छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आने वाले मरीजों को कथित तौर पर उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में असफल रहने पर राज्य के 13 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा निदेशक आर प्रसन्ना ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक में बुधवार को इन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
दुर्ग जिले के तीन अस्पतालों-सूरज नर्सिंग होम, सहयोग अस्पताल, प्रज्ञा अस्पताल के पंजीकरण को इन योजनाओं के लिए रद्द कर दिया गया है।
वहीं रायपुर जिले के आरोग्य अस्पताल और राजनंदगांव जिले के पारख नर्सिंग होम और राजनंदगांव मेडिसिटी अस्पताल के पंजीकरण को इस योजना के लिए तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि सात अन्य अस्पतालों के नोटिस जारी किया गया है। एजेंसी