मुंबई- महाराष्ट्र मुंबई के जावेरी बाजार में बुलियन ट्रेडर्स पर ईडी ने छापा मारा है। ईडी ने चार कंपनियो पर छापे मारे हैं। इन कंपनियो में नोटबंदी के बाद 69 करोड रुपये आए थे। इनके पास बोगस कंपनियो के जरिए पैसे आए थे। ये पैसा सोना खरीदने के लिए दिया गया था।
पुलिस ने 3 कारों से 41 लाख रुपए बरामद किये, 11 अरेस्ट
70 करोड़ रुपये कैश मिलने का दावा किया गया है। हालांकि ये अभी पता नहीं चल पाया है कि ये नोट नए हैं या पुराने वाले। अभी तक इस ट्रेडर के चार दफ्तरों पर छापेमारी की गई है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। ईडी को शक कि काले को सफेद बनाने का हुआ काम, एक खाते में जमा एक करोड से ज्यादा की रकम फ्रीज कराई गई। पैसे किन लोगों के जरिए कहां जमा कराए गए जांच जारी है।
500 बैंकों का स्टिंग, वित्त मंत्रालय 400 सीडी पहुंचीं
उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से देश के विभिन्न इलाकों में आयकर और प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में हुई करोड़ों रुपये के नए और पुराने नोट पकड़े गए हैं। मुंबई में हाल ही में इस तरह की अन्य छापेमारी में कैश बरामद किया गया है।