भोपाल : चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बाद परिणाम आ चुके हैं। कांग्रेस के निलांशु चतुर्वेदी ने 14333 वोटों के साथ बड़ी जीत हासिल की है। कांग्रेस को कुल 66810 वोट प्राप्त हुए वहीं भाजपा के उम्मीदवार शंकरदयाल त्रिपाठी को 52477 वोट मिले। वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे के आसपास से सतना के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में की गई।
पहले चरण के मतगणना प्रारंभ हुई जिसमे भाजपा 527 वोटों के साथ आगे रही थी और बीजेपी को 3801 वोट और कांग्रेस को 3254 वोट प्राप्त हुए हैं। लेकिन इसके बाद से कांग्रेस के आगे बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ और दूसरे राउंड की वोटिंग पूरी होने पर कांग्रेस को 5255 और बीजेपी को को 1727 मत मिले। इसके बाद से ही कांग्रेस के प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने अपनी बढ़त जारी रखी और तीसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 1855 और कांग्रेस को 4438 वोट मिले।
चौथे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 1919 और कांग्रेस को 4350 वोट मिले। पांचवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 2228 और कांग्रेस को 4270 वोट मिले। छठे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 2526 और कांग्रेस को 4515 वोट मिले। सातवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 2344 और कांग्रेस को 5076 वोट मिले। 13वें राउंड में बीजेपी 2793, कांग्रेस 2679, नोटा को 106 वोट मिले। 15वें राउंड में बीजेपी 3855, कांग्रेस 3833 को वोट मिले।
11वें और 12वें राउंड के बाद से ही माना जाने लगा था कि कांग्रेस की जीत लगभग पक्की है। 9 नवंबर को हुए मतदान में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा था। चित्रकूट विधानसभा सीट विधायक प्रेम सिंह के निधन से खाली हुई थी। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी थी। चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार थे।
चित्रकूट में मिली भाजपा की हार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्विट कर कहा कि ‘चित्रकूट उपचुनाव में जनता के निर्णय को शिरोधार्य करता हूं। जनमत ही लोकतंत्र का असली आधार है। जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। चित्रकूट के विकास में किसी तरह की कमी नहीं होगी। प्रदेश के कोने-कोने का विकास ही मेरा परम ध्येय है’।