नई दिल्ली। सुकमा में CRPF पर हमले के बाद मोदी सरकार अब नक्सलियों के खिलाफ खिलाफ बड़ा कदम उठाने के मूड में आ गई है। पीएम मोदी ने 2014 में लोकसभा चुनाव के वक्त कहा था कि वो नक्सलियों को मना लेंगे और उन्हें साथ लेकर चलेंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि नक्सली भटके हुए नागरिक हैं। लेकिन अब CRPF पर हमले के बाद पीएम मोदी ने अपना रुख बदल लिया है।
खबरों के मुताबिक पीएम मोदी ने गृह मंत्रालय को आदेश दिया है कि किसी भी सूरत में अब नक्सली बचने नहीं चाहिएं। उन्होंने कहा है कि सारी ताकत लगा दो। मोदी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि घर से ढूंढ कर लाओ जवानों के हत्यारों को।
मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नक्सलियों ने पहला हमला एक दिसंबर, 2014 को किया था, जिसमें सीआरपीएफ के तेरह जवान शहीद हुए थे। इसके बाद इसी साल 12 मार्च को माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया, उसमें भी हमारे 24 जवान शहीद हो गए थे और अब 24 अप्रैल को सीआरपीफ की पैट्रोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर 26 जवान मार दिए। ये तीनों हमले सुकमा में ही अंजाम दिए गए।