गोरखपुर- रेल प्रशासन द्वारा लखनऊ-कानपुर खण्ड में कानपुर सेन्ट्रल-कानपुर ब्रिज के मध्य गंगा ब्रिज पर थ्रू प्लेटस के रिप्लेसमेन्ट कार्य हेतु निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण/आंशिक निरस्तीकरण/मार्ग परिवर्तन निम्नवत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
निरस्तीकरण-
लखनऊ से 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक छूटने वाली 12179 लखनऊ-आगरा कैंट जं. इन्टरसिटी एक्सप्रेस।
आगरा कैंट से 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक छूटने वाली 12180 आगरा कैंट जं.-लखनऊ इन्टरसिटी एक्सप्रेस।
गोरखपुर से 15, 22, 29 नवम्बर तथा 06 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 15023 गोरखपुर-यषवन्तपुर एक्सप्रेस।
यशवन्तपुर से 10, 17, 24 नवम्बर तथा 01 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 15024 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
गोरखपुर से 10, 17, 24 नवम्बर तथा 01 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस।
पुणे से 12, 19, 26 नवम्बर तथा 03 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस।
मुजफ्फरपुर से 10, 17, 24 नवम्बर तथा 01 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस।
अहमदाबाद से 13, 20, 27 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस।
चेन्नई से 12, 15, 19, 22, 26, 29 नवम्बर तथा 03 एवं 06 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस।
लखनऊ से 14, 17, 21, 24, 28 नवम्बर तथा 01, 05, 08 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 16094 लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस।
सूरत से 11, 18, 25 नवम्बर तथा 02 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फपुर एक्सप्रेस।
मुजफ्फपुर से 13, 20, 27 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 19054 मुजफ्फपुर- सूरत एक्सप्रेस।
अहमदाबाद से 10, 11, 17, 18, 24, 25 नवम्बर तथा 01 एवं 02 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 14909 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस।
गोरखपुर से 12, 13, 19, 20, 26, 27 नवम्बर तथा 03 एवं 04 दिसम्बर, 2016 को छूटने वाली 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस।
लखनऊ से 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक छूटने वाली 55325 लखनऊ-फर्रूखाबाद सवारी गाड़ी।
फर्रूखाबाद से 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक छूटने वाली 55326 फर्रूखाबाद-लखनऊ सवारी गाड़ी।
आंषिक निरस्तीकरण-
11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस 15, 22 एवं 29 नवम्बर को लखनऊ जं. के स्थान पर कानपुर सेन्ट्रल पर टर्मिनेट होगी तथा लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल के मध्य निरस्त रहेगी। पर कानपुर सेन्ट्रल से प्रस्थान करेगी एवं लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल के मध्य निरस्त रहेगी।
12209 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस 15, 22 एवं 29 नवम्बर एवं 06 दिसम्बर, 2016 को कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर लखनऊ जं. से प्रस्थान करेगी एवं लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल के मध्य निरस्त रहेगी।
12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ एक्सप्रेस 14, 21 एवं 28 नवम्बर एवं 05 दिसम्बर, 2016 को कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर लखनऊ जं. पर टर्मिनेट होगी एवं लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल के मध्य निरस्त रहेगी।
14221 फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज इंटर सिटी एक्सप्रेस 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक कानपुर अनवरगंज के स्थान पर लखनऊ जं. पर टर्मिनेट होगी एवं कानपुर अनवरगंज-लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
11422 कानपुर अनवरगंज-फैजाबाद इंटर सिटी एक्सप्रेस 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक कानपुर अनवरगंज के स्थान पर लखनऊ जं. से प्रारम्भ होगी एवं कानपुर अनवरगंज-लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
18191 छपरा-फर्रूखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस 10 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2016 तक फर्रूखाबाद के स्थान पर लखनऊ जं. पर टर्मिनेट होगी एवं लखनऊ जं.-फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
18192 फर्रूखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक फर्रूखाबाद के स्थान पर लखनऊ जं. से प्रस्थान करेगी एवं लखनऊ जं.-फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
19021 बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस 12, 19, 26 नवम्बर एवं 03 दिसम्बर, 2016 को लखनऊ के स्थान पर कानपुर अनवरगंज में टर्मिनेट होगी तथा कानपुर अनवरगंज-लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
19022 लखनऊ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 14, 21, 28 नवम्बर एवं 05 दिसम्बर, 2016 को लखनऊ के स्थान पर कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करेगी तथा लखनऊ-कानपुर अनवरगंज के मध्य निरस्त रहेगी।
निम्नलिखित मेमू गाड़ियां 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक
उन्नाव जं. से/पर ओरिजिनेट/टर्मिनेट होगी तथा उन्नाव-कानपुर अनवरगंज/कानपुर सेन्ट्रल के मध्य निरस्त रहेगी। 64235 बाराबंकी-कानपुर सेन्ट्रल, 64236 कानपुर सेन्ट्रल-बाराबंकी, 64251 लखनऊ- कानपुर सेन्ट्रल, 64252 कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ, 64253 लखनऊ- कानपुर सेन्ट्रल, 64254 कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ, 64255 लखनऊ-कानपुर अनवरगंज, 64257 लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल, 64214 कल्याण-लखनऊ,
मार्ग परिवर्तन-
11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुषीनगर एक्सप्रेस 09 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी होकर चलायी जायेगी।
11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुषीनगर एक्सप्रेस 10 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-कानपुर सेन्ट्रल होकर चलायी जायेगी।
11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 10 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी होकर चलायी जायेगी।
11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-कानपुर सेन्ट्रल होकर चलायी जायेगी। 12597 गोरखपुर-मुम्बई छत्रपति षिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस 15, 22, 29 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-कानपुर सेन्ट्रल होकर चलायी जायेगी।
12598 मुम्बई छत्रपति षिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 16, 23, 30 नवम्बर 2016 तक परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी होकर चलायी जायेगी।
15015 गोरखपुर-यषवन्तपुर एक्सप्रेस 14, 21 एवं 28 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या-फैजाबाद-प्रयाग-इलाहाबाद-कानपुर सेन्ट्रल होकर चलायी जायेगी।
15016 यषवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 10, 17, एवं 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इलाहाबाद सिटी-फैजाबाद-अयोध्या-मनकापुर होकर चलायी जायेगी।
15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 17, 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इलाहाबाद-प्रयाग-फैजाबाद-अयोध्या-मनकापुर होकर चलायी जायेगी।
15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 13, 20, 27 नवम्बर से 04 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या-फैजाबाद-प्रयाग-इलाहाबाद-कानपुर सेन्ट्रल होकर चलायी जायेगी।
12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस 10 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ-षाहजहाॅपुर-मुरादाबाद के होकर चलायी जायेगी।
12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस 10 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-शाहजहाॅपुर-लखनऊ होकर चलायी जायेगी।
12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ-षाहजहाॅपुर-मुरादाबाद के होकर चलायी जायेगी।
12556 हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 10 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-शाहजहाॅपुर-लखनऊ होकर चलायी जायेगी।
12565 दरभंगा-नई दिल्ली सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ-षाहजहाॅपुर-मुरादाबाद के होकर चलायी जायेगी।
12566 नई दिल्ली-दरभंगा सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-शाहजहाॅपुर-लखनऊ होकर चलायी जायेगी।
15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 10 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग लखनऊ-षाहजहाॅपुर-मुरादाबाद के होकर चलायी जायेगी।
15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 11 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2016 तक परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-शाहजहाॅपुर-लखनऊ होकर चलायी जायेगी।
19709 जयपुर-कामख्या कविगुरू एक्सप्रेस 14, 21, 28 नवम्बर एवं 05 दिसम्बर, 2016 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बरेली-कासगंज होकर चलायी जायेगी।
19709 कामख्या-जयपुर कविगुरू एक्सप्रेस 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2016 को परिवर्तित मार्ग कासगंज-बरेली-लखनऊ होकर चलायी जायेगी।
व़हीं उपरोक्त अवधि में कानपुर सेन्ट्रल से होकर जाने वाली सभी विशेष गाड़ियां निरस्त रहेगी। उक्त जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने दी है।
रिपोर्ट- @चाणक्य त्रिपाठी