एग्जिट पोल पर कांग्रेस के दिल्ली चुनाव प्रभारी पीसी चाको ने कहा है कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने वाली है और चुनावी नतीज एग्जिट पोल से अगल आने वाले हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आए तकरीबन सभी चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।नई दिल्ली: दिल्ली में मतदान समाप्त होने के बाद शनिवार शाम के ही एग्जिट पोल्स के नतीजों का ऐलान कर दिया गया, लगभग हर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के ही सिर पर दिल्ली का ताज सजने की बात कही गई है तो वहीं कांग्रेस की हालत हर जगह खराब ही बताई गई है, फिलहाल चुनावी रिजल्ट तो 11 फरवरी को आ रहा है लेकिन एग्जिट पोल के बाद और चुनावी नतीजों से पहल कांग्रेस के सुर बदलते नजर आ रहे हैं।
AR Chowdhury, Congress on #DelhiElections2020: We
fought this election with all our strength. In this election, BJP put forth all the communal agendas,& Arvind Kejriwal Ji put forth developmental agendas. If Kejriwal wins, then it will be a victory of the developmental agendas. pic.twitter.com/DbwuodH9uf— ANI (@ANI) February 9, 2020
हालांकि एग्जिट पोल पर कांग्रेस के दिल्ली चुनाव प्रभारी पीसी चाको ने कहा है कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने वाली है और चुनावी नतीज एग्जिट पोल से अगल आने वाले हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आए तकरीबन सभी चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। कुछ सर्वेक्षणों में संकेत दिया गया है कि पार्टी 2015 का रिकॉर्ड दोहरा सकती है जब इसने 70 विधानसभा सीटों में से 67 पर जीत का परचम फहराया था।
वैस एक तरफ तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा के मुखिया मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने दावा किया है कि तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होंगे। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, मनोज तिवारी ने ट्वीट करके लिखा कि ये सभी एग्जिट पोल होंगे फेल, मेरी ये ट्वीट संभाल के रखिएगा। भाजपा दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनाएगी।