प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर इस वीडियो में पूजा करती हुई नजर आ रही है। स्थान है, इंदौर का देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट और सामने मूर्ति है देवी अहिल्याबाई की। तालियों की गूंज करती मंत्री जी कोरोना को भगाने का आह्वान कर रही है। यह वही मंत्री जी हैं जो विधानसभा के सत्र में बिना मास्क के पाई गई थी और पत्रकारों की पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि वे रोज योगा करती हैं और सप्तशती का पाठ भी करती हैं।
देश में कोरोना की दूसरी लहर अब डराने लगी है, दैनिक मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
शनिवार को देश में पिछले 24 घंटे में 1.45 लाख से भी ज्यादा दैनिक मामले सामने आए हैं, जो कि अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं देश के कई राज्यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
मध्यप्रदेश इस समय कोरोना की चपेट में है और कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती की हुई है।
हालांकि सिर्फ सख्ती से कोरोना को नहीं रोका जा सकता, इसके लिए कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की दुरुस्त करना होगा।
ऐसी खबरें सामने आई हैं कि इंदौर में कोरोना से जंग के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन से लेकर अस्पताल में बिस्तरों तक की किल्लत है।
यही नहीं अस्पताल में इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है बल्कि इलाके के जनप्रतिनिधि अलग ही राम अलाप रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना को भगाने के लिए एयरपोर्ट पर देवी अहिल्या की पूजा की। प्रदेश सरकार की मंत्री ने कोरोना को भगाने के लिए इंदौर एयरपोर्ट को ही पूजा स्थल बना डाला।
प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर इस वीडियो में पूजा करती हुई नजर आ रही है। स्थान है, इंदौर का देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट और सामने मूर्ति है देवी अहिल्याबाई की। तालियों की गूंज करती मंत्री जी कोरोना को भगाने का आह्वान कर रही है। यह वही मंत्री जी हैं जो विधानसभा के सत्र में बिना मास्क के पाई गई थी और पत्रकारों की पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि वे रोज योगा करती हैं और सप्तशती का पाठ भी करती हैं। इसीलिए उन्हें कोरोना नही होगा। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘मास्क नहीं तो बात नहीं’ का अभियान चला रहे हैं और अपने मंत्रियों से भी ट्विटर के माध्यम से निवेदन कर रहे हैं कि वह कोरोना से बचने के लिए न केवल खुदबल्कि परिजनों के साथ सभी को मास्क पहनाए बल्कि लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। ऐसे में मंत्री जी हैं कि बिना मास्क के एयरपोर्ट पर पूजा पाठ के माध्यम से कोरोना के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं। हालांकि इंदौर के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट बरकरार है।
शुक्रवार को भी ऑक्सीजन संकट को लेकर संकट बना रहा। वर्मा अस्पताल में आईसीयू में 56 मरीज थे और मात्र पांच ऑक्सीजन सिलिंडर ही बचे थे। वहीं खजराना के पटेल अस्पताल में बिस्तरों की कमी की वजह से मरीजों को शिफ्ट करने के लिए बोल दिया गया।
मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को नौ सौ से ज्यादा मामले सामने आए। इंदौर में ये अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इस दिन छह हजार से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हुई थी, जिसमें से 912 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया।
वहीं कोरोना वायरस की वजह से इंदौर में पांच लोगों की मौत भी हो गई। इंदौर में अब तक 994 मरीज कोरोना वायरस के आगे हार मान चुके हैं।