रायपुर :मध्यप्रदेश के राजनीतिक हालात पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है की कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना कोई यूं ही बेवफा थोड़ी होता है। कांग्रेस से जाने वाले लोग हमेशा हमने देखा है कि वो गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबाकर आते हैं और ऐसे अनेक उदाहरण हैं।
मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्हें भाजपा में जॉइन कराने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह मौजूद रहेंगे। सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। अब सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी है इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे में सेंध लगना शुरू हो गई है निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा कमल के घर पहुंचे ।
मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने कहा है इस प्रकार से उनका (ज्योतिरादित्य सिंधिया) पार्टी को छोड़ना मैं मानता हूं सही बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने उनको बहुत कुछ दिया था। अफसोस की बात है कि वो पार्टी छोड़ चुके हैं। जो उन्होंने किया वो सही नहीं किया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा है कुल 4 निर्दलीय विधायक हैं, चारों हमारे साथ हैं। विधायक सभी हमारे साथ हैं जो सिंधिया जी के साथ गए हैं वो भी हमारे साथ हैं क्योंकि वो समझ रहे हैं कि एक व्यक्ति की महत्वकांक्षा के चलते उन सबके भविष्य दांव पर हैं।
Chhattisgarh Chief Minister & Congress leader Bhupesh Baghel in Raipur: We need to decide candidates for the two Rajya Sabha seats from the state. I am going to Delhi to discuss it with the high command of the party. pic.twitter.com/bAAB6mZSkc
— ANI (@ANI) March 11, 2020