनाव जारी है। कहा जा रहा है कि कडू की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई है कि वह जल्दी कोई ‘फैसला’ ले सकते हैं। साथ ही ह भी खबर है कि वह अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं।
क्या है मामला
बडनेरा से निर्दलीय विधायक राणा दावा कर रहे हैं कि प्रहार जनशक्ति पार्टी (PJP) के कडू ने शिंदे का समर्थन करने के लिए रुपये लिए हैं। अब कडू ने चेतावनी दे दी है कि राणा के आरोपों पर सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अगर जवाब या राणा के आरापों को साबित करते सबूत नहीं देते हैं, तो वह 8 अन्य विधायकों के साथ फैसला ले लेंगे।
उन्होंने कहा, ‘वह यह दावा करते हुए निजी हमले कर रहे हैं कि मैंने रुपये लिए और गुवाहाटी गया। केवल मैं ही नहीं था, जो गुवाहाटी गया था, 50 और विधायक थे। इस मुद्दे पर शिंदे और फडणवीस को संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि अगर आपका समर्थन करने पर आपके ही समर्थक विधायक की तरफ से ऐसे सवाल उठ रहे हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’
कडू ने दावा किया है कि इसके जरिए उनकी ही नहीं, बल्कि शिंदे और फडणवीस की छवि खराब की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘केवल मेरी छवि खराब नहीं हो रही है, लोग पूछेंगे कि सीएम और डिप्टी सीएम ने मुझे कितने रुपये दिए। 50 विधायक विकास के मुद्दे पर शिंदे के साथ जुड़े थे और यह सवाल उठाकर कि हमने जुड़ने के लिए रुपये लिए थे, वह इसपर सवाल उठा रहे हैं। इसपर स्पष्ट होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 1 नवंबर तक हम अलग फैसला लेंगे।’
उन्होंने कहा कि 8 और विधायक आरोपों से दुखी हैं और सभी 1 नवंबर को फैसला लेंगे। कड़ू ने दावा किया कि वह इसे लेकर कोर्ट जाएंगे और शिंदे और फडणवीस को प्रतिवादी बनाएंगे।
दोनों विधायकों में पुरानी है जंग
दोनों विधायकों के बीच तनाव नया नहीं है। कहा जाता है कि इसकी जड़ें अमरावती में वर्चस्व से जुड़ी हैं। खास बात है कि राणा की पत्नी नवनीत यहां से सांसद हैं। खबरें हैं कि सीएम भी दोनों विधायकों में सुलह की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक इसे लेकर कोई सफलता नहीं मिली है।

Pooja Batra Birtday:मां नहीं बनना चाहती थीं पूजा बत्रा तो तोड़ी पहली शादी? बॉलीवुड से दूर रहकर भी ऐसे जी रही हैं आलीशान जिंदगी

पूजा बत्रा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ ही साथ अपनी खूबसूरती से फैन्स का दिल जीता है। पूजा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। पूजा को बतौर एक्ट्रेस तो खास
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) का जन्म 27 अक्टूबर 1976 को हुआ था। पूजा बत्रा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ ही साथ अपनी खूबसूरती से फैन्स का दिल जीता है। पूजा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। पूजा को बतौर एक्ट्रेस तो खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली लेकिन बतौर मॉडल उन्होंने खूब जलवा बिखेरा है। 46वें जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं पूजा बत्रा से जुड़ी कुछ खास बातें
2003 से 2012 तक चली पहली शादी
पूजा बत्रा ने फिल्म विरासत से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पूजा ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि हिंदी, तमिल, हॉलीवुड और तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है। पूजा को बतौर एक्ट्रेस तो बड़ा फेम नहीं मिला है, लेकिन बतौर मॉडल उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। पूजा ने साल 2003 में अमेरिकी बिजनेसमैन सोनू अहलूवालिया से शादी की थी और उसके बाद अमेरिका में ही बस गई थीं। हालांकि दोनों की शादी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई। साल 2012 में पूजा और सोनू का तलाक हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू चाहते थे कि उनके घर में किलकारी गूंजे लेकिन पूजा ने करियर पर फोकस करना चाहा और ऐसे में कथित तौर पर इस वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया।

नवाब शाह से रचाई दूसरी शादी
पूजा बत्रा ने दूसरी शादी नवाब शाह से की और दोनों ने साल 2019 में एक दूसरे को जीवनसाथी चुना। सोशल मीडिया पर पूजा बत्रा और नवाब शाह के फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे। पूजा और नवाब के फोटोज वीडियोज को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार दिया था।पूजा और नवाब सोशल मीडिया पर अब एक्टिव रहते हैं और खूब फोटोज वीडियोज शेयर करते हैं, जिन्हें फैन्स पसंद करते हैं। पूजा के बोल्ड फोटोज अक्सर वायरल होते हैं।

बॉलीवुड से दूर
बता दें कि पूजा अब बॉलीवुड की दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं और दूर ही रहती हैं, हालांकि इसके बावजूद वो लैविश और आलीशान जिंदगी जीती हैं। दरअसल पूजा की एड और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छाी कमाई होती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा प्रोडक्शन हाउस ‘GlowBellinc’ की मालकिन हैं, जो फिल्ममेकिंग में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच पुल का काम करती है। यही नहीं कहा जाता है कि पूजा अमेरिका के रेडियो स्टेशन ‘मेरा संगीत-LA’ की प्रोड्यूसिंग पार्टनर हैं और मुंबई- लॉस एंजेलिस में पूजा के पास अपना घर है। इन

जॉनी डेप- एंबर हर्ड की तरह निशा रावल संग डिवोर्स केस की लाइव स्ट्रीमिंग चाहते हैं करण मेहरा, कहा- ‘छिपाने के लिए कुछ नहीं’

करण मेहरा ने कहा है कि वो चाहते हैं कि उनका तलाक भी हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड की तरह पब्लिक के लिए लाइव स्ट्रीम हो। याद दिला दें कि जॉनी और एंबर केस में एक्टर को जीत मिली थी।
अभिनेता करण मेहरा (Karan Mehra) बीते कुछ वक्त से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। करण मेहरा और निशा रावल (Nisha Rawal), तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच करण मेहरा ने कहा है कि वो चाहते हैं कि उनका तलाक भी हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) की तरह पब्लिक के लिए लाइव स्ट्रीम हो। याद दिला दें कि जॉनी और एंबर केस में एक्टर को जीत मिली थी। ऐसे में करण भी चाहते हैं कि इस केस की लाइव स्ट्रीमिंग हो।

करण हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि करण मेहरा और निशा रावल बीते करीब 9 साल से साथ थे, हालांकि बीते साल निशा ने करण पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। इसके बाद मई 2021 में अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया था। करण ने जेल से बाहर आने के बाद सभी आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया था और कहा था कि वो सच्चाई सामने लाएंगे। ऐसे में अब करण मेहरा ने इस बारे में सिद्धार्थ कनन से बात की है और कई सवालों के जवाब दिए हैं।

छिपाने को कुछ नहीं है…
करण मेहरा से सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए पूछा कि क्या उन्हें मौका मिले तो वो भी अपना तलाक स्ट्रीम करवाना चाहेंगे। इस पर करण ने कहा, ‘ये भारत में होता नहीं है। ये कुछ ऐसा है, जिसके बारे में मैंने सोचा नहीं है, लेकिन चूंकि मैं बीते लंबे वक्त से इन सब से जूझ रहा हूं तो केसे, ड्राफ्ट, वकील, और काफी सारी चीजें कोर्ट और कानून के बारे में सीख और समझ गया हूं। तो केस स्ट्रीमिंग यहां नहीं होती है, लेकिन अगर ऐसा मौका मिला तो मैं जरूर ऐसा करवाना चाहूंगा, क्योंकि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैंने करीब 1500 पन्नों का ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसका हर पेज मैंने खुद लिखा है। ‘

मानहानि मुकदमे में जॉनी को मिली जीत
गौरतलब है कि एक जून 2022 को जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में डेप के पक्ष में फैसला सुनाया था। हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जूरी ने हर्ड का पक्ष भी लिया और कहा कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था। जूरी सदस्यों ने कहा कि डेप को हर्ज़ाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए, जबकि हर्ड को 20 लाख डॉलर मिलने चाहिए। डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था।

चीन के साथ सुधरेंगे संबंध? चीनी राजदूत ने खुद को बताया भारत का बड़ा प्रशंसक

बांग्लादेश में चीनी राजदूत ने कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से भारत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्हें लगता है कि भारत और चीन आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों को हल करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।
India-China Relation: बांग्लादेश में चीन के शीर्ष राजनयिक ली जिमिंग ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से भारत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्हें लगता है कि भारत और चीन आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों को हल करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। चीनी राजदूत ने ढाका में कहा कि चीन की भारत के साथ कोई रणनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है। वह बंगाल की खाड़ी को भारी हथियारों से लैस नहीं देखना चाहता है। आपको बता दें कि चीनी दूत यह टिप्पणी तब आई जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में चीनी राजदूत सुन वेइदॉन्ग के साथ भारत-चीन संबंधों पर कड़ी टिप्पणी की है।
अपनी विदाई भाषण में सन वेइदॉन्ग ने कहा कि भारत और चीन के बीच मतभेद होना स्वाभाविक है। उन्हें सामान्य आधार की तलाश करनी चाहिए और अपने संबंधों को असहमति से परिभाषित नहीं होने देना चाहिए। चीन और भारत के एक साथ विकसित होने के लिए दुनिया में पर्याप्त जगह है। उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों को मतभेदों को खत्म करने और इसका समाधान ढूंढने का प्रयास करना चाहिए। भारत-चीन को बातचीत और परामर्श के माध्यम से एक उचित समाधान की तलाश करनी चाहिए।”

एस जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन संबंधों का सामान्य होना दोनों देशों के हित में है।

इस बीच बांग्लादेश में चीनी दूत ली जिमिंग ने कहा कि चीन भारत को एक रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी या प्रतिस्पर्धा के रूप में नहीं देखता है। राजदूत ली ने एक बातचीत के दौरान कहा, “हम भारत को कभी भी चीन के रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी या रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं देखते हैं। व्यक्तिगत रूप से मैं भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। हम आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों को हल करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।”

UAE के मंत्री ने की जयशंकर की तारीफ
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मंत्री उमर सुल्तान अल ओलामा ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि है जयशंकर भू-राजनीतिक रस्साकशी के बीच विश्व मंच पर भारत की विदेश नीति को कैसे रखते हैं, इससे वह काफी प्रभावित हैं। उमर सुल्तान अल ओलामा ने दिल्ली स्थित एक थिंक टैंक में एक सम्मेलन के दौरान जयशंकर की प्रशंसा की। वे वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

पहले QUAD से चीन को मिलेगी टेंशन, फिर सीमा पर गरजेंगी भारत और US की सेनाएं

भारत के इस कदम को चीन के विस्तारवादी रवैये का एक जवाब माना जा सकता है। इस साल के अंत तक भारत की ओर से जापान के साथ नेवी युद्धाभ्यास करेगी। ऑस्ट्रेलिया के साथ इन्फैन्ट्री एक्सरसाइज भी होनी है।
भारत ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान समेत कई देशों के साथ युद्धाभ्यास करने का फैसला लिया है। खासतौर पर अमेरिका के साथ चीन से सटी वास्तविक सीमा रेखा यानी एलएसी के पास युद्धाभ्यास करने की तैयारी है। इससे चीन को मिर्ची लग सकती है, जो भारत के जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के साथ गहरे रिश्तों से अकसर तनाव में दिखता है। भारत के इस कदम को चीन के विस्तारवादी रवैये का एक जवाब माना जा सकता है। इस साल के अंत तक भारत की ओर से जापान के साथ नेवी युद्धाभ्यास करेगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के साथ इन्फैन्ट्री एक्सरसाइज भी होनी है। वहीं तीन अन्य आसियान देशों के साथ भी युद्धाभ्यास की तैयारी है।

सबसे पहले जापान के योकोसुका में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत की सेनाएं युद्ध अभ्यास करेंगी। इस युद्धाभ्यास में वॉरशिप, पनडुब्बी, फाइटर जेट, एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर भी शामिल होंगे। इसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी और अगले 10 दिनों तक यानी 18 नवंबर तक यह चलेगा। इस तरह मालाबार युद्धाभ्यास के जरिए चारों देश चीन को एक बड़ा संदेश देंगे। चारों देश पहले भी कई बार संदेश दे चुके हैं कि इंडो-पैसिफिक में किसी की भी विस्तारवादी नीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। साफ है कि चीन को लेकर क्वाड देशों की नीति सख्त है।

क्यों QUAD और AUCKUS से चिढ़ता है चीन

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटेजी की ओर से कहा गया था कि चीन ही इंटरनेशनल ऑर्डर में उसका मुख्य प्रतिद्वंद्वी है। अमेरिका ने कहा था कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका का रक्षा साझेदार है। अमेरिका और भारत मिलकर काम करेंगे और इंडो पैसिफिक क्षेत्र में पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ेंगे। बता दें कि चीन की ओर से ऑकस यानी ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूके के संगठन को एक चुनौती समझा जाता रहा है। वहीं अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत को मिलाकर बने क्वाड को लेकर भी चीन कई बार ऐतराज जता चुका है।

हिमाचल में भी अमेरिका और भारत ने किया था युद्धाभ्या, अब उत्तराखंड में

जापान में बड़े अभ्यास के बाद भारत और अमेरिका की सेनाएं एलएसी पर भी गरजने वाली हैं। 15 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच अमेरिका और भारत की सेनाएं उत्तराखंड के ऑली में युद्धाभ्यास करेंगी। यह इलाका चीन की सीमा से 100 किलोमीटर की ही दूरी पर है। बता दें कि अगस्त में ही भारत और अमेरिकी की एलीट फोर्सज ने हिमाचल प्रदेश के बकलोह में वज्र प्रहार नाम से युद्धाभ्यास किया था।

₹147 से टूटकर 23 रुपये पर आ गया यह स्टॉक, 1 लाख का निवेश घटकर 15 हजार हुआ, कंपनी देगी बोनस शेयर

Bonus share: ट्रेडिंग इंडस्ट्री की एक स्मॉल-कैप कंपनी (Small cap company) ने निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया है। अब कंपनी ने 1 शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।
Bonus share: ट्रेडिंग इंडस्ट्री की एक स्मॉल-कैप कंपनी (Small cap company) ने निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया है। अब कंपनी ने 1 शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यह कंपनी डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Debock Industries Ltd) है। डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने 1:1 बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी का मार्केट कैप ₹89.24 करोड़ है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि “सेबी नियम के मुताबिक, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि निदेशक मंडल ने गुरुवार, 27 अक्टूबर, 2022 को ‘रिकॉर्ड’ डेट के तौर पर तय किया है। कंपनी 1:1 के अनुपात में 3,82,20,000 इक्विटी शेयरों के बोनस शेयर जारी करेगी।”
निवेशकों को इस साल 84% का नुकसान
मंगलवार को डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर एनएसई पर ₹23.35 पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹22.25 से 4.94% ऊपर था। पिछले 5 सालों में स्टॉक में 84.53% की गिरावट आई है और पिछले 3 सालों में स्टॉक में 84.80% की तेजी आई है। पिछले 1 साल में स्टॉक 72.15 गिर गया है और YTD आधार पर स्टॉक 2022 में अब तक 84.12% गिर गया है। इस साल यह शेयर 147 रुपये से घटकर 23 रुपये पर आ गया है। यानी इस साल के शुरुआत में जिस डेबॉक इंडस्ट्रीज के शेयरों किए गए एक लाख का निवेश अब घटकर 15 हजार रुपये हो गया होगा।

हर दिन रिकॉर्ड तोड़ गिर रहा यह शेयर, 58% टूट गया भाव, निवेशक कंगाल, पिछले साल ही आया था IPO

Nykaa के शेयर आज गुरुवार को बीएसई पर 52-वीक के नए लो 1070 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में आज 3% से ज्यादा की गिरावट है। नायका शेयर वर्तमान में अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये से 5% नीचे हैं।
Nykaa share price: फैशन कंपनी नायका के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। कंपनी के शेयर लगातार 52 वीक नए लो पर पहुंच रहे हैं। Nykaa के शेयर आज गुरुवार को बीएसई पर 52-वीक के नए लो 1070 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में आज 3% से ज्यादा की गिरावट है। नायका शेयर (Nykaa Share Price) वर्तमान में अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये से 5% नीचे हैं। नायका 52 वीक हाई 2,574 रुपये से लगभग 58% तक गिर गया है। हालांकि, ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश (Expert Bullish) हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। नोमुरा इंडिया के मुताबिक, अब इस शेयर में तेजी आएगी और अगले 5 सालों में शेयर की कीमत डबल हो जाएगी।

कंपनी देने जा रही बोनस शेयर
बता दें कि नायका ने हाल ही में 5: 1 के रेशियो में बोनस शेयर की मंजूरी दी थी, यानी कंपनी में रखे गए हर एक शेयर के लिए पांच बोनस शेयर। Nykaa ने बोनस शेयर के लिए पात्र सदस्यों को निर्धारित करने की तिथि 3 नवंबर 2022 की तय की है। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 8% तक गिर गया है। पिछले एक महीने में यह शेयर 17% टूट गया। YTD में यह शेयर 49 पर्सेंट तक गिर गया है।
नोमुरा ने कहा, 5 साल में डबल हो सकता है शेयर
ब्रोकरेज हाउसेज ने नायका के शेयरों के लिए 1664 रुपये का एवरेज टारगेट प्राइस दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने हाल में नायका (Nykaa) के शेयरों का कवरेज शुरू किया है और कंपनी के शेयरों के लिए 1365 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नोमुरा का कहना है कि लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए रिस्क-रिवॉर्ड अनुकूल है। अगले 5 साल में कंपनी के शेयर दोगुने हो सकते हैं। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गोवर्धन पूजा की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ निवास में गोवर्धन पूजा की। उन्होंने निवास के उद्यान में बनाई गई गोवर्धन पर्वत की प्रतिकृति की परिक्रमा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गो-माता एवं बछियों को दुलार कर पूजा की और उन्हें आहार खिलाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रकृति, जीव-जन्तुओं के संरक्षण, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और संपन्नता की कामना की। पूजन में वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा तथा पारिवारिक मित्र शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गोवर्धन पूजा पर प्रदेशवासियों को पर्यावरण-संरक्षण के लिए दिलाए 9 संकल्प

सड़कों पर घूम रहे गो-वंश प्रबंधन के लिए समाज को भी जिम्मेदारी लेना होगी

प्रदेश में जीडीपी की गणना में ग्रास एन्वायरमेंटल प्रॉडक्ट को जोड़ा जाएगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान गोवर्धन पूजा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हुए शामिल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गोवर्धन पूजा पर प्रदेशवासियों को पौध-रोपण करने, बिजली बचाने, पानी बचाने, लकड़ी के स्थान पर गो-काष्ठ का उपयोग करने, प्राकृतिक खेती अपनाने, गो-ग्रास के लिए योगदान देने, पराली नहीं जलाने और पर्यावरण-संरक्षण के लिए राज्य सरकार के साथ हरसंभव सहयोग देने का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गोवर्धन पूजा पर्यावरण और प्रकृति की पूजा ही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में गोवर्धन पूजा पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमिश्नर श्री गोरांग दास विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ कन्वेंशन सेंटर परिसर में बने गोवर्धन परिक्रमा पर्वत की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और संपन्नता की कामना की। कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। पर्यावरण-संरक्षण पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के 16 नगर निगमों में शहरी पार्क, शहरी वन क्षेत्र, हरित परिवहन, वायु गुणवत्ता और सौर ऊर्जा के मापदंडों पर रैंकिंग के लिए ग्रीन सिटी इंडेक्स का सिंगल क्लिक से शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रकृति के असंतुलन से मनुष्य के अस्तित्व पर संकट आएगा। हमारी संस्कृति, प्रकृति के दोहन का संदेश देती है, शोषण का नहीं। भारतीय संस्कृति में हर बिंदु पर पेड़ों की पूजा और जियो और जीने दो के सिद्धांत को व्यवहार में लाने का ध्यान रखा गया है। किसान जीव-जंतुओं के चारे के लिए घास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीड़ के रूप में अपने गाँवों में स्थान छोड़ते थे। आज वही अवधारणा ग्रीन बेल्ट के रूप में लागू हो रही है। प्राणियों में सद्भावना और विश्व के कल्याण का भाव, भारतीय परंपरा में वर्षों से विद्यमान है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए वर्तमान में धरती की चिंता करना आवश्यक है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा लाइफ फॉर एनवायरमेंट कार्यक्रम आरंभ किया गया है। उनके संकल्पों को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध है। धरती बचाने के लिए जीवन शैली में परिवर्तन लाना आवश्यक है। हमें अपने जीवन में पानी बचाने, बिजली बचाने, अपने जन्म-दिवस, शादी की वर्षगाँठ सहित अन्य शुभ अवसरों पर पौधा लगाने को आदत में शामिल करना होगा। विकास और पर्यावरण-संरक्षण के बीच संतुलन आवश्यक है। पर्यावरण-संरक्षण के संबंध में जन-साधारण से भी विचार आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन गतिविधियों में समाज और सरकार साथ मिल कर कार्य करेंगे। प्रदेश में “ग्रीन एनर्जी-क्लीन एनर्जी” के लिए नवकरणीय ऊर्जा के स्रोतों को प्रोत्साहित करने की दिशा में गतिविधियाँ संचालित हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गो-वंश के रख-रखाव की जिम्मेदारी सरकार के साथ समाज को भी उठानी होगी। मशीनीकरण के कारण बैलों का उपयोग नहीं रहा है। दुग्ध उत्पादन के योग्य नहीं रही गायों को भी छोड़ दिया जाता है। प्रदेश में 1 करोड़ 87 लाख से अधिक गो-वंश है। बहुत बड़ी संख्या में गो-वंश सड़क पर है। इनके प्रबंधन के लिए समाज और सरकार को संयुक्त रूप से आगे आना होगा। गाय के गोबर से सीएनजी उत्पादन के लिए प्रदेश में प्रयास हो रहे हैं। साथ ही गो-मूत्र और गोबर के अन्य उपयोग भी हैं, इन्हें शामिल कर गो-शालाओं को बहुआयामी बना कर उन्हें आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। शहर और ग्रामों में पौध-रोपण के लिए स्थान निर्धारित किए जाएंगे। इन स्थानों की देख-रेख पंचायत तथा नगरीय निकाय करेंगे। यह स्थान गो-वंश के लिए भी सुरक्षित होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रासायनिक खाद और कीटनाशकों के उपयोग से हो रही खेतों की दुर्दशा को रोकने के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाना आवश्यक है। सभी किसान भाई अपनी-अपनी कृषि भूमि के एक भाग में प्राकृतिक खेती को अपनाएँ। मध्यप्रदेश में जीडीपी की गणना में ग्रास एनवायरमेंटल प्रोडक्ट को भी जोड़ा जाएगा। प्राकृतिक संसाधन, वन और जैव विविधता को भी जीडीपी में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करेगी। प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखना समय की मांग है। गोवर्धन पूजा कर्मकांड नहीं प्रकृति के संरक्षण का अभियान है। समाज और सरकार मिल-कर धरती बचाने का संकल्प लें।

इस्कॉन संस्था के श्री गोरांग दास जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पर्यावरण हितैषी जीवन-शैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित सामाजिक नेतृत्व के इस कार्यक्रम की अवधारणा सराहनीय है। मानव समाज में भ्रांतियाँ विद्यमान हो गई हैं कि धन ही सुख का आधार है, तकनीक से शांति प्राप्त की जा सकती है, अस्त्रों से सुरक्षित रह जा सकता है, भूमि से भोग की सभी सामग्री प्राप्त की जा सकती है और अपशिष्ट के लिए पृथ्वी का निर्बाध उपयोग किया जा सकता है। जिससे प्राकृतिक व मनुष्य का आतंरिक पर्यावरण बिगड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ, जन-सामान्य में आत्म-संयम विकसित करने धर्म गुरुओं का सहयोग ले रही है। जीवन की निरंतरता के लिए पर्यावरण के प्रति नम्रता और कृतज्ञता का भाव आवश्यक है।

पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की पर्यावरण संवेदी सोच के परिणाम स्वरूप ही गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम की संकल्पना साकार हुई। मातृ-भूमि को स्वच्छ सुंदर बनाना हमारा कर्त्तव्य है। प्राकृतिक संपन्नता से ही प्रदूषण की समस्या के समाधान का मार्ग प्रशस्त होता है। प्रदेश में अंकुर अभियान में 16 लाख लोगों द्वारा पंजीयन कराया गया है।

पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) तथा मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी जिले और विकासखंड वर्चुअली शामिल हुए। विभिन्न टी.वी. चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मस से भी लोग कार्यक्रम से जुड़ें। कार्यक्रम में अंकुर अभियान के प्रतिभागी और ग्राम पंचायतों में प्रस्फुटन समितियों के सदस्य सहभागी रहें। गोवर्धन-पूजा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की सभी गोशालाएँ, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि प्रशिक्षण केन्द्र, कृषि उपज मंडियाँ, नाबार्ड के एफपीओ, सहकारी समितियाँ, कृषि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय वर्चुअली शामिल हुए।

ड्रग्स के खिलाफ अभियान में हम सब मिलकर कार्य करें : केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि हमारे संविधान में कानून और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसको बनाए रखने के लिए हम सबको समन्वय बना कर कार्य करने की जरूरत है। देश में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति के अपराध सामने आ रहे हैं, जिसमें ड्रग्स की तस्करी भी शामिल है। ड्रग्स हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के ड्रग मुक्त भारत के सपने को साकार करने सभी संबंधित ऐजेंसियाँ और विभाग समन्वय एवं सहयोग से इस बुराई को पूरी तरह खत्म करें। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मादक पदार्थ तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नशा मुक्त भारत बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। देश की युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखना जरूरी है। अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध हम सबको मिल कर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि देश में एक लाख 65 हजार किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट किया जा चुका है, जो बड़ी उपलब्धि है। सभी नारकोटिक्स एजेंसियों को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार नशे के खिलाफ सभी राज्यों का सहयोग लेकर आगे बढ़ रही है। पिछले आठ साल में 20 हजार करोड़ रूपए राशि का 3.33 लाख किलोग्राम ड्रग्स जप्त करने का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में नशे के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाए। अभियान को गंभीरता से लेकर निदान पोर्टल पर कार्यवाही के आंकड़े उपलब्ध कराएँ। तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए प्रभावी इन्वेस्टिगेशन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ड्रग्स भावी पीढ़ी को ही खोखला ही नहीं करता बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है। प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। ड्रग्स की सप्लाई चैन के रिडक्शन के लिए कड़ी कार्यवाही की जा रही है। अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने की रणनीति बनाई गई है। डिमांड रिडक्शन के लिए नशा मुक्ति के लिए जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के युवाओं में नशामुक्ति के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को जोड़ कर कार्य किया जा रहा है। जनता को जागरूक करने के लिए व्यापक कार्यक्रम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में नशामुक्ति केंद्रों में स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई है। नारकोटिक्स वॉलेंटियर के रूप में युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। नशा मुक्ति अभियान में मादक पदार्थों को नष्ट करने के लिए तेजी से कार्यवाही की जा रही है। केंद्र और अन्य राज्यों से समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। निदान पोर्टल का प्रभावी उपयोग कर रहे हैं। विगत 2 अक्टूबर से नशामुक्ति अभियान चला कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। नशे की बुराई को समाप्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सम्मेलन में मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, गोवा, दमनदीव और दादर नगर हवेली शामिल हुए। मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री निवास में गोवर्धन और देवारी तिहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सपरिवार गौरी-गौरा, गोवर्धन पूजा कर गौ-माता को खिचड़ी खिलाई 

लोकधुनों के बीच सुआ नर्तक दल और राउत नाचा दल ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां 

मुख्यमंत्री ने लोक कलाकारों का किया उत्साहवर्धन 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेलगौरी-गौरागोवर्धन पूजागौ-माता को खिचड़ी खिलाई लोकधुनों के बीच सुआ नर्तक दलराउत नाचा दल  मनमोहक प्रस्तुतियां सपरिवार

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में हर साल की तरह इस साल भी गोवर्धन और देवारी तिहार पारंपरिक हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। निवास में आयोजित देवारी तिहार एवं गोवर्धन पूजा उत्सव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ गौरा-गौरी और गोवर्धन पूजा की और गौमाता को खिचड़ी खिलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की। मुख्यमंत्री ने गौवंश के प्रति  कृतज्ञता के प्रतीक पर्व पर गौ माता को अपने हाथों से खिचड़ी खिलाकर परंपरा का निर्वहन किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर देवरी, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, मातर अउ गौठान दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के बाद छत्तीसगढ़ में दीपावली बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। दीपावली के कुछ दिन पहले 17 अक्टूबर को न्याय योजनाओं के अंतर्गत लगभग 1900 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किसानों, पशुपालकों, स्व-सहायता समूहों, भूमिहीन कृषि मजदूरों के खातों में किया गया। इसके साथ ही कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी और बिजली कर्मचारियों को भी दीवाली पर बोनस दिया गया। इससे छत्तीसगढ़ में इस साल बहुत उत्साह से दीपावली मनाई गई।

उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में एक दूसरे के घर में दीपक पहुंचाने की परंपरा रही है। यह परंपरा लक्ष्मी पूजा से शुरू होती है, गौरा-गौरी पूजन, गोवर्धन पूजा तक इसका निर्वहन होता है। दीपावली, भगवान राम के अयोध्या आगमन के उत्सव का त्यौहार है। इस त्यौहार के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा मनाई जाती है, भगवान कृष्ण जो स्वयं एक क्रांतिकारी विचारक थे उन्होंने न केवल अपने विचारों से बल्कि कार्यों से भी पूरी दुनिया को संदेश दिया। भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत और पशुधन की पूजा को प्राथमिकता दी। हमारी सरकार भी गौ-माता की सेवा करने का काम कर रही है। पशुपालकों को भी इसका लाभ मिल रहा है।

देवारी तिहार एवं गोवर्धन पूजा उत्सव में जय मां सरस्वती समूह की महिलाओं ने छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में मनमोहक सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी और मगरलोड धौराभांठा के कलाकारों द्वारा बड़े उत्साह के साथ छत्तीसगढ़िया वाद्य यंत्रों एवं पारंपरिक वेशभूषा के साथ राउत नाचा की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पारंपरिक वेशभूषा में राउत नर्तक दलों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया। यादव समाज द्वारा राउत नाचा की शानदार प्रस्तुति पर मुख्यमंत्री अपने आप को नहीं रोक न सके और राउत नाचा नर्तक दल के साथ वे भी पारंपरिक वेश-भूषा में दल में शामिल हुए, उन्होंने गाड़ा बाजा की धुन पर नर्तक दल के सदस्यों के कदम से कदम मिलाकर राउत नाच में उनका साथ दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में लोक कलाकारों का प्रोत्साहन करते हुए इस मौके पर रावत नाचा के बीच पारंपरिक हाना कहा।

इस मौके पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री राम गोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक, जिला सहकारी बैंक रायपुर अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती ममता चंद्राकर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख कमला दीदी, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर सहित दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, बिलासपुर, कबीरधाम सहित पूरे प्रदेश से आए नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाज के सदस्य मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे।

इस उत्सव के लिए विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार देवारी तिहार और गोवर्धन पूजन उत्सव के लिए मुख्यमंत्री निवास की साज-सज्जा, पारंपरिक ढंग से की गई। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बॉड़ी को भी आकर्षक ढंग से दिखाया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा के दिन गायों की पूजा करने की परम्परा है। गायों को सजा-धजा कर उनकी पूजा कर खिचड़ी खिलाई जाती है और गोधन के प्रति श्रद्धा और आभार प्रकट किया जाता है। इसी तरह यादव समाज के लोग गोवर्धन पूजा के दिन गावो और शहरों में राउत नाचा करते है। इस नृत्य में पशुधन की वृद्धि, फसल उत्पादन बढ़ाने की कामना के साथ ही सभी की मंगलकामना की जाती है।

देवारी-गोवर्धन पूजा के लिए ग्रामीण परिवेश में सजा मुख्यमंत्री निवास 

इस विशेष अवसर के लिए छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार धान की बालियां, आम पत्ता, गेंदा फूल से मुख्यमंत्री निवास को सजाया गया। मुख्यद्वार के ऊपर बंसी बजाते कृष्ण भगवान, द्वार के दोनों ओर लाठी लिए राउत नाचा करते पुरुषों के चित्र प्रदर्शित किए गए। अंदरद्वार पर दीप लिए हुए महिलाओं की प्रतिमा और राउत नाचा में पहने जाने वाले खुमरी और सजी हुई लाठियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। परिसर में गौरा-गौरी पूजन स्थल पर धान की बालियों से कलश और विशेष कलाकृति बनाई गयी थी। कार्यक्रम स्थल को ग्रामीण परिवेश का स्वरूप दिया गया है, घर को भी नांगर (हल), गाड़ा चक्का, टुकनी, रापा, कुदारी, सिल-लोड़हा, खटिया, कांवर, तुलसी चौरा, कंडील (लालटेन) से सजाया गया था। दीवारों में पेड़-पौधे, तोता-मैना, सुआ नृत्य करती महिलाएं, उत्साह पूर्वक पटाखे फोड़ते बच्चे, गौरा-गौरी विसर्जन के लिए जाती हुई महिलाएं, राउत नाचा, गाय चराते और दूध दुहते ग्वाले को आकर्षक ढंग से चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। इसके अलावा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बॉड़ी को भी आकर्षक ढंग से दिखाया गया था।

 जनजातीय गौरव दिवस सभी पंचायतों में मनाया जाएगा :मुख्यमंत्री श्री चौहान

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश की सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय पर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण और जनजातीय कार्य डॉ. पल्लवी जैन गोविल, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला सहित अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम में नवनिर्मित कन्या शिक्षा परिसरों का वर्चुअली लोकार्पण होगा। संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम, पेसा एक्ट, मित्र-24×7 कॉल सेंटर और ट्राइबल डिजाइन सेंटर- एनआईडी भोपाल का शुभारंभ होगा। साथ ही जेईई, नीट और क्लेट के विद्यार्थियों का सम्मान होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट के कार्यक्रम का 7 दिवस पहले से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।

सीएम राइज स्कूलों का भूमि-पूजन कार्यक्रम बेहतर ढंग से हो – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन्दौर में 29 अक्टूबर को होने जा रहे प्रदेश के 73 सीएम राइज स्कूलों के भूमि-पूजन कार्यक्रम का आयोजन बेहतर रूप में हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी सहित अधिकारी मौजूद थे।

रू. 2660 करोड़ की लागत के 73 सीएम राइज स्कूलों का भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन्दौर में 2660 करोड़ रूपये की लागत के 73 सीएम राइज स्कूलों का भूमि-पूजन होगा, जो प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्थाओं के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।

भामाशाह पुरस्कार कार्यक्रम 3 नवम्बर को

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश भामाशाह पुरस्कार कार्यक्रम 3 नवम्बर को भोपाल में होगा। इसमें 5 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में करदाताओं की सुविधा के लिए एक किट का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के बेहतर प्रचार-प्रसार और व्यापक पैमाने पर लोगों के कार्यक्रम को देख सकने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा स्थान तय कर लिया जाए, जिसमें अधिक से अधिक व्यापारी आ सकें

मछुआरों ने मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को सौखी भेंट की 

 

सौखी भेंट

छत्‍तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कल्याण बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोवर्धन पूजन व देवारी तिहार के अवसर पर जाल (सौखी) भेंट कर उन्‍हें मछुआरों की ओर से शुभकामनाएं दी। छत्‍तीसगढ़ मछुआ कल्‍याण बोर्ड के अध्‍यक्ष श्री एम.आर. निषाद के निर्देश में मछुआ कल्‍याण बोर्ड के सदस्‍य दिनेश फुटान, जी.पी.धीवर, बसन्त निषाद, संतोष निषाद, छत्रपाल धीवर ने जाल (सौखी) भेंट किया।

लोक आस्था का गोवर्धन पर्व सभी के जीवन में नव उर्जा और बंधुत्व का संचार करे: श्री भूपेश बघेल 

मुख्यमंत्री ने ग्राम बेलौदी में स्वजन और ग्रामीण जनों के साथ मनाया गोवर्धन पूजा

अन्नकूट के नाम से भी पहचाने जाने वाली गोवर्धन पूजा आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के ग्राम बैलोदी में अपने स्वजनों और ग्रामीण जनों के बीच हर्षाेल्लास के साथ मनाई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि लोक आस्था का यह पर्व सभी के जीवन में नव उर्जा और बंधुत्व का संचार करे, हर घर धन धान्य से परिपूर्ण हो। उन्हांेने गोवर्धन पर्व को प्रकृति प्रेम व परोपकार का प्रतीक बताया और कहा कि प्रकृति की पूजा और संरक्षण आने वाले भावी पीढ़ियों के लिए अति आवश्यक है, इसलिए सभी को इस पर्व के मूलमंत्र का अनुसरण करना चाहिए।

मुख्यमंत्री बेलौदी में कला मंच में ग्राम वासियों से रूबरू हुए। यहां उनकी उपस्थिति में दिव्य शक्ति से पर्वत को उंगली में उठाए हुए भगवान श्री कृष्ण की आकृति के समक्ष ग्राम वासियों ने हर्षाेल्लास के साथ भगवान की पूजा, गाय की परिक्रमा कर परिपूर्ण कराई। ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को टीका लगाया और आपस में एक दूसरे को भी टीका लगाकर भाईचारे का संदेश दिया। बेलौदी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण संस्कृति के अनुरूप जोहार भी किया। मुख्यमंत्री ने गांव का भ्रमण कर स्वजनों और ग्रामीणों से भेंट की। साथ ही साथ बच्चों और महिलाओं के साथ सेल्फी भी ली।

क्या है ओडिशा का अर्चना नाग सेक्स स्कैंडल

पुलिस आयुक्त ने कहा, “पुलिस मामले में वित्तीय लेनदेन और वित्तीय अनियमितताओं की जांच नहीं कर सकती है। अगर निजी लोग शामिल हैं तो ईडी या आयकर विभाग इस मामले की जांच कर सकता है।”
अर्चना नाग सेक्स स्कैंडल ने इन दिनों ओडिशा की राजनीति में भूचाल ला दिया है। विपक्ष लगातार कथित तौर पर बीजू जनता दल (BJD) के कई नेताओं से जुड़े इस सनसनीखेज सेक्स स्कैंडल की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि इस हाईप्रोफाइल केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो सकती है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने ओडिशा पुलिस से इस मामले से जुड़ी प्राथमिकी की कॉपी मांगी है। पुलिस ने हाल ही में 26 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया था।भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने मंगलवार को कहा कि ईडी के अधिकारियों ने अर्चना नाग के एक पूर्व साथी द्वारा दर्ज प्राथमिकी की कॉपी मांगी है। महिला ने शिकायत की थी कि कुछ साल पहले अचर्ना नाग ने उसके ड्रिंक्स और खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया और फिर कुछ अश्लील तस्वीरें लीं। आरोप यह भी है कि उन तस्वीरों का इस्तेमाल कर सेक्स वीडियो बनाया गया और फिर उसकी मदद से लोगों को ब्लैकमेल किया गया। महिला ने आरोप लगाया कि अर्चना नाग महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर कर रही थी। उनका इस्तेमाल प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए कर रही थी। पुलिस ने उसके घर से उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन ड्राइव और कंप्यूटर भी बरामद किया है। पुलिस आयुक्त ने कहा, “पुलिस मामले में वित्तीय लेनदेन और वित्तीय अनियमितताओं की जांच नहीं कर सकती है। अगर निजी लोग शामिल हैं तो ईडी या आयकर विभाग इस मामले की जांच कर सकता है।” ओडिशा पुलिस ने अर्चना नाग के बैंक अकाउंट की जानकारी के लिए आरबीआई को एक पत्र लिखा था।
संपत्ति भी जब्त कर सकती है ईडी, अर्चना पर शिकंजे की तैयारी आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अर्चना नाग और उनके पति जगबंधु चंद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बाद ईडी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामला दायर करेगी। इससे ईडी के पास गिरफ्तारी करने, तलाशी और जब्ती करने के साथ-साथ अपराध की आय को अटैच करने का अधिकार होगा। अर्चना नाग का महल जैसा है घर, दौलत देख अधिकारी हैरान आपको बता दें कि मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी अर्चना नाग के महलनुमा इमारत, कई महंगी कारों के साथ-साथ एक घोड़े को देखकर हैरान रह गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईडी अर्चना नाग और उसके पति को सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई हाई प्रोफाइल लोगों से प्राप्त धन के स्रोत का पता लगा सकती है। पिछले महीने ओडिया फिल्म निर्माता अक्षय पारिजा द्वारा नाग और एक लड़की के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद अर्चना नाग की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई थी। अर्चना नाग के साथ बीजेडी नेताओं की तस्वीरें, बैकफुट पर सरकार
बीते कुछ हफ्तों में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के साथ अर्चना नाग की कई तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन कोई भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए आगे नहीं आया है। इस कारण पुलिस के लिए मामले की और गहन जांच करना मुश्किल हो गया है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि एक बार ईडी ने जांच शुरू कर दी तो अर्चना नाग और राजनेताओं के बीच किसी भी तरह का वित्तीय लेन-देन आने वाले दिनों में बीजेडी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकता है।
भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग, बोली- पुलिस है फेल
एक एनजीओ ने उड़ीसा उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा निष्पक्ष और उचित जांच की मांग की है। भाजपा महिला विंग ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस जांच में कोई स्पष्ट प्रगति करने में विफल रही है। पार्टी ने राज्य पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास का घेराव करने की धमकी दी है।

जल्द भारतवंशी बनेगा ब्रिटिश PM, 7 साल पहले ही इस शख्स ने पीएम नरेंद्र मोदी से की थी भविष्यवाणी

ब्रिटेन के नए पीएम बने ऋषि सुनक के भारतीय कनेक्शन की काफी चर्चा हो रही है। एक भारतवंशी के इस अहम पद तक पहुंचने को लोग करिश्मे के तौर पर भी देख रहे हैं। इसकी भविष्यवाणी कैमरून ने 2015 में ही कर दी थी।
ब्रिटेन के नए पीएम बने ऋषि सुनक के भारतीय कनेक्शन की काफी चर्चा हो रही है। एक भारतवंशी के इस अहम पद तक पहुंचने को लोग करिश्मे के तौर पर भी देख रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरून ने 7 साल पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा में कहा था कि जल्दी ही भारतीय मूल का कोई शख्स 10, डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचेगा। बता दें कि ब्रिटेन के पीएम का सरकारी आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट कहलाता है। अब जाकर यह भविष्यवाणी सच हुई है और ऋषि सुनक को यह मौका मिला है। वही ऋषि सुनक जो दो महीने पहले ही लिज ट्रस के मुकाबले पीएम पद की रेस में पिछड़ गए थे।
दरअसल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी जब ब्रिटेन गए थे तो वह वेंबले स्टेडियम में भारतीय समुदाय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस आयोजन में तत्कालीन ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरून ने भी हिस्सा लिया था। तभी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह दिन दूर नहीं है, जब ब्रिटेन का प्रधानमंत्री भी कोई भारतवंशी ही होगा। ऋषि सुनक बीती दो सदियों में ब्रिटेन के सबसे युवा पीएम हैं, जिनकी आयु महज 42 साल ही है। उनके दादा-दादी अविभाजित भारत के पंजाब सूबे के गुजरांवाला के रहने वाले थे। उनके दादा पहले नैरोबी में जाकर बसे थे और वहां से ब्रिटेन पहुंचे थे।

बता दें कि ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री का पद संभालते ही कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए कई नेताओं को हटा दिया है। इसके अलावा उन्होंने देशवासियों से भी आने वाले समय में कठिन फैसलों के लिए तैयार रहने को कहा है। बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। कंजरवेटिव पार्टी के नेता रहे ऋषि सुनक ने ऐसे वक्त में ब्रिटेन की सत्ता संभाली है, जब उनका देश आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा है। ब्रेग्जिट और फिर कोरोना संकट ने इन चुनौतियों में इजाफा किया है। ऐसे में ऋषि सुनक का सफर बहुत आसान नहीं रहने वाला है।

ब्रह्मास्त्र को लेकर अयान मुखर्जी से ‘परेशान’ हुए रणबीर 

Ranbir Video:थिएटर्स में धमाका करने के बाद अब फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस बीच रणबीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अयान मुखर्जी से काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
9 सितंबर को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन (nagarjuna) स्टारर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। थिएटर्स में धमाका करने के बाद अब फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस बीच रणबीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अयान मुखर्जी से काफी परेशान नजर आ रहे हैं।इतना तो आलिया ने फिल्म में शिवा- शिवा नहीं बोला… आलिया ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है, जिस में दिख रहा है कि रणबीर कपूर किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और बातचीत में कहते हैं, ‘नहीं भाई, हो गया… म डन। म डन विद ब्रह्मास्त्र प्रमोशन्स, म डन विद अयान मुखर्जी। ब्रह्मास्त्र डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है, तो मतलब क्या है प्रमोशन? मोर प्रमोशन्स, प्रमोशन्स, प्रमोशन्स,प्रमोशन्स….। इतना तो आलिया ने फिल्म में शिवा- शिवा नहीं बोला होगा…, डांस करके भूत बन चुका हूं। आलिया की आवाज बैठ चुकी है, हर इवेंट में केसरिया गाते गाते। 150 ड्रोन्स उड़ा दिया, 250 लड्डू बांट दिए।’
बाप बनने वाला हूं, मेरी जिंदगी का इतना बड़ा पल है….
‘अब क्या करूं, सबके घर जाऊं, सबसे हाथ जोड़कर बोलूं- देवियों, सज्जनों हमारी फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। प्लीज देखिए..प्लीज देखिए…प्लीज देखिए.., लाइट आ रही है…लाइट आ रही है…लाइट आ रही है,लाइट आ चुकी है। हैप्पी दिवाली, ब्रह्मास्त्र मॉन्स्टर हिट है और ये अयान को लगता है कि ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन्स के अलावा मेरी कोई जिंदगी ही नहीं है। बाप बनने वाला हूं, मेरी जिंदगी का इतना बड़ा पल है…।’ इतने में दिखता है कि वेटिंग में अयान मुखर्जी का कॉल आ रहा होता है, तो रणबीर, अयान का कॉल पिक करते हैं और फिर कहते हैं, ‘हां अयान, बेशक.. हमें जरूर प्रमोट करनी चाहिए। हां सबको देखनी पड़ेगी ब्रह्मास्त्र। हां सर, लाइट इज कमिंग। ‘
250 करोड़ से अधिक का कलेक्शन
बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 120.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं पहले हफ्ते 168.75 और दूसरे हफ्ते 222.30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 256.39 करोड़ रुपये के करीब हो गया है। गौरतलब है कि फिल्म 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी।

दिवाली पार्टी में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं भूमि पेडनेकर, ट्रोल बोले- उर्फी से इंस्पायर हैं

Bhumi Pednekar Diwali Party Look: भूमि पेडनेकर हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की दिवाली पार्टी में शरीक होने पहुंचीं। इस खास पार्टी में भूमि पेडनेकर ने सफेद ड्रेस और डिजाइनर ब्लाउज पहना था।
भूमि पेडनेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है। भूमि हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की दिवाली पार्टी में शरीक होने पहुंची थीं जहां उन्होंने काफी बोल्ड अंदाज में व्हाइट ड्रेस और डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया था। भूमि पेडनेकर पर यह लुक काफी सूट कर रहा था लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इससे कुछ खास इंप्रेस नहीं हुए और एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो गईं।
ट्रोल बोले- उर्फी से इंस्पायर हो गईं भूमि!
वीडियो वायरल होने लगा और कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें उर्फी जावेद से प्रेरित एक्ट्रेस और ना जाने क्या-क्या कह डाला। वीडियो को कई पापाराजी ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। विरल भयानी द्वारा शेयर की गई वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट करके ‘रक्षा बंधन’ फेम एक्ट्रेस को घेरा। एक यूजर ने लिखा- वह इन कपड़ों में कितनी असहज हैं। उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है।
कमेंट्स में लोगों ने आउटफिट पर घेरा
एक शख्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया। उर्फी जावेद का असर साफ नजर आ रहा है। इसी तरह तमाम लोगों ने भूमि पेडनेकर को ऐसे कपड़े पहनने के लिए घेरा है। एक शख्स ने लिखा कि फैशन के नाम पर कुछ भी क्यों पहन लेते हो, जिसमें खुद ही कंफर्टेबल फील नहीं कर पाते।
भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर की पिछली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को बॉक्स ऑफिस और OTT पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। भूमि पेडनेकर ने काफी कम वक्त में खुद को साबित किया है और उनके करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में गोविंदा नाम मेरा, भीड़, भक्षक, द लेडी किलर और अफवाह जैसी फिल्में शुमार हैं।

उद्धव राज में जिन रश्मि शुक्ला पर दर्ज हुआ था केस, उन्हें DGP बनाएंगे एकनाथ शिंदे और भाजपा

भाजपा के एक मंत्री का दावा है कि अगले सप्ताह की शुरुआत में इसका ऐलान किया जा सकता है। रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो फिलहाल सीआरपीएफ की एडीजी के तौर पर हैदराबाद में हैं।
उद्धव ठाकरे के शासनकाल में महाराष्ट्र की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ फोन टैपिंग केस में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब उन्हीं को एकनाथ शिंदे और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार राज्य का डीजीपी या मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाने पर विचार कर रही है। भाजपा के एक मंत्री का दावा है कि अगले सप्ताह की शुरुआत में इसका ऐलान किया जा सकता है। रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो फिलहाल सीआरपीएफ की एडीजी के तौर पर हैदराबाद में हैं। डीजी हेमंत नगराले के बाद वह महाराष्ट्र की सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं। हेमंत नगराले 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं।
इसके अलावा आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ से भी रश्मि शुक्ला सीनियर हैं, जो फिलहाल महाराष्ट्र के डीजीपी हैं। रश्मि शुक्ला का जून 2024 में रिटायरमेंट होना है। भाजपा से ताल्लुक रखने वाले महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को विजिलेंस क्लियरेंस रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद केंद्र से उन्हें डीजी के तौर पर भेजने की परमिशन मांगी जाएगी। इस तरह उन्हें महाराष्ट्र का डीजीपी या फिर मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा। हाल ही में राज्य सरकार ने पुलिस की उस मांग को खारिज कर दिया गया था, जिसमें शुक्ला के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मांगी गई थी।

रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की खुफिया प्रमुख रही हैं और उनके ऊपर एनसीपी के नेता एकनाथ खडसे एवं शिवसेना सांसद संजय राउत के फोन टैप करने के आरोप लगते रहे हैं। कोलाबा पुलिस ने इसी साल मार्च में रश्मि शुक्ला के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने खुफिया प्रमुख होने के नाते 2019 में कई नेताओं के फोन टैप कराए थे। तब कहा गया था कि एसआईडी यानी राज्य खुफिया विभाग ने इन नेताओं को असामाजिक गतिविधियों में शामिल बताते हुए फोन टैपिंग की मंजूरी दी थी। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था और एनसीपी एवं शिवसेना ने तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस सरकार पर हमला बोला था।

80000% से ज्यादा का रिटर्न, 2 रुपये से 1800 के पार पहुंचे इस बैंक के शेयर

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को 80000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 1800 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

प्राइवेट सेक्टर के एक बैंक ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कोटक महिंद्रा बैंक है। बैंक के शेयरों ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को 80000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 1800 रुपये के पार पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है और बैंक के शेयरों में 30 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आ सकता है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2252.45 रुपये है।
बैंक के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बना दिए 9 करोड़ रुपये से ज्यादा
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 9 नवंबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.95 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 25 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 1847.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। बैंक के शेयरों ने पिछले 21 साल में इनवेस्टर्स को 80000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 9 नवंबर 2001 को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयर न बेचे होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 9.4 करोड़ रुपये होता। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1630 रुपये है।
300 रुपये से 1800 के पार पहुंचे बैंक के शेयर
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों ने पिछले 10 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। प्राइवेट बैंक के शेयर 2 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 306.33 रुपये के स्तर पर थे। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 25 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 1847.05 रुपये पर बंद हुए हैं। करीब 10 साल पहले बैंक के शेयरों में अगर किसी व्यक्ति ने 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 6.03 लाख रुपये होता। पिछले एक साल में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में करीब 17 फीसदी की गिरावट आई है।
सितंबर तिमाही में बैंक को 2581 करोड़ रुपये का मुनाफा
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। बैंक को सितंबर 2022 तिमाही में 2580.68 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सितंबर तिमाही के दौरान बैंक का रेवेन्यू 8092.81 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में बैंक को 2032.01 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था और बैंक का रेवेन्यू 6596.28 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

50 साल से कम उम्र के नेता संभालेंगे 50% पदों की कमान, कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही कांग्रेस का ऐलान

कांग्रेस पार्टी के नए नवेले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना पद संभाल लिया है। इस मौके पर उन्हें सोनिया और राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने बधाई दी। खड़गे ने कई ऐलान भी किए।
कांग्रेस पार्टी के नए नवेले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना पद संभाल लिया है। इस मौके पर उन्हें सोनिया और राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने बधाई दी। खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक सामान्य कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। मेरे लिए यह भावुक क्षण है। सोनिया गांधी जी ने मेहनत से पार्टी को संभाला है। मैं भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करूंगा।’ इस मौके पर उन्होंने संगठन के 50 प्रतिशत पदों को 50 साल के कम उम्र के नेताओं के लिए आरक्षित करने का ऐलान भी किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे इस दौरान केंद्र की वर्तमान सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘न्यू इंडिया में रोजगार नहीं है। देश में महंगाई चरम पर है। सरकार सो रही है। ईडी और सीबीआई के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। आज की राजनीति में झूठ का बोलबाला हो गया है।’
सोनिया गांधी ने भी दी बधाई
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खड़गे को बधाई देते हुए कहा, ”मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं। सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना है वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं। एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं।”
खड़गे को कई दिग्गजों ने दी बधाई
मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यभार संभालने पर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने बधाई देते हुए कहा, ”खड़गे जी की नीतियां पंडित जवाहर लाल नेहरू की नीतियां होगी। लोकतंत्र और समाजवाद को हमें मजबूत करना, जाति प्रथा को खत्म करना है..इसमें कुछ नई भी नीतियां शामिल हो सकती हैं।”
वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ”आज मल्लिकार्जुन खड़गे साहब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। सोनिया जी ने जो फैसला किया कि गैर-गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष बने और खड़गे जी बन भी गए हैं तो हम सब की जिम्मेदारी है कि इसे हम कामयाब करें और पार्टी को मजबूत करें।”

टी20 वर्ल्ड कप के बेताज बादशाह बनेंगे विराट कोहली? महेला जयवर्धने और क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका

अपने पहले ही मैच में विराट कोहली ने नॉटआउट 82 रन ठोक कर दिखा दिया है कि वह किस तरह की फॉर्म में हैं। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में वह टी20 वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में महज एक ही ऐसा बल्लेबाज है, जिसने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है और वह हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने। जयवर्धने ने 2007 से 2014 के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 31 पारियों में 1016 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ टी20 वर्ल्ड कप का बेताज बादशाह बनने का मौका होगा। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली फिलहाल महेला और क्रिस गेल के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 2007 से 2021 के बीच 31 पारियों में ही 965 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 2012 से 2022 के बीच 20 पारियों में 927 रन ठोक डाले हैं। विराट कोहली फिलहाल महेला जयवर्धने से 89 रन और क्रिस गेल से 38 रन पीछे हैं। इसके अलावा विराट अगर नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अगर 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।

विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। विराट ने 131.48 के स्ट्राइक रेट और 84.27 के औसत से ये रन बनाए हैं। विराट अगर अपनी फॉर्म में जारी रखते हैं, तो वह इस टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा रनों का अंबार खड़ा कर सकते हैं, जिससे पार पाना आने वाले समय में किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल होगा।

बारिश ने कर दिया इंग्लैंड का बेड़ा गर्क, आयरलैंड को मिली रोमांचक जीत

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बारिश ने इंग्लैंड की टीम का बेड़ा गर्क कर दिया। आयरलैंड को रोमांचक जीत 5 रन से मिली, क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ, जिसमें इंग्लैंड की टीम 5 रन से पीछे रह गई थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इंग्लिश टीम को बारिश के कारण बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में बारिश ने खलल डाला। इस मैच में आयरलैंड को रोमांचक जीत मिली, क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ, जिसमें इंग्लैंड की टीम 5 रन से पीछे रह गई थी।
इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत हासिल की थी और 10 ओवर में ही 100 रन के आसपास बना लिए थे। हालांकि, इंग्लैंड की तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुई और टीम 19.2 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। आयरलैंड के लिए 62 रन कप्तान एंडी बालबर्नी ने बनाए।
इंग्लैंड की तरफ से 3-3 विकेट मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन को मिले, जबकि 2 विकेट सैम कुर्रन को मिले। इंग्लैंड की टीम 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। यहां तक कि टीम 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बना चुकी थी और मुकाबला जीत सकती थी, लेकिन इसके बाद आई बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया और मैच शुरू नहीं हो सका।
जिस समय बारिश आई उस समय इंग्लैंड की टीम डकवर्थ लुईस के मेथड के हिसाब से 5 रन पीछे थी। यही कारण रहा कि आयरलैंड को जीत नसीब हुई। ग्रुप 1 की अंकतालिका में अब इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर है, जबकि आयरलैंड के लिए ये जीत सुकून देने वाली थी। इंग्लैंड की तरफ से डाविड मलान ने 35 रन बनाए थे, जबकि 24 रन नाबाद मोइन अली ने 12 गेंदों में बनाए।

3 महीने में 210% का रिटर्न, अब कंपनी ने किया 2 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान

Bonus share: सिक्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Sikko Industries Limited share) मंगलवार को 2.15 फीसदी की तेजी के साथ 133 रुपये के स्तर पर पिछले पांच दिनों में शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है।
Bonus share: सिक्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Sikko Industries Limited share) मंगलवार को 2.15 फीसदी की तेजी के साथ 133 रुपये के स्तर पर पिछले पांच दिनों में शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, स्टॉक की कीमत जुलाई में इसी समय के लगभग 43.30 रुपये से बढ़कर मौजूदा स्तर पर पहुंच गई है। यानी निवेशकों को केवल तीन महीनों में 210 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न (Stock return) मिला है। अब कंपनी बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।

एक साल में 228 फीसदी का रिटर्न
कंपनी के शेयर पिछले साल अक्टूबर में 40 रुपये से बढ़कर मौजूदा स्तर पर पहुंच गए हैं, यानी पिछले एक साल में 228 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। बोनस 1:2 के रेशियो में जारी किया जाएगा। इसका मतलब है कि शेयरधारक द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए दो नए शेयर जारी किए जाएंगे। इस उद्देश्य के लिए, रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर, 2022 तय की गई है।

बता दें कि सिक्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैविक कृषि कीटनाशकों, कवकनाशी, जैव कवकनाशी, पौधों के विकास उत्तेजक, एनपीके उर्वरक, खरपतवारनाशी, एचडीपीई बोतलों और लचीले पाउच का एक प्रमुख मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है।

मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगा आदिवासी संगठन, 80 सीटों से ‘किंगमेकर’ बनने का प्लान

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अभी एक साल दूर है, लेकिन सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच एक आदिवासी संगठन ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। किंगमेकर बनने का प्लान है।।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अभी एक साल दूर है, लेकिन सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच एक आदिवासी संगठन ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। संगठन ने राज्य की 230 में से 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है ताकि अगली सरकार के गठन में उसकी अहम भूमिका हो। जय आदिवासी युवा संगठन (JAYS) भाजपा शासित राज्य में 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने को भी तैयार है।
संगठन भले ही अभी मध्य प्रदेश में बड़ा राजनीतिक-सामाजिक ताकत ना हो, लेकिन इसने अनूसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सीटों पर वोटर्स को एकजुट करने की कोशिश में है। इसके अलावा उन सीटों पर भी फोकस किया जाएगा जहां आदिवासियों की संख्या ज्यादा है। जेएवाईएस के राष्ट्रीय संरक्षक और धार जिले में मानावर (एसटी) सीट से कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि उनका संगठन मध्य प्रदेश विधानसभा और लोकसभा में युवाओं को भेजना चाहता है।
अलावा कहते हैं कि राज्य में 47 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं तो 35 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए हैं। आदिवासी नेता ने कहा, ”युवा नेताओं को सदन में भेजने के लिए जेएवाईएस ने 2023 विधानसभा चुनाव में अपने बैनर तले प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है।” वह कहते हैं कि इन 35 सामान्य सीटें ऐसी हैं जहां आदिवासी वोटर्स की संख्या 50 हजार से एक लाख तक है और वह चुनावी नतीजे पर निर्णायक असर डालते हैं।
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं और अलावा कहते हैं कि उनका संगठन 80 सीटों पर फोकस कर रहा है। वह अगली सरकार में ‘किंगमेकर’ की भूमिका चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी यह नहीं कहा कि उनका संगठन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। आदिवासी नेता ने कहा कि उनके प्रत्याशी निर्दलीय के तौर पर उतरेंगे, लेकिन बैनर उनके संगठन का होगा।