कर्नाटक पुलिस ने मंगलुरु के एक मकान में दो साल से बंद एक युवती को छुड़ाया है। केरल की रहने वाली हिंदू युवती का ‘अपराध’ यह है कि वह मुस्लिम युवक से प्रेम करती है।
लड़की का आरोप है कि उसे उसकी मां ने बीजेपी नेताओं की मदद से कर्नाटक के शहर मंगलुरु के एक मकान में कैद कर रखा था।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अंजलि नामक इस युवती को गत 1 मई को पुलिस ने छुड़ाया। कर्नाटक पुलिस को केरल पुलिस से यह जानकारी मिली थी कि एक युवती को उसकी मां ने मंगलुरु में कैद कर रखा है। यह युवती केरल के त्रिशूर जिले में स्थित गुरुवयूर की रहने वाली है।
मंगलुरु की डीसीपी उमा प्रशांत के अनुसार, ‘युवती को उसकी मां की कैद से बचाया गया। उसे अदालत के सामने पेश किया गया। युवती ने अपनी मां के साथ जाने से इनकार किया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे एक रेस्क्यू होम भेजने का आदेश दिया। हमने उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है और इसमें अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।’
कुछ दिनों पहले एक वीडियो भी जारी हुआ था, जिसमें अंजलि यह दावा कर रही है कि उसे बीजेपी नेताओं के सहयोग से मंगलुरु में कैद रखा गया है। हालांकि डीसीपी ने कहा, ‘इन चीजों की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती। हम उसके आरोपों की जांच कर रहे हैं।’
इस वीडियो क्लिप में अंजलि कह रही है, ‘मेरे पास भागने का कोई रास्ता नहीं है। कल को मुझे कुछ होता है तो इसके लिए मेरी मां जिम्मेदार होगी। एक मुस्लिम से प्यार करने की वजह से पिछले दो साल में मुझे काफी कुछ झेलना पड़ा है। मुझे दो महीने तक मानसिक उपचार के लिए अमृता अस्पताल में भी भर्ती किया गया था।
इसके बाद दो महीने तक मुझे आरएसएस के एक अनाथालय में भी दो महीने तक रखा गया। मुझे पिछले कई महीनों से मंगलुरू में रखा गया है। इन लोगों को बीजेपी का पूरा समर्थन हासिल है, मुझे काफी कुछ झेलना पड़ रहा है। मुझे बचाने वाला कोई नहीं है।’
अंजलि ने बताया कि वह अपने बचपन के दोस्त 28 वर्षीय नलाकथ मनास से प्रेम करती हैं, जो कि एक पॉल्ट्री फार्म चलाता है।