केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत को दुनिया की फार्मेसी के रूप में मान्यता मिली हुई है, क्योंकि देश सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवा का उत्पादन करता है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत को दुनिया की फार्मेसी के रूप में मान्यता मिली हुई है.
Image Credit Source: File Photo
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत को दुनिया की फार्मेसी के रूप में मान्यता मिली हुई है, क्योंकि देश सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवा का उत्पादन करता है. सीतारमण ने तमिलनाडु डॉ. एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय के 35वें सालाना दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अफ्रीका में जेनेरिक दवाओं की कुल मांग का लगभग 50 फीसदी, अमेरिका की जेनेरिक दवाओं का 40 फीसदी और ब्रिटेन की सभी दवाओं में से 25 फीसदी की आपूर्ति करता है.
भारत में बड़े स्तर पर वैक्सीन का भी उत्पादन
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत जरूरी टीकाकरण योजनाओं के लिए लगभग 60 फीसदी वैश्विक टीकों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के जरूरी टीकाकरण योजनाओं के लिए 70 फीसदी टीकों का उत्पादन करता है.
आपको बता दें कि चीन में विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाला समय काफी कठिन होने जा रहा है और अगले साल तक वायरस के कारण करीब 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि कई कारणों से बीजिंग में गंभीर कोविड मामलों में वृद्धि हुई है, क्योंकि उत्तर चीन में आमतौर पर सर्दियों के समय में श्वसन संबंधी संक्रामक रोगों की घटना ज्यादा देखी जाती है. चीन के अस्पतालों में हाल के दिनों में रोजाना औसतन 350 से 400 बुखार के मरीज और लगभग 500 आपात स्थिति वाले मरीज आ रहे हैं.
चीन में कोरोना का कोहराम
आपको बता दें कि चीन में कोरोना का भयंकर विस्फोट हुआ है. दिसंबर के शुरुआती 20 दिनों में ही 25 करोड़ लोग इसकी चपेट में आए हैं. महामारी की शुरुआत से ही कोरोना का डाटा छिपाने वाले चीन की इस बार सीक्रेट रिपोर्ट लीक हो गई है. अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने दावा किया है कि उसने चीन की स्वास्थ्य एजेंसी एनएचसी की मीटिंग से लीक हुए दस्तावेज देखे हैं. जिनपिंग सरकार का सीक्रेट डेटा लीक होने के बाद चीन में खलबली मची हुई है.
वहीं, भारत में भी केंद्र सरकार सतर्क हो गई है और पूरी सावधानी बरत रही है. इसके मद्देनज़र अब चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा है कि अगर इन देशों के किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें तुरंत क्वारंटीन कर दिया जाएगा.