सोने-चांदी की कीमत में गिरावट का दौर बना हुआ है। सोना एक बार फिर से गिर गया है। लगातार चौथे दिन सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। शादियों के सीजन की शुरुआत से पहले सोने की कीमत में आई इस गिरावट से खरीदार आकर्षित हो रहे हैं, हालांकि खरीदारी में उस तरह का उछाल देखने को नहीं मिल रहा, जिसकी उम्मीद की जा रही है। आपको बता दें कि साल 2021 में सोने की कीमत में 5600 से अधिक की गिरावट आ चुकी है। वहीं सिर्फ मार्च महीने में सोना 1321 रुपए के करीब गिर चुका है।
वेडिंग सीजन के बावजूद सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रहा है। मंगलवार को एक बार फिर से सोना सस्ता हो गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर प्रकाशित सोने-चांदी की कीमत पर नजर डाले तो सोना 30 मार्च को 187 रुपर गिर गया। जहां 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 44468 रुपए प्रति 10 ग्राम पर लुढ़क गया तो वहीं चांदी की कीमत में 975 रुपए की गिरावट आई और चांदी 63683 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी किए गए 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का हाजिर भाव 44468 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 44290 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 40733 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट वाले सोने से बनाए जाते हैं। वहीं 18 कैरेट वाले सोने की कीमत मंगलवार को 33351 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली। चांदी का दाम मंगलवार को 975 रुपए तक गिर गया। 30 मार्च 2021 को चांदी 64658 रुपए प्रति किलोग्राम से लुढ़ककर 63683 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आपको बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर देशभर के 14 सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव का औसत मूल्य प्रकाशित किया जाता है।
हाजिर भाव के अलावा अगर सोने के वायदा कीमत की बात करें तो एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में जहां भी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत 44050 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा तो वहीं जून डिलीवरी वाले सोने की कीमत 0.25 फीसदी गिरकर 44585 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं अगस्त डिलीवरी वाले सोने की कीमत 0.17 फीसदी गिरकर 44877 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अगर चांदी की बात करें तो सिल्वर के भाव में 0.3% की गिरावट आई और चांदी 63985 प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।
सोने की कीमत की तुलना अगर उसके ऑल टाइम हाई रेट के करें तो सोना अब तक 12000 रुपए तक गिर चुका है। 7 अगस्त 2020 को सोना 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की कीमत 75013 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था। अगर इस कीमत से आज के गोल्ड की तुलना करें तो सोना 12000 रुपए तक सस्ता हो चुका है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत की तुलना करें तो शुक्रवार को यहां सोना 0.4% तक गिर चुका था। दिल्ली में सोना 44538 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। अगर वैश्विक बाजार की बात करें तो वहां सोना 0.4% गिरकर 1,704.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
बाजार जानकारों की माने तो सोने की कीमत में आ रही ये गिरावट अस्थाई है। अगले दो महीनों में सोने के दाम में तेजी आ सकती है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक सोने में जल्द ही तेजी देखने को मिलेगी। 24 कैरेट वाले सोने का भाव तेजी के साथ 48000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं चांदी की कीमत एक बार फिर से 70 हजार के पार होगी। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से निवेशक एक बार फिर से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ओर आकर्षित होंगे। सोने में निवेश बढ़ने से कीमत में तेजी आएगी।