नई दिल्ली- देश में ‘बढ़ती असहिष्णुता’ पर लोकसभा में चर्चा में हिस्सा लेते कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने बांग्लादेशी मित्रों का हवाला दिया जिनका तर्क था कि ‘भारत में मुसलमान से अधिक गाय सुरक्षित’ है।
थरूर ने कहा कि मोदी सरकार ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा नहीं दे सकती है जब तक यहां ‘हेट इन इंडिया’ हो। थरूर ने कहा कि भारत दुनिया के सामने खुद को बहुलवाद, सहिष्णुता और गांधीवाद के रूप में नहीं पेश कर सकता है जब तक देश में असहिष्णुता, सांप्रदायिक घृणा और अल्पसंख्यकों की असुरक्षा बढ़ती रहेगी।
अखलाख की मौत की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा कि उस मुद्दे पर एक ओर पीएम ने चुप्पी साध रखी थी और दूसरी ओर उनके साथी राजनीतिक ध्रुवीकरण में लगे हुए थे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह बोले, “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना”। अपनी पूरी बात के दौरान बार-बार शशि थरूर किसी न किसी मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते नजर आए।