ब्रुनेई- क्रिसमस में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं, दुनिया के तमाम देशों में इसकी जश्न की तैयारियां जोरों पर चल रही है। वहीं ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया ने अपने देश में क्रिसमस मनाने पर सजा का ऐलान किया है।
सुल्तान ने घोषणा की है कि अगर कोई भी क्रिसमस मनाते पकड़ा गया तो उसे पांच साल की सजा होगी। ब्रुनेई एक मुस्लिम देश है, सुल्तान ने कहा, किसी को भी इस मौके पर बधाई देते हुए भी पाया गया या किसी ने सैंटा जैसी टोपी पहनी तो उसे जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी।
गैरमुस्लिम समुदाय को क्रिसमस मनाने की अनुमति है, लेकिन वे समुदाय से बाहर नहीं जाएंगे और पहले प्रशासन को सूचित करेंगे। यदि उन्होंने अपने जश्न में मुस्लिमों को शामिल किया तो उन्हें भी सजा होगी