नई दिल्ली: दिल्ली में एक मौलाना को जय श्रीराम नहीं बोलने पर कार से टक्कर मार देने की घटना सामने आई है। यहां के रोहिणी के सेक्टर-20 में एक मौलाना ने आरोप लगाया है कि ‘जय श्रीराम’ का नारा नहीं लगाने पर कुछ लोगों ने उन्हें गालियां दी, कार से टक्कर मारी और धमकी भी दी।
Delhi: Mohammad Momin who was injured after he was allegedly hit by a car in Rohini Sector 20 yesterday, says,”some people sitting inside the car asked me to say ‘Jai shree ram’ but I avoided them. They then verbally abused me&hit me with the car which has caused these injuries.” pic.twitter.com/BN7zlzimJp
— ANI (@ANI) June 21, 2019
मौलाना का नाम मोहम्मद मोमिन है, जिनका कहना है कि कार में बैठे बैठे कुछ लोगों ने उन्हें जय श्रीराम का नारा लगाने को कहा और जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें कार से टक्कर मारी गई। मामला दिल्ली के अमन विहार इलाके का है। पीड़ित गुरुवार की शाम को टहलने के लिए घर से निकले थे तभी आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
मौलाना मोमिन ने कहा कि कुछ लोग कार के अंदर बैठे थे। उन्होंने मुझसे जय श्रीराम बोलने को कहा। लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे अपशब्द कहे और कार से टक्कर मार दी।
SD Mishra, DCP Rohini: We have registered an FIR of accident. However, Mohammad Momin has claimed that three boys who were in a white car had asked him to say some religious word, when he refused, they hit him. Now we are verifying this allegation. CCTV footage will be examined. pic.twitter.com/adsPXduoFP
— ANI (@ANI) June 21, 2019
जिससे वे घायल हो गए। इस वारदात के बाद इलाके के अल्पसंख्यकों में रोष है। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले में एक्सिडेंट का मामला दर्ज कर लिया है। अब दिल्ली पुलिस मौलाना मोमिन के आरोपों की जांच में जुट गई है। पुलिस इस मामले में घटना की जगह की सीसीटीवी फ़ुटेज खंगालने में लगी है।