दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में भीषण बवाल, पुलिस फायरिंग से भड़के वकीलों ने की आगजनी, मीडियाकर्मियों से भी मारपीट की खबर आ रही है तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प की खबर है। बताया जा रहा है पार्किंग विवाद को लेकर हंगामा हुआ है। पुलिस की जिप्सी फूंक दी गई है तो फायरिंग भी हुई है।
तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प की खबर है। बताया जा रहा है पार्किंग विवाद को लेकर हंगामा हुआ है। पुलिस की कुछ गाड़ियों को फूंक दिया गया है। इस दौरान फायरिंग की भी खबर है। इस दौरान कवरेज के लिए पहुंचे कुछ पत्रकारों की भी पीट दिया गया। झड़प में एक वकील घायल हुआ है जिसे सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
#UPDATE: An incident of firing has also taken place during the scuffle between Delhi Police and lawyers at Tis Hazari Court. More details awaited. https://t.co/oAvvLU0iVK
— ANI (@ANI) November 2, 2019
वकीलों ने इस घटना के विरोध में चार नवंबर को दिल्ली की तमाम अदालतों में कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक, तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप के बाहर वकीलों और पुलिसवालों के बीच हाथापाई हुई।
आरोप है कि थर्ड बटालियन के पुलिसवालों ने वकीलों पर हमले किए। इसी के चलते कोर्ट में भारी हंगामा हुआ। इस दौरान पुलिस की पीसीआर की गाड़ी जला दी गई। वहीं, कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं। इस बीच दिल्ली पुलिस के साथ हाथापाई में घायल हुए वकीलों को सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिवक्ता समन्वय समिति के अध्यक्ष महावीर शर्मा और महासचिव धीर सिंह कसाना ने 4 नवंबर को 30 हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस पर गोली चलाने के खिलाफ दिल्ली के सभी जिला न्यायालयों में काम से पूरी तरह से विरत रहने के निर्णय की पुष्टि की है।
बार एसोसिएशन के सदस्य जय बिस्वाल ने बताया कि एक पुलिस की गाड़ी ने कोर्ट आते वक्त वकील की गाड़ी में टक्कर मार दी। जब उसने पुलिस का विरोध किया तो 6 पुलिसकर्मियों ने उसे अंदर ले जाकर मारपीट की।
इसके बाद एसएचओ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। पुलिस ने इस बारे में हाईकोर्ट को बताया है। 6 जजों की टीम इस बात की जांच करने पहुंची, लेकिन उन्हें ही अंदर नहीं जाने दिया गया। जब जज लौटने लगे तो पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की।