ब्रिटेन में सोशल मीडिया पर महिलाओं के स्तन को प्रतिबंधित करने की नई नीति का काफी विरोध हो रहा है। इस सप्ताहांत ब्रिटेन के एक समुद्री बीच पर लगभग दो सौ से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों ने इस नीति के विरोध में ‘टापलेस’ होकर मार्च निकाला।
यह मार्च ब्रिटेन के ब्रिघटन इलाके से शुरू होकर सक्सेस शहर के पूर्वी ईलाके पर स्थित समुद्री बीच पर जा कर खत्म हुआ जहां सभी लोगों ने टापलेस होकर सनबॅाथ लिया।
मार्च में शामिल एक सदस्य ने बताया कि इसमें शामिल होकर मैं काफी रोमांचित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मार्च में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता या आक्रामकता नहीं थी। सभी लोगों ने मुस्कान के साथ हमारा स्वागत किया और अपना समर्थन भी दिया।
इस मार्च का नाम ‘फ्री द निप्पल’ था। इस मार्च के आयोजकों का कहना है कि यह नीति हटने तक हमारा विरोध जारी रहेगा। आगामी 28 अगस्त को हम दुनिया के 60 शहरों में इस टाॅपलेस मार्च को आयोजित करेंगे।
सोशल मीडिया पर ब्रेस्ट पर बैन, न्यूड होकर किया विरोध
Topless women flash boobs on British beach for ‘Free the Nipple
ब्रिटेन, सोशल मीडिया, महिला, समुद्र, स्तन, निप्पल, टाॅपलेस Britain, social media, girl, sea, breast, nipple,