खंडवा । खंडवा जिले के धनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इंदिरा सागर बांध परियोजना से निकली नहर(कैनाल) में डायल 100 में सवार एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगो के जिलवानिया गांव के समीप गिरने की घटना सामने आई है। पुलिसकर्मी निहाल सिंह पिता दशरथ चौहान और ड्रायवर विशाल उर्फ सोनू पिता परसराम नूरिया बताए जा रहे है।
निहाल सिंह धनगांव थाने में आरक्षक के तौर पर पदस्थ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल-100 की टीम किसी सूचना पर घटना स्थल के नजदीक गांव फिफराड ग़ई थी। जिसके बाद डायल-100 से कैनाल पास के रोड से धनगांव थाने की ओर लौट रहे थे, लौटते समय गाड़ी का बैलेंस बिगडऩे से पानी से भरी नहर में जा गिरी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक डा. शिवदयाल सिंह एवं आसपास के क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस टीम की मदद के लिए सैकड़ों की संख्या ग्रामीण की दौड़ पड़े। जिसके बाद क्षेत्र में नहर के दोनों ओर भारी भीड़ लग गई थी। मिली जानकारी के अनुसार 3 घंटे से सर्चिंग करने के बाद व नहर का पानी कम होने के पश्चात डायल-100 दिखाई दी। घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान दोनों के शव नहर से निकाले गए।